जयपुर: भांकरोटा में सीएनजी टैंकर में ब्लास्ट के बाद भड़की आग और लोगों की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली और घायलों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने डॉक्टर्स और घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की है. इधर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा, यह बहुत दुखद हादसा है. सरकार और प्रशासन बचाव व राहत कार्य में जुटी हैं. हम सब साथ हैं. इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच हो और यह सुनिश्चित हो कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. डोटासरा ने हादसे का शिकार हुए लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
पढ़ेंः पिंकसिटी में ब्लैक फ्राइडे: भांकरोटा अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी जताया दुख: हादसे पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है. इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है. उन्होंने ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.
जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 20, 2024
मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
जूली बोले- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, जयपुर के अजमेर रोड भांकरोटा में डीपीएस के सामने गैस टैंकर में आग लगने की घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है. इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना मिली है, जो बहुत ही दर्दनाक है. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही सरकार से मांग की है कि इस घटना की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. इसके अलावा, राज्य सरकार से मांग की कि पीड़ितों को उचित मुआवजा और चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए. वे बोले- हम इस घटना के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं.
" जयपुर के अजमेर रोड भांकरोटा में dps के सामने गैस टैंकर में आग लगने की घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना मिली है, जो बहुत ही दर्दनाक है।
मैं इस घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…<="" p>— tika ram jully (@tikaramjullyinc) December 20, 2024
पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन: भांकरोटा में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट के बाद लगी भयानक आग के मामले में जयपुर पुलिस ने घायलों की सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी की है. मोबाइल नंबर 9166347551, 8764688431 और 7300363636 पर घायलों के उपचार को लेकर संपर्क किया जा सकता है.