ETV Bharat / state

इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के चयन प्रक्रिया को लेकर बोले डोटासरा- अपने चहेतों को फायदा देने की कोशिश - CONGRESS TARGETS BJP

हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के इंटरव्यू से चयन करने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने आपत्ति जताई है.

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 2:18 PM IST

जयपुर : पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय शुरू की गई महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अब महात्मा गांधी स्कूलों में नियुक्ति में बोनस अंक को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को हिदायत दी तो कांग्रेस एक बार फिर सरकार पर हमलावर है.

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संबोधित कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने सीएम से संज्ञान लेने और गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने देने की मांग की है. पोस्ट में डोटासरा ने लिखा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संज्ञान लें और गरीबों व मध्यम वर्ग के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने दीजिए. उन्होंने जान बूझकर भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट में अटकाने की साजिश का भी आरोप लगाया है.

पढ़ें. नहीं हटाए जाएंगे महात्मा गांधी स्कूलों में संविदा पर लगे सहायक अध्यापक, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

उन्होंने लिखा कि 'पहले स्कूलों को बंद करने का षड्यंत्र, फिर शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़झाला और अब बोनस अंक पर हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी नियमों के विरुद्ध 'इंटरव्यू' से चयन प्रक्रिया का आदेश या तो शिक्षा मंत्री अपने चहेतों को लगाने के चक्कर में हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं या फिर शिक्षा मंत्री इन महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने की साजिश के तहत भर्ती को अटकाना चाहते हैं. अगर शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं हुईं तो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएगा कौन? बच्चों को मजबूरन स्कूल छोड़ने पड़ेंगे.'

जयपुर : पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय शुरू की गई महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अब महात्मा गांधी स्कूलों में नियुक्ति में बोनस अंक को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को हिदायत दी तो कांग्रेस एक बार फिर सरकार पर हमलावर है.

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संबोधित कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने सीएम से संज्ञान लेने और गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने देने की मांग की है. पोस्ट में डोटासरा ने लिखा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संज्ञान लें और गरीबों व मध्यम वर्ग के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने दीजिए. उन्होंने जान बूझकर भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट में अटकाने की साजिश का भी आरोप लगाया है.

पढ़ें. नहीं हटाए जाएंगे महात्मा गांधी स्कूलों में संविदा पर लगे सहायक अध्यापक, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

उन्होंने लिखा कि 'पहले स्कूलों को बंद करने का षड्यंत्र, फिर शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़झाला और अब बोनस अंक पर हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी नियमों के विरुद्ध 'इंटरव्यू' से चयन प्रक्रिया का आदेश या तो शिक्षा मंत्री अपने चहेतों को लगाने के चक्कर में हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं या फिर शिक्षा मंत्री इन महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने की साजिश के तहत भर्ती को अटकाना चाहते हैं. अगर शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं हुईं तो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएगा कौन? बच्चों को मजबूरन स्कूल छोड़ने पड़ेंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.