ETV Bharat / state

युवती पर पुलिस का सिपाही शादी का बना रहा दबाव, मना करने पर तेजाब से जलाने की धमकी देने का आरोप - Allegation against constable - ALLEGATION AGAINST CONSTABLE

यूपी के अलीगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया (constable deployment in aligarh) है. जिले में एक युवती ने सिपाही पर गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 9:52 PM IST

अलीगढ़ : जिले में रंगबाज सिपाही की हरकतों से तंग आकर युवती ने सोशल मीडिया पर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, न्याय नहीं मिलने पर युवती ने आत्मदाह करने की धमकी भी दी है. दरअसल, आरोप है कि यूपी पुलिस का सिपाही युवती से जबरन शादी का दबाव बना रहा है. शादी न करने पर युवती पर तेजाब फेंकने, फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित युवती ने वीडियो वायरल कर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, थाना बन्ना देवी के रहने वाले एक पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री (22) एसएससी की तैयारी कर रही है. उनका आरोप है कि बेटी को पुलिसकर्मी पवन चाहर परेशान और तंग करता है. जिससे उसका पढ़ना-लिखना दूभर हो गया है. युवती को रास्ते में रोककर अक्सर धमकाता है. शादी न करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता है. सिपाही से तंग आकर इस बात की जानकारी युवती ने घरवालों को दी.

परिजनों का आरोप है कि सिपाही ने युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी. वहीं, पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया है. युवती ने वायरल वीडियो में आप बीती बताई है. युवती ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. युवती का कहना है कि 24 घंटे में आरोपी पर कार्रवाई नहीं होती है तो आत्महत्या कर लेगी. इस मामले में थाना बन्ना देवी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

अलीगढ़ : जिले में रंगबाज सिपाही की हरकतों से तंग आकर युवती ने सोशल मीडिया पर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, न्याय नहीं मिलने पर युवती ने आत्मदाह करने की धमकी भी दी है. दरअसल, आरोप है कि यूपी पुलिस का सिपाही युवती से जबरन शादी का दबाव बना रहा है. शादी न करने पर युवती पर तेजाब फेंकने, फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित युवती ने वीडियो वायरल कर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, थाना बन्ना देवी के रहने वाले एक पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री (22) एसएससी की तैयारी कर रही है. उनका आरोप है कि बेटी को पुलिसकर्मी पवन चाहर परेशान और तंग करता है. जिससे उसका पढ़ना-लिखना दूभर हो गया है. युवती को रास्ते में रोककर अक्सर धमकाता है. शादी न करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता है. सिपाही से तंग आकर इस बात की जानकारी युवती ने घरवालों को दी.

परिजनों का आरोप है कि सिपाही ने युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी. वहीं, पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया है. युवती ने वायरल वीडियो में आप बीती बताई है. युवती ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. युवती का कहना है कि 24 घंटे में आरोपी पर कार्रवाई नहीं होती है तो आत्महत्या कर लेगी. इस मामले में थाना बन्ना देवी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सिपाही ने कर ली खुदकुशी, दो साल पहले ही हुई थी शादी - Constable Commits Suicide

यह भी पढ़ें : ई-बस के दरवाजे में हाथ दबने पर मेयर के भतीजे की परिचालक और पुलिस से तकरार, सिपाही की वर्दी फाड़ी - Agra E Bus Ruckus

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.