ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव: 28 दिसंबर को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी कांग्रेस, बैठक में बनी चुनावी रणनीति - CONGRESS CANDIDATES LIST

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर देहरादून में कांग्रेस हाईकमान की बैठक हुई.

Etv Bharat
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 7:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीख की घोषित होते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां नेता टिकट को लेकर दावेदारी करते हुए दिख रहे है तो वहीं कांग्रेस हाईकमान ने भी प्रत्याशी चुनने के लिए माथापच्ची शुरू कर दी है. प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट को लेकर मंगलवार 24 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में हाईलेवल की बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि 28 दिसंबर तक कांग्रेस सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.

बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हुए. इस बैठक में पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव को लड़ने की रणनीति तैयार की गई.

बंद दरवाजे में हुई बैठक में निकाय चुनाव के लिए टिकट के फार्मूले और आम सहमति से चुनाव लड़ने को लेकर बड़े नेताओं ने आपस में चर्चा की. इधर निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए प्रभारियों की रिपोर्ट कल तक आ जाएगी. ऐसे में एकजुट होकर प्रत्याशियों को जिताने को लेकर भी चर्चा करने के साथ ही जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों को टिकट देने पर भी सहमति बनी है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि नगर निकाय के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. अब उम्मीदवारों का चयन होना बाकी है. पार्टी की ओर से बनाए गए जिला प्रभारी और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट कल तक आ सकती है. रिपोर्ट मिलने के बाद समन्वय समिति के समक्ष उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी.

उन्होंने उम्मीद जताई कि 27 जनवरी से पहले उम्मीदवारों की एक सूची जारी की जा सकती है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 28 तारीख तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि बैठक में आम सहमति से चुनाव लड़ाने और जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने पर भी सभी नेताओं ने अपनी सहमति जताई है.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीख की घोषित होते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां नेता टिकट को लेकर दावेदारी करते हुए दिख रहे है तो वहीं कांग्रेस हाईकमान ने भी प्रत्याशी चुनने के लिए माथापच्ची शुरू कर दी है. प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट को लेकर मंगलवार 24 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में हाईलेवल की बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि 28 दिसंबर तक कांग्रेस सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.

बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हुए. इस बैठक में पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव को लड़ने की रणनीति तैयार की गई.

बंद दरवाजे में हुई बैठक में निकाय चुनाव के लिए टिकट के फार्मूले और आम सहमति से चुनाव लड़ने को लेकर बड़े नेताओं ने आपस में चर्चा की. इधर निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए प्रभारियों की रिपोर्ट कल तक आ जाएगी. ऐसे में एकजुट होकर प्रत्याशियों को जिताने को लेकर भी चर्चा करने के साथ ही जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों को टिकट देने पर भी सहमति बनी है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि नगर निकाय के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. अब उम्मीदवारों का चयन होना बाकी है. पार्टी की ओर से बनाए गए जिला प्रभारी और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट कल तक आ सकती है. रिपोर्ट मिलने के बाद समन्वय समिति के समक्ष उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी.

उन्होंने उम्मीद जताई कि 27 जनवरी से पहले उम्मीदवारों की एक सूची जारी की जा सकती है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 28 तारीख तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि बैठक में आम सहमति से चुनाव लड़ाने और जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने पर भी सभी नेताओं ने अपनी सहमति जताई है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.