जयपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 25 लोकसभा सीटों पर आने वाले चुनाव में जीत का लक्ष्य रखा है. वहीं, कांग्रेस का प्रयास है कि लगातार दो बार से क्लीन स्वीप कर रही भाजपा के विजय रथ को रोके. दोनों पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति को इसी के तहत अमली जामा पहनाने में जुटी हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 15 कैंडिडेट के नाम पर मुहर लगा दी है, जबकि बाकी बची 10 सीटों पर भी जल्द फैसले की बात कही जा रही है.
वहीं, कांग्रेस में यह काम फिलहाल स्क्रीनिंग कमेटी के दहलीज तक ही पहुंच सका है. पार्टी की कोशिश है कि इस बार ऐसे चेहरे को तवज्जो दिए जाए, जो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को लोकप्रियता के मामले में बराबर की चुनौती पेश कर सकें. ऐसे में बार इस बार जीत का फ फॉर्मूला प्रत्याशी चयन के पीछे बड़ा आधार रहने वाला है.
जीताऊ चेहरों पर रहेगा जोर: दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिन सीटों पर सहमति बन जाएगी , उन नामों को फिर CEC के समक्ष रखा जाएगा. बताया जा रहा है की CEC की बैठक 7 मार्च को सम्भव है, जिसके बाद पहली सूची में राजस्थान के 10 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है. झुंझुनूं, बीकानेर, अजमेर, जालोर-सिरोही, श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, कोटा-बूंदी, बारां-झालावाड़ और राजसमंद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है.
राजनीति के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने सभी स्क्रीनिंग कमेटी को साफ निर्देश दिया है कि संभावित उम्मीदवार के पैनल में बैकग्राउंड का ख्याल रखा जाए. जिस तरह से मौजूदा वक्त में दल बदल का जोर दिख रहा है, ऐसे में जिताऊ के साथ पार्टी के साथ वफादारी को भी देखा जा रहा है. इसके अलावा आपराधिक पृष्ठभूमि, भ्रष्टाचार और चरित्र को लेकर भी पार्टी एहतिहात बरत रही है.
इन नाम को पैनल में किया गया शामिल:
- जयपुर शहर - राजपाल शर्मा, संजय बाफना और सीपी जोशी
- जयपुर ग्रामीण - राजेन्द्र यादव, अनिल चौपड़ा और इंद्राज गुर्जर
- झुंझुनूं - राजबाला ओला, बृजेन्द्र ओला और दिनेश सुंडा
- दौसा - सरिता मीणा, मुरारी मीणा और राजेश्वरी मीणा
- अलवर - जितेंद्र सिंह, ललित यादव और संदीप यादव
- सीकर - कैप्टन अरविंद, सीताराम लांबा, महादेव सिंह खंडेला और सुनीता गठाला
- अजमेर - विधायक विकास चौधरी, रघु शर्मा, धर्मेन्द्र राठौड़ और रामचंद्र चौधरी
- भीलवाड़ा-: धीरज गुर्जर, रामलाल जाट और सीपी जोशी
- नागौर - मनीष मिर्धा
- टोंक-सवाईमाधोपुर - हरीश मीणा, नमो नारायण मीणा, रामनारायण मीणा और के. सी. घूमरिया
- भरतपुर - भजनलाल जाटव, अभिजीत जाटव और संजना जाटव
- करौली-धौलपुर -: किरोड़ी जाटव, रक्सी बैरवा, लक्खीराम बैरवा और विधायक अनिता जाटव
- बारां-झालावाड़ - उर्मिला जैन भाया, रघुराज सिंह हाड़ा और गिरिराज धाकड़
- कोटा-बूंदी-: अशोक चांदना, ममता शर्मा और सरोज मीणा
- बीकानेर - सरिता मेघवाल, गोविंद राम मेघवाल, मोडाराम मेघवाल और मदन मेघवाल
- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ - कुलदीप इंदौरा, विधायक सोहन नायक और शंकर पन्नू
- चूरू - कृष्णा पूनिया, अनिल शर्मा और रामसिंह कस्वां
- डूंगरपुर-बांसवाड़ा - विकास बामनिया, नानालाल निनामा या फिर बाप से गठबंधन होगा
- उदयपुर-: दयाराम परमार, ताराचंद मीणा और रघुवीर मीणा
- राजसमंद - सुदर्शन रावत, देवकीनंदन गुर्जर, और रामचंद्र जारोड़ा
- चितौड़गढ़ : उदयलाल आंजना, प्रमोद सिसोदिया और जितेन्द्र सिंह
- जोधपुर - मानवेंद्र सिंह,महेन्द्र विश्नोई और करण सिंह उचियाड़ा
- जालौर-सिरोही - वैभव गहलोत, रतन देवासी, सवाराम चौधरी और ऊम सिंह
- पाली - दिव्या मदेरणा, संगीता बेनीवाल, बद्री जाखड़ और डॉक्टर सोहन चौधरी
- जैसलमेर-बाड़मेर-: प्रभा चौधरी, हेमाराम,चौधरी, हरीश चौधरी और कर्नल सोनाराम
पढ़ें: पीपी चौधरी बोले- कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है, गहलोत ने नहीं किया सहयोग
इन सीटों पर गठबंधन को लेकर कयास : कांग्रेस भाजपा के विजयी रथ को रोकने के लिए प्रदेश की कुछ सीटों पर गठबंधन की संभावनाओं पर भी विचार कर रही है. इन सीटों में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ चूरू, नागौर और बाड़मेर में संभावनाएं तलाश की जा रही है, तो दूसरी ओर भारतीय आदिवासी पार्टी के साथ डूंगरपुर बांसवाड़ा में भी सामंजस्य बैठाने की कोशिश हो रही है.