पंचकूला: रविवार को पंचकूला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. जनता में बीजेपी को लेकर काफी रोष है. इसकी बानगी लोकसभा चुनाव में देखने को मिली.
बीजेपी पर भूपेंद्र हुड्डा का निशाना : भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के जो नतीजे आए हैं. वो संकेत है कि हरियाणा की जनता हमारे साथ है. 36 बिरादरी मन बना चुकी है कि आने वाली सरकार हरियाणा में कांग्रेस की होगी. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी हाफ हो गई विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएगी.
कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा का एजेंट बताया था. इस सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में वो खुद बीजेपी को वोट देते हैं. वो अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं और दूसरी पार्टियों पर सवाल उठाते हैं. अच्छा होगा अभय चौटाला अपनी पार्टी को संभाल लें. उनकी पार्टी धरातल में पहुंची हुई है. सांसद जयप्रकाश के विवादित बयान पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं.
अल्पमत में हरियाणा सरकार: भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा सरकार अल्पमत में है. हरियाणा के सीएम नायब सैनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. हमने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार को डिजॉल्व करने की मांग की है.