रायपुर: प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर आक्रामक हमले की तैयारियों में जुट गई है. 22 जुलाई से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरु होने वाला है. सत्र से पहले ही कांग्रेस ने अपने तेवर कड़े करने शुरु कर दिए हैं. रायपुर में दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ''हम कानून व्यवस्था पर कोई भी समझौता नहीं करेंगे. प्रदेश में जिस तरह से अपराध के ग्राफ बढ़े हैं उससे जनता परेशान है. प्रदेश में ऐसा लग रहा है जैसे जंगल राज है.''
विधानसभा घेराव की तैयारी में कांग्रेस: जगदलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कानून व्यवस्था का राज कायम करने में ये सरकार विफल साबित हो रही है. दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे हैं. आम लोग इस बढ़ते अपराध से परेशान हैं. सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रही है. कांग्रेस ने विष्णु देव साय सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.
''जब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ में क्राइम रेट बढ़ा है. बीते पांच दिनों के भीतर तीन बड़ी घटनाएं घटी हैं. पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रही है. ये सुशासन नहीं बल्कि जंगल राज है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अपराधियों को संरक्षण देने का काम सरकार कर रही है. प्रदेश की जनता इससे आक्रोश में है. हम विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहे हैं.'' - दीपक बैज, पीसीसी चीफ
बैज का साय पर तंज: दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी की सरकार से सवाल पूछना चाहती है. हमें ये बताया जाए कि ये सुशासन राज है या फिर प्रदेश में जंगल राज है. कहीं ये सरकार अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने की कोशिश तो नहीं कर रही है. कानून व्यवस्था को लेकर हम जनता की आवाज उठाएंगे. विधानसभा सत्र के दौरान हम विधानसभा घेराव की तैयारी भी कर रहे हैं.