ETV Bharat / state

पॉवर हाउस पर नशे में धुत्त कांस्टेबल ने ताबड़तोड़ फायरिंग, रात में बिजली नहीं आने पर चढ़ा था पारा - Ambedkar Nagar News

यूपी के अंबेडकरनगर में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने फिर खाकी को दागदार किया है. बिजली नहीं आने पर आगबबूला हुए कांस्टेबल ने विद्युत उपकेंद्र पर ऐसा तांडव माचाया कि सलाखों के पीछे पहुंच गया.

Etv Bharat
बिजली घर पर फायरिंग करने वाला सिपाही गिरफ्तार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 5:48 PM IST

अंबेडकरनगरः जिले में एक सिपाही को रात में बिजली नहीं आने पर इतना गुस्सा आया कि वह अपने साथियों के साथ विद्युत उपकेंद्र पहुंच गया. इसके बाद पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी. कांस्टेबल द्वारा पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर मालीपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल शरद सिंह मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलाउवा का रहने वाला है. सिपाही शरद सिंह से अपने घर आया हुआ था. मंगलवार रात को बिजली कट गई. काफी देर तक बिजली नहीं आई तो शरद सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जाफर गंज में स्थित पावर हाउस पर पहुंच गया. यहां उसने पहले उसने गाली गलौज की और फिर पिस्टल में कारतूस भर कर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना मालीपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस कांस्टेबल सिपाही को पकड़ कर ले गई. प्रतिसर निरीक्षक लखनऊ के मुताबिक कांस्टेबल शरद सिंह तकरीबन चार माह से ड्यूटी से गायब है. छुट्टी लेकर घर आया शरद सिंह फिर वापस ड्यूटी पर नहीं पहुंचा.

विद्युत उपकेंद्र पर फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें तौर पर देखा जा सकता है कि पहले शरद सिंह आराम से बैठ कर पिस्टल की मैगजीन में कारतूस भरता है और फिर फायरिंग शुरू कर देता है. मालीपुर थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि विद्युत उप केंद्र पर रात्रि में फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शरद सिंह को गिरफ्तार किया है, जो कि नशे की हालत में था. शरद सिंह लखनऊ पुलिस में तैनात है और तीन चार माह से ड्यूटी से गायब है.

इसे भी पढ़ें-बच्चों से भरी स्कूल बस पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर की बहादुरी से बची जान

अंबेडकरनगरः जिले में एक सिपाही को रात में बिजली नहीं आने पर इतना गुस्सा आया कि वह अपने साथियों के साथ विद्युत उपकेंद्र पहुंच गया. इसके बाद पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी. कांस्टेबल द्वारा पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर मालीपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल शरद सिंह मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलाउवा का रहने वाला है. सिपाही शरद सिंह से अपने घर आया हुआ था. मंगलवार रात को बिजली कट गई. काफी देर तक बिजली नहीं आई तो शरद सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जाफर गंज में स्थित पावर हाउस पर पहुंच गया. यहां उसने पहले उसने गाली गलौज की और फिर पिस्टल में कारतूस भर कर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना मालीपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस कांस्टेबल सिपाही को पकड़ कर ले गई. प्रतिसर निरीक्षक लखनऊ के मुताबिक कांस्टेबल शरद सिंह तकरीबन चार माह से ड्यूटी से गायब है. छुट्टी लेकर घर आया शरद सिंह फिर वापस ड्यूटी पर नहीं पहुंचा.

विद्युत उपकेंद्र पर फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें तौर पर देखा जा सकता है कि पहले शरद सिंह आराम से बैठ कर पिस्टल की मैगजीन में कारतूस भरता है और फिर फायरिंग शुरू कर देता है. मालीपुर थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि विद्युत उप केंद्र पर रात्रि में फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शरद सिंह को गिरफ्तार किया है, जो कि नशे की हालत में था. शरद सिंह लखनऊ पुलिस में तैनात है और तीन चार माह से ड्यूटी से गायब है.

इसे भी पढ़ें-बच्चों से भरी स्कूल बस पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर की बहादुरी से बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.