हापुड़ : हाफिजपुर इलाके में पुलिसकर्मी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. सिपाही की तैनाती इन दिनों मुजफ्फरनगर में पुलिस लाइन में थी और वह घर आया हुआ था. सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव के पास से तमंचा भी बरामद किया है.
हाफिजपुर के गांव चितौली निवासी 28 वर्षीय जॉनी बाना यूपी पुलिस में सिपाही था. उसकी तैनाती मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में थी. सोमवार रात वह अपने घर पर आया हुआ था. देर रात करीब 1.00 बजे उसकी पत्नी के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो जॉनी खून से लथपथ पड़ा था. पास ही तमंचा भी मिला. परिजनों ने सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिपाही की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले में सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना हाफिजपुर में एक सूचना मिली कि ग्राम चितौली में रहने वाले एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर गई तो जानकारी हुई कि युवक जिसका नाम जॉनी बाना है, मुजफ्फरनगर में पुलिस में तैनात है. तीन दिन की छुट्टी पर अपने गृह जनपद ग्राम चितौली आया हुआ था. रात को उसने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली है. खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है.