ETV Bharat / state

नॉर्थ ईस्‍ट सीट पर कांग्रेस के कन्‍हैया तो BSP के अशोक कुमार खुद को नहीं डाल पाएंगे वोट, जान‍िए क्या है वजह - Loka sabha election 2024 - LOKA SABHA ELECTION 2024

Kanhaiya to not vote on North East seat: दिल्ली की नॉर्थ ईस्‍ट सीट पर कांग्रेस के कन्‍हैया और BSP के अशोक कुमार खुद को मतदान नहीं कर पाएंगे. जान‍ें वजह

दिल्ली की नॉर्थ ईस्‍ट सीट से प्रत्याशी
दिल्ली की नॉर्थ ईस्‍ट सीट से प्रत्याशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 10:15 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर कल 25 मई को मतदान होने जा रहा है. द‍िल्‍ली के ज‍िला न‍िर्वाचन अधिकारी कार्यालयों की तरफ से सभी वोट‍िंग सेंटर पर मतदान की सभी तैयार‍ियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रि‍या शुरू हो जाएगी. इन चुनावों में द‍िल्‍ली की नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट ऐसी है ज‍िस पर हर क‍िसी की न‍िगाहें ट‍िकी हैं.

बड़ी वजह ये है कि बीजेपी के सात सीट‍िंग सांसदों में से सिर्फ मनोज त‍िवारी को ट‍िकट ट‍िकट दी गई है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं के बगावती तेवर के बावजूद इस सीट से कन्‍हैया कुमार को इंड‍िया गठबंधन का कैंड‍िडेट बनाया गया. कांग्रेस के कन्‍हैया कुमार यहां से कल खुद को अपना वोट नहीं कर सकेंगे. ऐसा ही हाल कुछ बीएसपी कैंड‍िडेट का भी रहेगा.

यह भी पढ़ें- 25 मई को वोटिंग के बाद उठाएं ड‍िस्‍काउंट का फायदा, द‍िल्‍ली में इन 92 जगहों पर म‍िलेंगे स्‍पेशल ऑफर्स

नॉर्थ लोकसभा सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कन्‍हैया कुमार को संयुक्‍त प्रत्‍याशी बनाया है. कन्‍हैया इस बार कांग्रेस के ट‍िकट पर चुनावी दंगल में उतरे हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी उनके समर्थन में व‍िशाल जनसभा कर चुके हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के मुख‍िया और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल भी उनके समर्थन में रोड शो न‍िकालकर आम लोगों से अपील कर चुके हैं क‍ि कन्‍हैया कुमार को इस चुनाव में वोट करें. सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को भजनपुरा इलाके में न‍िकाले गए रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा था क‍ि कन्‍हैया कुमार को वोट देना है.

द‍िलचस्‍प बात है क‍ि कन्‍हैया कुमार कल वोट‍िंग के द‍िन इस सीट पर खुद ही वोट नहीं डाल सकेंगे. बड़ी वजह यह है क‍ि कन्‍हैया कुमार का नाम द‍िल्‍ली की वोटर ल‍िस्‍ट में ही शाम‍िल नहीं है. कन्‍हैया अपने पैतृक गांव मसंदपुर, बिहट (बेगूसराय, बिहार) के वोटर हैं. वह बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र की तेघड़ा व‍िधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं. द‍िल्‍ली का मतदाता नहीं होने की वजह से वह यहां पर वोट नहीं डाल पाएंगे. बता दें क‍ि बेगूसराय लोकसभा सीट पर मतदान करने के ल‍िए वह द‍िल्‍ली के चुनाव प्रचार के बीच ब‍िहार गए थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में डेढ़ हजार बसें चुनाव ड्यूटी में लगेगी, इन 35 रूटों पर चलेंगी बसें, जानें सब

इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के कैंड‍िडेट अशोक कुमार(66) भी वोट नहीं डाल पाएंगे. बसपा प्रत्‍याशी अशोक कुमार भी नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा ही नहीं बल्‍क‍ि द‍िल्‍ली के ही वोटर नहीं हैं. बीएसपी प्रत्‍याशी डॉ. अशोक कुमार गाजियाबाद (यू.पी.) के रहने वाले हैं, ज‍िनका नाम साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शाम‍िल है.

भारत के न‍िर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताब‍िक नॉर्थ ईस्ट सीट पर कुल 28 कैंड‍िडेट चुनावी मैदान में हैं. इनमें से तीन प्रमुख पार्ट‍ियों के कैंड‍िडेट्स में बीजेपी के मनोज त‍िवारी, इंड‍िया गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्‍याशी कन्‍हैया कुमार और बसपा प्रत्‍याशी अशोक कुमार हैं. इनमें बीजेपी के मनोज त‍िवारी ही इकलौते ऐसे कैंड‍िडेट हैं जो अपनी सीट पर खुद के ल‍िए वोट कर सकेंगे.

मनोज त‍िवारी का नाम नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली घोंडा व‍िधानसभा की मतदाता सूची में शामि‍ल है. वह शन‍िवार को सुबह 8 बजे यमुना व‍िहार, सी-1 ब्‍लॉक स्‍थ‍ित गवर्नमेंट गर्ल्‍स स्‍कूल-1 के पोल‍िंग बूथ नं. 1 पर मतदान करेंगे.

द‍िल्‍ली की नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा के अंतर्गत कुल 10 व‍िधानसभा सीटें आती हैं. इनमें बुराड़ी, त‍िमारपुर, सीमापुरी, रोहताश नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्‍तफाबाद और करावल नगर व‍िधानसभा सीट प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या करीब 24 लाख है.

ये भी पढ़ें: 'याद रखें कल का दिन छुट्टी का दिन नहीं, ड्यूटी का दिन', द‍िल्‍लीवालों से बोले LG वीके सक्‍सेना

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर कल 25 मई को मतदान होने जा रहा है. द‍िल्‍ली के ज‍िला न‍िर्वाचन अधिकारी कार्यालयों की तरफ से सभी वोट‍िंग सेंटर पर मतदान की सभी तैयार‍ियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रि‍या शुरू हो जाएगी. इन चुनावों में द‍िल्‍ली की नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट ऐसी है ज‍िस पर हर क‍िसी की न‍िगाहें ट‍िकी हैं.

बड़ी वजह ये है कि बीजेपी के सात सीट‍िंग सांसदों में से सिर्फ मनोज त‍िवारी को ट‍िकट ट‍िकट दी गई है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं के बगावती तेवर के बावजूद इस सीट से कन्‍हैया कुमार को इंड‍िया गठबंधन का कैंड‍िडेट बनाया गया. कांग्रेस के कन्‍हैया कुमार यहां से कल खुद को अपना वोट नहीं कर सकेंगे. ऐसा ही हाल कुछ बीएसपी कैंड‍िडेट का भी रहेगा.

यह भी पढ़ें- 25 मई को वोटिंग के बाद उठाएं ड‍िस्‍काउंट का फायदा, द‍िल्‍ली में इन 92 जगहों पर म‍िलेंगे स्‍पेशल ऑफर्स

नॉर्थ लोकसभा सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कन्‍हैया कुमार को संयुक्‍त प्रत्‍याशी बनाया है. कन्‍हैया इस बार कांग्रेस के ट‍िकट पर चुनावी दंगल में उतरे हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी उनके समर्थन में व‍िशाल जनसभा कर चुके हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के मुख‍िया और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल भी उनके समर्थन में रोड शो न‍िकालकर आम लोगों से अपील कर चुके हैं क‍ि कन्‍हैया कुमार को इस चुनाव में वोट करें. सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को भजनपुरा इलाके में न‍िकाले गए रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा था क‍ि कन्‍हैया कुमार को वोट देना है.

द‍िलचस्‍प बात है क‍ि कन्‍हैया कुमार कल वोट‍िंग के द‍िन इस सीट पर खुद ही वोट नहीं डाल सकेंगे. बड़ी वजह यह है क‍ि कन्‍हैया कुमार का नाम द‍िल्‍ली की वोटर ल‍िस्‍ट में ही शाम‍िल नहीं है. कन्‍हैया अपने पैतृक गांव मसंदपुर, बिहट (बेगूसराय, बिहार) के वोटर हैं. वह बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र की तेघड़ा व‍िधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं. द‍िल्‍ली का मतदाता नहीं होने की वजह से वह यहां पर वोट नहीं डाल पाएंगे. बता दें क‍ि बेगूसराय लोकसभा सीट पर मतदान करने के ल‍िए वह द‍िल्‍ली के चुनाव प्रचार के बीच ब‍िहार गए थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में डेढ़ हजार बसें चुनाव ड्यूटी में लगेगी, इन 35 रूटों पर चलेंगी बसें, जानें सब

इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के कैंड‍िडेट अशोक कुमार(66) भी वोट नहीं डाल पाएंगे. बसपा प्रत्‍याशी अशोक कुमार भी नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा ही नहीं बल्‍क‍ि द‍िल्‍ली के ही वोटर नहीं हैं. बीएसपी प्रत्‍याशी डॉ. अशोक कुमार गाजियाबाद (यू.पी.) के रहने वाले हैं, ज‍िनका नाम साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शाम‍िल है.

भारत के न‍िर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताब‍िक नॉर्थ ईस्ट सीट पर कुल 28 कैंड‍िडेट चुनावी मैदान में हैं. इनमें से तीन प्रमुख पार्ट‍ियों के कैंड‍िडेट्स में बीजेपी के मनोज त‍िवारी, इंड‍िया गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्‍याशी कन्‍हैया कुमार और बसपा प्रत्‍याशी अशोक कुमार हैं. इनमें बीजेपी के मनोज त‍िवारी ही इकलौते ऐसे कैंड‍िडेट हैं जो अपनी सीट पर खुद के ल‍िए वोट कर सकेंगे.

मनोज त‍िवारी का नाम नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली घोंडा व‍िधानसभा की मतदाता सूची में शामि‍ल है. वह शन‍िवार को सुबह 8 बजे यमुना व‍िहार, सी-1 ब्‍लॉक स्‍थ‍ित गवर्नमेंट गर्ल्‍स स्‍कूल-1 के पोल‍िंग बूथ नं. 1 पर मतदान करेंगे.

द‍िल्‍ली की नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा के अंतर्गत कुल 10 व‍िधानसभा सीटें आती हैं. इनमें बुराड़ी, त‍िमारपुर, सीमापुरी, रोहताश नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्‍तफाबाद और करावल नगर व‍िधानसभा सीट प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या करीब 24 लाख है.

ये भी पढ़ें: 'याद रखें कल का दिन छुट्टी का दिन नहीं, ड्यूटी का दिन', द‍िल्‍लीवालों से बोले LG वीके सक्‍सेना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.