ETV Bharat / state

OMG! बिहार में कैसे चलेगी बुलेट ट्रेन? सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों की आयी 'सुनामी' - constable recruitment exam - CONSTABLE RECRUITMENT EXAM

बिहार के नालंदा में सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद का दृश्य भारत की रेलवे व्यवस्था की हकीकत बयां करता है, जहां हजारों परीक्षार्थी ट्रेन पकड़ने के लिए पटरी पर दौड़ते और ट्रेन के दरवाजों पर लटकते नजर आए. देश में बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियों के बीच, यह दृश्य उन समस्याओं की ओर इशारा करता है जिनका सामना आम लोग अभी भी कर रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

बिहारशरीफ स्टेशन पर छात्रों की भीड़.
बिहारशरीफ स्टेशन पर छात्रों की भीड़. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 10:54 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 11:01 PM IST

बिहारशरीफ स्टेशन पर छात्रों की भीड़. (ETV Bharat)

नालंदा: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पुनर्परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हुई. छह चरणों में यह परीक्षा हुई. 28 अगस्त को आखिरी चरण की परीक्षा ली गयी. परीक्षा 38 जिला मुख्यालय में 545 केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा में कुल 17, 87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नालंदा में भी आखिरी चरण में परीक्षा हुई. सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों की लापरवाही की एक भयानक तस्वीर सामने आयी. हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पटरी पर दौड़ते हुए ट्रेन में सवार हो रहे थे. बस स्टैंड पर भी ऐसी ही भीड़ उमड़ी.

भेड़-बकरियों की तरह यात्रा: नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ में बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण की परीक्षा समाप्त होने के बाद हजारों की संख्या छात्रों की भीड़ रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर उमड़ पड़ी. परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों में घर जाने की होड़ मच गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्टेशन छोटा पड़ गया. परीक्षार्थी अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन में सफर करते हुए नजर आए. वे भेड़-बकरियों की तरह ट्रेन के अंदर चढ़कर सफर करते दिखे.

भीड़ को नियंत्रित करने में पसीने छूटेः रेल प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की, लेकिन अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए. इस भीड़-भाड़ के बीच कई परीक्षार्थी ट्रेन के दरवाजे पर बैठे थे, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ गई. रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो गया.

क्यों हो रही पुनर्परीक्षा: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. कई सॉल्वर गैंग और मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे. इसके बाद सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे.

इसे भी पढ़ेंः

बिहारशरीफ स्टेशन पर छात्रों की भीड़. (ETV Bharat)

नालंदा: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पुनर्परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हुई. छह चरणों में यह परीक्षा हुई. 28 अगस्त को आखिरी चरण की परीक्षा ली गयी. परीक्षा 38 जिला मुख्यालय में 545 केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा में कुल 17, 87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नालंदा में भी आखिरी चरण में परीक्षा हुई. सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों की लापरवाही की एक भयानक तस्वीर सामने आयी. हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पटरी पर दौड़ते हुए ट्रेन में सवार हो रहे थे. बस स्टैंड पर भी ऐसी ही भीड़ उमड़ी.

भेड़-बकरियों की तरह यात्रा: नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ में बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण की परीक्षा समाप्त होने के बाद हजारों की संख्या छात्रों की भीड़ रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर उमड़ पड़ी. परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों में घर जाने की होड़ मच गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्टेशन छोटा पड़ गया. परीक्षार्थी अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन में सफर करते हुए नजर आए. वे भेड़-बकरियों की तरह ट्रेन के अंदर चढ़कर सफर करते दिखे.

भीड़ को नियंत्रित करने में पसीने छूटेः रेल प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की, लेकिन अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए. इस भीड़-भाड़ के बीच कई परीक्षार्थी ट्रेन के दरवाजे पर बैठे थे, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ गई. रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो गया.

क्यों हो रही पुनर्परीक्षा: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. कई सॉल्वर गैंग और मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे. इसके बाद सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Aug 28, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.