ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर होगा सदन में संग्राम, विधानसभा घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति - monsoon session

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 11, 2024, 5:15 PM IST

22 जुलाई से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरु होने वाला है. सत्र के शुरु होने से पहले कांग्रेस ने अपने सियासी तेवर का ट्रेलर बता दिया है. कांग्रेस कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह घेरेगी.

monsoon session
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बनाई रणनीति (ETV Bharat)

रायपुर: प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर आक्रामक हमले की तैयारियों में जुट गई है. 22 जुलाई से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरु होने वाला है. सत्र से पहले ही कांग्रेस ने अपने तेवर कड़े करने शुरु कर दिए हैं. रायपुर में दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ''हम कानून व्यवस्था पर कोई भी समझौता नहीं करेंगे. प्रदेश में जिस तरह से अपराध के ग्राफ बढ़े हैं उससे जनता परेशान है. प्रदेश में ऐसा लग रहा है जैसे जंगल राज है.''



विधानसभा घेराव की तैयारी में कांग्रेस: जगदलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कानून व्यवस्था का राज कायम करने में ये सरकार विफल साबित हो रही है. दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे हैं. आम लोग इस बढ़ते अपराध से परेशान हैं. सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रही है. कांग्रेस ने विष्णु देव साय सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बनाई रणनीति (ETV Bharat)

''जब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ में क्राइम रेट बढ़ा है. बीते पांच दिनों के भीतर तीन बड़ी घटनाएं घटी हैं. पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रही है. ये सुशासन नहीं बल्कि जंगल राज है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अपराधियों को संरक्षण देने का काम सरकार कर रही है. प्रदेश की जनता इससे आक्रोश में है. हम विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहे हैं.'' - दीपक बैज, पीसीसी चीफ


बैज का साय पर तंज: दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी की सरकार से सवाल पूछना चाहती है. हमें ये बताया जाए कि ये सुशासन राज है या फिर प्रदेश में जंगल राज है. कहीं ये सरकार अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने की कोशिश तो नहीं कर रही है. कानून व्यवस्था को लेकर हम जनता की आवाज उठाएंगे. विधानसभा सत्र के दौरान हम विधानसभा घेराव की तैयारी भी कर रहे हैं.

मंत्री केदार कश्यप ने दीपक बैज से मांगा इस्तीफा, कांग्रेस ने कहा- पहले मोदीजी से मांगें इस्तीफा - resignation from Deepak Baij
विष्णु देव साय सरकार करती है यूपी सरकार को कॉपी, छत्तीसगढ़ में चल रहा जंगल राज: दीपक बैज - Deepak Baij attacks Sai government
कानून व्यवस्था में प्रदेश सरकार का नियंत्रण नहीं, साय सरकार दे इस्तीफा- पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज - Government failed in Chhattisgarh

रायपुर: प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर आक्रामक हमले की तैयारियों में जुट गई है. 22 जुलाई से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरु होने वाला है. सत्र से पहले ही कांग्रेस ने अपने तेवर कड़े करने शुरु कर दिए हैं. रायपुर में दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ''हम कानून व्यवस्था पर कोई भी समझौता नहीं करेंगे. प्रदेश में जिस तरह से अपराध के ग्राफ बढ़े हैं उससे जनता परेशान है. प्रदेश में ऐसा लग रहा है जैसे जंगल राज है.''



विधानसभा घेराव की तैयारी में कांग्रेस: जगदलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कानून व्यवस्था का राज कायम करने में ये सरकार विफल साबित हो रही है. दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे हैं. आम लोग इस बढ़ते अपराध से परेशान हैं. सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रही है. कांग्रेस ने विष्णु देव साय सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बनाई रणनीति (ETV Bharat)

''जब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ में क्राइम रेट बढ़ा है. बीते पांच दिनों के भीतर तीन बड़ी घटनाएं घटी हैं. पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रही है. ये सुशासन नहीं बल्कि जंगल राज है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अपराधियों को संरक्षण देने का काम सरकार कर रही है. प्रदेश की जनता इससे आक्रोश में है. हम विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहे हैं.'' - दीपक बैज, पीसीसी चीफ


बैज का साय पर तंज: दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी की सरकार से सवाल पूछना चाहती है. हमें ये बताया जाए कि ये सुशासन राज है या फिर प्रदेश में जंगल राज है. कहीं ये सरकार अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने की कोशिश तो नहीं कर रही है. कानून व्यवस्था को लेकर हम जनता की आवाज उठाएंगे. विधानसभा सत्र के दौरान हम विधानसभा घेराव की तैयारी भी कर रहे हैं.

मंत्री केदार कश्यप ने दीपक बैज से मांगा इस्तीफा, कांग्रेस ने कहा- पहले मोदीजी से मांगें इस्तीफा - resignation from Deepak Baij
विष्णु देव साय सरकार करती है यूपी सरकार को कॉपी, छत्तीसगढ़ में चल रहा जंगल राज: दीपक बैज - Deepak Baij attacks Sai government
कानून व्यवस्था में प्रदेश सरकार का नियंत्रण नहीं, साय सरकार दे इस्तीफा- पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज - Government failed in Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.