ETV Bharat / state

बीजेपी पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज- लोकसभा में हाफ विधानसभा चुनाव में होगी साफ - Congress Meeting In Panchkula

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 7:25 AM IST

Congress Workers Meeting In Panchkula: पंचकूला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा. अभय चौटाला पर भी उन्होंने तंज कसा.

Congress Workers Meeting In Panchkula
Congress Workers Meeting In Panchkula (Etv Bharat)
बीजेपी पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज- लोकसभा में हाफ विधानसभा चुनाव में होगी साफ (Etv Bharat)

पंचकूला: रविवार को पंचकूला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. जनता में बीजेपी को लेकर काफी रोष है. इसकी बानगी लोकसभा चुनाव में देखने को मिली.

बीजेपी पर भूपेंद्र हुड्डा का निशाना : भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के जो नतीजे आए हैं. वो संकेत है कि हरियाणा की जनता हमारे साथ है. 36 बिरादरी मन बना चुकी है कि आने वाली सरकार हरियाणा में कांग्रेस की होगी. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी हाफ हो गई विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएगी.

कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा का एजेंट बताया था. इस सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में वो खुद बीजेपी को वोट देते हैं. वो अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं और दूसरी पार्टियों पर सवाल उठाते हैं. अच्छा होगा अभय चौटाला अपनी पार्टी को संभाल लें. उनकी पार्टी धरातल में पहुंची हुई है. सांसद जयप्रकाश के विवादित बयान पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं.

अल्पमत में हरियाणा सरकार: भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा सरकार अल्पमत में है. हरियाणा के सीएम नायब सैनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. हमने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार को डिजॉल्व करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा, कुमारी सैलजा के बयान पर बोले- 'टिकटों का वितरण सही तरीके से हुआ' - Bhupinder Hooda on Kumari Selja

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी के विरोध में उतरी बीजेपी महिला मोर्चा, पुतला दहन कर जताया विरोध, कहा- 'महिलाओं से माफी मांगे सांसद' - CONGRESS MP ANTI WOMEN REMARKS

बीजेपी पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज- लोकसभा में हाफ विधानसभा चुनाव में होगी साफ (Etv Bharat)

पंचकूला: रविवार को पंचकूला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. जनता में बीजेपी को लेकर काफी रोष है. इसकी बानगी लोकसभा चुनाव में देखने को मिली.

बीजेपी पर भूपेंद्र हुड्डा का निशाना : भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के जो नतीजे आए हैं. वो संकेत है कि हरियाणा की जनता हमारे साथ है. 36 बिरादरी मन बना चुकी है कि आने वाली सरकार हरियाणा में कांग्रेस की होगी. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी हाफ हो गई विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएगी.

कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा का एजेंट बताया था. इस सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में वो खुद बीजेपी को वोट देते हैं. वो अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं और दूसरी पार्टियों पर सवाल उठाते हैं. अच्छा होगा अभय चौटाला अपनी पार्टी को संभाल लें. उनकी पार्टी धरातल में पहुंची हुई है. सांसद जयप्रकाश के विवादित बयान पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं.

अल्पमत में हरियाणा सरकार: भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा सरकार अल्पमत में है. हरियाणा के सीएम नायब सैनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. हमने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार को डिजॉल्व करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा, कुमारी सैलजा के बयान पर बोले- 'टिकटों का वितरण सही तरीके से हुआ' - Bhupinder Hooda on Kumari Selja

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी के विरोध में उतरी बीजेपी महिला मोर्चा, पुतला दहन कर जताया विरोध, कहा- 'महिलाओं से माफी मांगे सांसद' - CONGRESS MP ANTI WOMEN REMARKS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.