रायपुर/कोंडागांव/दुर्ग : प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी बैखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है. इसी वजह से प्रदेश में माताएं बहनें बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इसी के विरोध में आज कोंडागांव जिले में कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह किया है.
कोंडागांव में कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह : जिला मुख्यालय कोंडागांव में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म के बढ़ते मामलों के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतरे हैं. कांग्रेस के नेता मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान ने झुमुकलाल दीवान ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े किए.
"छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध हो रहे हैं, जिसमें दुष्कर्म जैसी जघन्य घटनाएं शामिल हैं. पुलिस की लाचारी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है. सरकार को इस संबंध में कड़े कदम उठाने चाहिए." - झुमुक लाल दीवान, अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी कोंडागांव
सड़क पर धरने पर बैठे कांग्रेसी : धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन रहकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस का कहना है कि अगर समय रहते इन घटनाओं पर काबू नहीं पाया गया तो कांग्रेस पार्टी और भी बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
भिलाई में सड़क पर उतरे कांग्रेसी : महिलाओं के खिलाफ प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर आज दुर्ग जिले के भिलाई में कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह किया. भिलाई के सुपेला चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुंह में काला पट्टी बांधकर मौन सत्याग्रह किया. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
"आज प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. महिलाएं खुले में बाहर निकलने में डर रही हैं. भिलाई, बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से लेकर राजधानी में भी महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. यह बेहद दुर्भाग्यजनक है. इन मामलों को गंभीरता से लेकर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए." - मुकेश चंद्राकर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस, दुर्ग
रायपुर में कांग्रेसियों का मौन प्रदर्शन : राजधानी रायपुर में भी आज जिला कांग्रेस कमेटी ने महिला सुरक्षा को लेकर मौन प्रदर्शन किया. रायपुर के राजीव चौक में जिला कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय मौन प्रदर्शन किया. जिसमें पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत शामिल हुए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
"प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार, अनाचार और यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं हो रही है, जो चिंताजनक है. भाजपा की 9 महीने की सरकार में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है. इन अपराधों में पुलिस कहीं ना कहीं मामले की लीपापोती करने में जुट जाती हैं. अगर सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकते तो अपराधियों को संरक्षण क्यों दे रहे हैं." - वंदना राजपूत, प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी
"महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है. छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. कानून व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि महिलाएं बस स्टैंड, सड़कों और स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं है. इस तरह की घटनाएं लगातार भाजपा सरकार में देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में इसको लेकर बड़ा आंदोलन करने की भी तैयारी है." - फूलों देवी नेताम, राज्यसभा सांसद और छग महिला कांग्रेस अध्यक्ष
दंतेवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन : प्रदेश में महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में दंतेवाड़ा में भी कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह किया है. इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कांग्रेस का आरोप है कि अपराधिक तत्व और गुंडे बदमाश भाजपा राज में खुलेआम घूम रहे हैं. पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो जाती, तब तक कांग्रेस पार्टी लोगों की सुरक्षा के लिए आंदोलन करती रहेगी.
बलरामपुर में मौन व्रत धारण कर जताया विरोध : बलरामपुर जिला मुख्यालय के चांदो मोड़ पर कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांध कर मौन व्रत धारण किया और सरकार के खिलाफ विरोध जताया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा, "आज प्रदेश में भाजपा की सरकार बने हुए आठ महीना हुआ है, लेकिन महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. चाहे सरगुजा हो, बस्तर हो या बलरामपुर. कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. तीन हजार से अधिक महिलाओं से संबंधित केस सामने आए हैं, उसमें 600 से अधिक दुष्कर्म और गैंगरेप के केस हैं. इसलिए सरकार के खिलाफ हम धरने पर बैठे हैं."
राजनांदगांव के महावीर चौक में जुटे कांग्रेसी : शहर के महावीर चौक के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने मुंह में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन कर बढ़ते अपराध का विरोध जताया. शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा, "हम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यह धारना कर रहे हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ माह में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, जिसको लेकर आज यह धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया है."
कोरबा में कांग्रेस ने निकाली मौन रैली : जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ने आज जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा, "प्रदेश में आये दिन महिलाओं के साथ अत्याचार व गैंगरेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश की भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. इस लचर कानून व्यवस्था से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं." कांग्रेस ने इसे बेहद दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा है कि सरकार को इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार इन अपराधियों को बचाने का काम कर रही है.
पीसीसी चीफ दीपक बैज का मौन सत्याग्रह : बिलासपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज का मौन सत्याग्रह ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते महिलाओं के खिलाफ अपराध पर कहा, "इस सरकार मे लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार नाम की चीज प्रदेश में नहीं है. सरकार इन घटनाओं को रोकने में असफल साबित हुई है. पूरे प्रदेश में माता बहनें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. सरकार केवल अपनी वाहवाही में लगी हुई है. सरकार माता बहनों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है."
छत्तीसगढ़ में बढ़ते महिला अपराध बेहद चिंताजनक है. सरगुजा से लेकर बस्तर तक लगातार महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सरकार को चाहिए कि ऐसे महिला अपराध के मामलों को गंभीरता से लेते हुए बड़े कदम सरकार को उठानी चाहिए. ताकि माताएं बेटियां बेखौफ होकर घरों से बाहर निकल सकें.