ETV Bharat / state

उत्तराखंड के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, खड़गे-राहुल गांधी समेत ये दिग्गज भरेंगे हुंकार - Congress Star Campaigners List - CONGRESS STAR CAMPAIGNERS LIST

Uttarakhand Congress Star Campaigners List आखिरकार उत्तराखंड में कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके तहत मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत तमाम दिग्गज प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करेंगे.

Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (फोटो- X@kharge)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 6:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही उत्तराखंड के सीनियर नेताओं को भी कांग्रेस ने स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. जो पांचों लोकसभा सीट पर मैदान में उतरे प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार देंगे.

उत्तराखंड में रैली करेंगे कांग्रेस ये दिग्गज: आखिरकार कांग्रेस ने भी उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, जितेंद्र सिंह, सलमान खुर्शीद के अलावा गुरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, अलका लांबा, अमरिंदर सिंह उत्तराखंड में आकर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करेंगे.

उत्तराखंड के सीनियर नेता भी होंगे स्टार प्रचारक: इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, विधायक मयूख महर, विधायक तिलक राज बेहड़, मनोज तिवारी समेत 20 अन्य कांग्रेसी नेता भी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर उतारे गए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

बीजेपी पहले ही उतार चुकी स्टार प्रचारक: बता दें कि बीजेपी उत्तराखंड में पहले ही स्टार प्रचारकों को मैदान में उतर चुकी है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान से विजय शंखनाद रैली को संबोधित कर चुनावी बिगुल फूंका. इसके बाद 4 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ और विकासनगर में जनसभाएं की. आज यानी 5 अप्रैल को जेपी नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो किया. वहीं, आने वाले दिनों बीजेपी तमाम स्टार प्रचार उत्तराखंड आएंगे.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही उत्तराखंड के सीनियर नेताओं को भी कांग्रेस ने स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. जो पांचों लोकसभा सीट पर मैदान में उतरे प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार देंगे.

उत्तराखंड में रैली करेंगे कांग्रेस ये दिग्गज: आखिरकार कांग्रेस ने भी उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, जितेंद्र सिंह, सलमान खुर्शीद के अलावा गुरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, अलका लांबा, अमरिंदर सिंह उत्तराखंड में आकर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करेंगे.

उत्तराखंड के सीनियर नेता भी होंगे स्टार प्रचारक: इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, विधायक मयूख महर, विधायक तिलक राज बेहड़, मनोज तिवारी समेत 20 अन्य कांग्रेसी नेता भी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर उतारे गए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

बीजेपी पहले ही उतार चुकी स्टार प्रचारक: बता दें कि बीजेपी उत्तराखंड में पहले ही स्टार प्रचारकों को मैदान में उतर चुकी है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान से विजय शंखनाद रैली को संबोधित कर चुनावी बिगुल फूंका. इसके बाद 4 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ और विकासनगर में जनसभाएं की. आज यानी 5 अप्रैल को जेपी नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो किया. वहीं, आने वाले दिनों बीजेपी तमाम स्टार प्रचार उत्तराखंड आएंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.