ETV Bharat / state

सरायकेला में करम महोत्सव में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा- पीएम मोदी करते हैं सिर्फ जुमलेबाजी - Keshav Mahato Kamlesh - KESHAV MAHATO KAMLESH

Karam Mahotsav in Seraikela. सरायकेला में कुड़मी सेना टेटोमिक के करम महोत्सव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की रैली चुनावी थी. वे सिर्फ जुमलेबाजी करके चले गए.

Karam Mahotsav in Seraikela
केशव महतो कमलेश (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 9:10 PM IST

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर के फुटबॉल मैदान में कुड़मी सेना टेटोमिक द्वारा आयोजित विशाल करम महोत्सव में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. रिमझिम बारिश में पूरा फुटबॉल मैदान डूबा रहा, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने करम गीत पर जमकर नृत्य किया. वहीं जमशेदपुर में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर भी उन्होंने हमला बोला है.

सरायकेला में करम महोत्सव (ईटीवी भारत)

कार्यक्रम में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सांसद सुनील महतो द्वारा शुरू किए गए इस महोत्सव को कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो आगे बढ़ा रहे हैं, प्रकृति का यह महोत्सव कुड़मी जनजातियों का प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाता है. आज अन्य लोग भी इसे अपना रहे हैं. श्रद्धालु करम डाली के सामने पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना मांगते हैं.

'प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं'

जमशेदपुर में प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. झामुमो ने झारखंड के लिए अलग राज्य के लिए आंदोलन किया था. सोनिया गांधी ने झारखंड के लिए अपने 13 विधायकों से बिहार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलवाया था. वहीं कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने झारखंड मामले समिति का गठन किया था.

'घुसपैठ रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी'

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर पीएम और पूर्व सीएम चंपाई के बयान पर उन्होंने कहा कि देश में घुसपैठ रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. अमित शाह क्या कर रहे हैं, बीएसएफ की मौजूदगी के बावजूद घुसपैठ कैसे हो रही है. अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.

कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह गैर अधिसूचित जनजाति है. केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो इस पर विचार किया जाएगा.

बारिश के बीच करम गीतों पर झूमे लोग

देर शाम रिमझिम बारिश के बीच झूमर गायिका चुमकी महतो ने करम गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया. बारिश के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कुड़मी समुदाय के लोग शामिल हुए. हालांकि बारिश ने करम महोत्सव के उत्साह को फीका कर दिया.

यह भी पढ़ें:

झारखंड कांग्रेस में घमासान! दो नेताओं को पद से हटाएं- प्रदेश प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह - Conflict In Jharkhand Congress

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पहुंचे देवघर, कार्यकर्ताओं से की पार्टी को मजबूत करने की अपील - Keshav Mahato Kamlesh

कट्टर कांग्रेसी को ही बनाएं बूथ लेवल एजेंट तभी मिलेगा अच्छा रिजल्ट- केशव महतो कमलेश - Keshav Mahto Kamlesh

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर के फुटबॉल मैदान में कुड़मी सेना टेटोमिक द्वारा आयोजित विशाल करम महोत्सव में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. रिमझिम बारिश में पूरा फुटबॉल मैदान डूबा रहा, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने करम गीत पर जमकर नृत्य किया. वहीं जमशेदपुर में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर भी उन्होंने हमला बोला है.

सरायकेला में करम महोत्सव (ईटीवी भारत)

कार्यक्रम में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सांसद सुनील महतो द्वारा शुरू किए गए इस महोत्सव को कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो आगे बढ़ा रहे हैं, प्रकृति का यह महोत्सव कुड़मी जनजातियों का प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाता है. आज अन्य लोग भी इसे अपना रहे हैं. श्रद्धालु करम डाली के सामने पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना मांगते हैं.

'प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं'

जमशेदपुर में प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. झामुमो ने झारखंड के लिए अलग राज्य के लिए आंदोलन किया था. सोनिया गांधी ने झारखंड के लिए अपने 13 विधायकों से बिहार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलवाया था. वहीं कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने झारखंड मामले समिति का गठन किया था.

'घुसपैठ रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी'

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर पीएम और पूर्व सीएम चंपाई के बयान पर उन्होंने कहा कि देश में घुसपैठ रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. अमित शाह क्या कर रहे हैं, बीएसएफ की मौजूदगी के बावजूद घुसपैठ कैसे हो रही है. अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.

कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह गैर अधिसूचित जनजाति है. केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो इस पर विचार किया जाएगा.

बारिश के बीच करम गीतों पर झूमे लोग

देर शाम रिमझिम बारिश के बीच झूमर गायिका चुमकी महतो ने करम गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया. बारिश के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कुड़मी समुदाय के लोग शामिल हुए. हालांकि बारिश ने करम महोत्सव के उत्साह को फीका कर दिया.

यह भी पढ़ें:

झारखंड कांग्रेस में घमासान! दो नेताओं को पद से हटाएं- प्रदेश प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह - Conflict In Jharkhand Congress

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पहुंचे देवघर, कार्यकर्ताओं से की पार्टी को मजबूत करने की अपील - Keshav Mahato Kamlesh

कट्टर कांग्रेसी को ही बनाएं बूथ लेवल एजेंट तभी मिलेगा अच्छा रिजल्ट- केशव महतो कमलेश - Keshav Mahto Kamlesh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.