लखनऊः योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा प्रियंका गांधी पर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार उग्र रूप धारण किए हुए. लगातार चौथे दिन शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने मंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंकने के लिए उनके आवास की तरफ जा रहे थे. इस पर पुलिस ने उन्हें पीडब्लूडी मुख्यालय के पास ही रोक लिया. इसके बाद पुतला को लेकर पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ता में जमकर झड़प हुई. इसी बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दिया. छीना-झपटी में दो कांग्रेसी कार्यकर्ता आग से झुलस गए जबकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
पुलिस को चकमा देकर राजभवन रोड पर पहुंचे कार्यकर्ता
कांग्रेस की तरफ से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की घोषणा किया गया था. जिसको लेकर पुलिस का भारी बंदोबस्त कांग्रेस मुख्यालय पर लगाया गया था. लेकन इस बीच कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे और दूसरे रास्ते से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास की तरफ कूच कर गए. लाल बत्ती चौराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए मंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां जमा हो गए और देखते ही देखते उन्होंने पुतले में आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं में संघर्ष होता रहा.
पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मुख्यालय के बाहर ट्रिपल लेयर की बैरिकेडिंग की थी. हुसैनगंज, हसनगंज और गौतम पल्ली तीन थानों की पुलिस तैनात की गई थी. लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बरखेड़ी के ऊपर से चढ़कर नारेबाजी की. वहीं दूसरी तरफ कुछ कार्यकर्ताओं ने दूसरे रास्ते से पहुंचकर मंत्री का पुतला फूंक दिया. इस दौरान आग की चपेट में आने से एक कार्यकर्ता बायां हाथ तो दूसरे कार्यकर्ता के गर्दन पर झुलस गया. कुछ पुलिस वाले के भी घायल होने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस की एलआईयू ने इस बात पुष्टि नहीं किया है.
मंत्री से माफी मांगने की मांग कर रहे कांग्रेसी
कांग्रेसी कार्यकर्ता मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से लगातार माफी मांगने का दबाव बना रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिनेश प्रताप सिंह अपना समय भूल गए हैं. जब उन्हें इसी गांधी परिवार ने राजनीति का ककहरा सिखाया था. आज वह इस गांधी परिवार के खिलाफ अपशब्द बोल रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक मंत्री अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगेंगे, तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी को बूढ़ी कहने वाले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को बर्खास्त करने की मांग, कांग्रेस ने भाजपा को बताया महिला विरोधी