चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में बीजेपी का हिंदू कार्ड नहीं चल पाया. नूंह में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने 45416 वोटों से जीत हासिल की है. जो कि बहुत बड़ा मार्जिन है. वहीं, पुन्हाना से कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने भी जीत दर्ज कर ली है. इलियास ने करीब 30 हजार वोटों से जीत हासिल की है. फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने भी प्रचंड जीत हासिल की है. मामन खान ने 98441 मार्जिन से जीत हासिल की है. चुनाव से पहले मामन खान ने विवादित बयान भी दिया था. जिसके बाद ये लगातार सुर्खियों में रहे.
इन प्रत्याशियों को मिली हार: जानकारी के लिए बताते चलें कि बीजेपी ने नूंह से संजय सिंह को कांग्रेस के प्रत्याशी आफताब अहमद के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, इनेलो के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन के बेटे ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया था. जबकि आम आदमी पार्टी ने राबिया किदवई को टिकट दिया था. राबिया किदवई पूर्व राज्यपाल अखलाक-उर-रहमान किदवई की पोती हैं.
#WATCH | Nuh, Haryana: Congress's leading candidate from Punahana, Mohammad Ilyas says, " in haryana, congress wave can be seen like a tsunami...i have full faith that congress will form the govt" pic.twitter.com/skxzgOdQuk
— ANI (@ANI) October 8, 2024
इसलिए अहम रही नूंह सीट: इस बार नूंह जिला इसलिए खास रहा क्योंकि बीते साल यहां पर सांप्रदायिक तनाव के बाद पहली बार चुनाव हुआ है. बीजेपी ने यहां हिंदू कार्ड खेलते हुए मंत्री संजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन उनको करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरे नंबर पर इनेलो के ताहिर हुसैन दूसरे स्थान पर रहे. बता दें कि साल 2023 में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक धार्मिक जुलूस निकाला था. इस दौरान दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी.
#WATCH | Nuh, Haryana: Congress's winning candidate from Nuh Aftab Ahmed says, " i thank people of my constituency, party workers and top leadership of the party. it has been proved again that bjp's 10-year regime, the divisive politics they did, people have voted for congress… pic.twitter.com/0QkGD3e0KE
— ANI (@ANI) October 8, 2024
मामन खान का विवादित बयान: कांग्रेस विधायक और फिरोजपुर झिरका विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान इंजीनियर ने बीवां गांव में आयोजित समर्थन समारोह में अपने भाषण के दौरान सरकार आने पर कुछ लोगों को सबक सिखाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने नूंह दंगों का भी जिक्र किया था और कहा था कि दंगों में हमारे साथ अत्याचार हुआ था. अब इसके बाद वन मंत्री संजय सिंह ने उन पर करारा हमला किया है.
ये भी पढ़ें: लाइव Uchana Kala Haryana Election Result 2024 LIVE: उचाना कलां में काउंटिंग जारी, दुष्यंत चौटाला पीछे