ETV Bharat / state

उद्यान घोटाले में बड़ा एक्शन, सीबीआई ने तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया, विपक्ष ने सरकार को घेरा - Uttarakhand Horticulture Scam

Uttarakhand Horticulture Scam, CBI in Horticulture Scam उत्तराखंड उद्यान घोटाले में सीबीआई ने तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद विपक्ष ने सरकार के घेरा है.

Etv Bharat
उद्यान घोटाले में सीबीआई की एंट्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 13, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 11:01 PM IST

उद्यान घोटाले में सीबीआई की एंट्री (Etv Bharat)

हल्द्वानी: उद्यान घोटाला मामले में सीबीआई ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सीबीआई के कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा उद्यान घोटाला मामले में सीबीआई ने सरकार को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा इस घोटाले के मामले में राज्य सरकार हाई कोर्ट के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद सरकार को मुंह की खानी पड़ी है. जिसका नतीजा आज सीबीआई ने छापा मारते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा उद्यान घोटाले को लेकर उन्होंने विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाया था. इस घोटाले में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं? इस प्रश्न को भी उन्होंने विधानसभा में उठाया, लेकिन सरकार इस मामले में सुनने को तैयार नहीं थी. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तारी की है. निश्चित ही इस घोटाले के मामले में जो लोग भी शामिल है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

हल्द्वानी में आज उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज नेता आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश और कांग्रेस पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के अलावा भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे, जहां पुण्यतिथि के मौके पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया.श्रद्धांजलि सभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पौड़ी लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल, नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी,कांग्रेस पार्टी के कई विधायक एवं नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें-उत्तराखंड के उद्यान घोटाले में तीन कर्मचारी सीबीआई की हिरासत में, कई घंटों से चल रही पूछताछ, शाम तक हो सकती है गिरफ्तारी - Uttarakhand Horticulture Scam

उद्यान घोटाले में सीबीआई की एंट्री (Etv Bharat)

हल्द्वानी: उद्यान घोटाला मामले में सीबीआई ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सीबीआई के कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा उद्यान घोटाला मामले में सीबीआई ने सरकार को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा इस घोटाले के मामले में राज्य सरकार हाई कोर्ट के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद सरकार को मुंह की खानी पड़ी है. जिसका नतीजा आज सीबीआई ने छापा मारते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा उद्यान घोटाले को लेकर उन्होंने विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाया था. इस घोटाले में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं? इस प्रश्न को भी उन्होंने विधानसभा में उठाया, लेकिन सरकार इस मामले में सुनने को तैयार नहीं थी. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तारी की है. निश्चित ही इस घोटाले के मामले में जो लोग भी शामिल है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

हल्द्वानी में आज उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज नेता आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश और कांग्रेस पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के अलावा भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे, जहां पुण्यतिथि के मौके पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया.श्रद्धांजलि सभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पौड़ी लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल, नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी,कांग्रेस पार्टी के कई विधायक एवं नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें-उत्तराखंड के उद्यान घोटाले में तीन कर्मचारी सीबीआई की हिरासत में, कई घंटों से चल रही पूछताछ, शाम तक हो सकती है गिरफ्तारी - Uttarakhand Horticulture Scam

Last Updated : Jun 13, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.