मोतिहारी: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार,पटना द्वारा रविवार 18 अगस्त को तीसरे चरण में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय के मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दौरान मोतिहारी स्थित गोपाल साह परीक्षा केंद्र पर कथित रूप से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक युवक को पकड़ा गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
कैसे पकड़ा गयाः मोतिहारी के गोपाल साह स्कूल में परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा गोपाल साह विद्यालय में बने केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. परीक्षा केंद्र पर दूसरे परीक्षार्थी की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहे एक युवक को पकड़ा गया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम राकेश कुमार बताया. वह पटना का रहने वाला है. वह बमबम झा नामक परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा था.
"गोपाल साह हाईस्कूल केंद्र पर एक संदिग्ध परीक्षार्थी को दूसरे की जगह पर परीक्षा देने की सूचना मिली थी. सूचना का सत्यापन किया गया. सत्यापन के बाद उस युवक की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवक पटना के मसौढ़ी का रहने वाला राकेश कुमार है."- अभिषेक कुमार, डीएसपी, मोतिहारी
क्यों हो रही है पुनर्परीक्षा: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. कई सॉल्वर गैंग और मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे. इसके बाद सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे. अब यह परीक्षा फिर से ली जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
- नवादा से जुड़े सिपाही भर्ती परीक्षा के फर्जीवाड़े के तार, खगड़िया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - CONSTABLE RECRUITMENT EXAM
- सिपाही भर्ती परीक्षा में फिर गड़बड़ी का प्रयास, बक्सर में 146 फर्जी एडमिट कार्ड के साथ दो गिरफ्तार - constable recruitment exam
- 'आंसर शीट के लिए 70000 में हुई थी बात', सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले खगड़िया में पुलिस की दबिश, 7 गिरफ्तार - BIHAR SIPAHI BHARTI EXAM