ETV Bharat / state

सिपाही भर्ती परीक्षा : मोतिहारी में पकड़ा गया 'मुन्ना भाई', दूसरे के बदले दे रहा था परीक्षा - constable recruitment exam - CONSTABLE RECRUITMENT EXAM

सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही है. रविवार 18 अगस्त को तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गयी. मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान मोतिहारी स्थित गोपाल साह परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

गोपाल साह स्कूल
गोपाल साह स्कूल. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 7:28 PM IST

मोतिहार में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. (ETV Bharat)

मोतिहारी: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार,पटना द्वारा रविवार 18 अगस्त को तीसरे चरण में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय के मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दौरान मोतिहारी स्थित गोपाल साह परीक्षा केंद्र पर कथित रूप से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक युवक को पकड़ा गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

कैसे पकड़ा गयाः मोतिहारी के गोपाल साह स्कूल में परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा गोपाल साह विद्यालय में बने केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. परीक्षा केंद्र पर दूसरे परीक्षार्थी की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहे एक युवक को पकड़ा गया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम राकेश कुमार बताया. वह पटना का रहने वाला है. वह बमबम झा नामक परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा था.

"गोपाल साह हाईस्कूल केंद्र पर एक संदिग्ध परीक्षार्थी को दूसरे की जगह पर परीक्षा देने की सूचना मिली थी. सूचना का सत्यापन किया गया. सत्यापन के बाद उस युवक की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवक पटना के मसौढ़ी का रहने वाला राकेश कुमार है."- अभिषेक कुमार, डीएसपी, मोतिहारी

क्यों हो रही है पुनर्परीक्षा: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. कई सॉल्वर गैंग और मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे. इसके बाद सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे. अब यह परीक्षा फिर से ली जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः

मोतिहार में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. (ETV Bharat)

मोतिहारी: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार,पटना द्वारा रविवार 18 अगस्त को तीसरे चरण में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय के मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दौरान मोतिहारी स्थित गोपाल साह परीक्षा केंद्र पर कथित रूप से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक युवक को पकड़ा गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

कैसे पकड़ा गयाः मोतिहारी के गोपाल साह स्कूल में परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा गोपाल साह विद्यालय में बने केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. परीक्षा केंद्र पर दूसरे परीक्षार्थी की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहे एक युवक को पकड़ा गया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम राकेश कुमार बताया. वह पटना का रहने वाला है. वह बमबम झा नामक परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा था.

"गोपाल साह हाईस्कूल केंद्र पर एक संदिग्ध परीक्षार्थी को दूसरे की जगह पर परीक्षा देने की सूचना मिली थी. सूचना का सत्यापन किया गया. सत्यापन के बाद उस युवक की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवक पटना के मसौढ़ी का रहने वाला राकेश कुमार है."- अभिषेक कुमार, डीएसपी, मोतिहारी

क्यों हो रही है पुनर्परीक्षा: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. कई सॉल्वर गैंग और मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे. इसके बाद सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे. अब यह परीक्षा फिर से ली जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.