देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही उत्तराखंड के सीनियर नेताओं को भी कांग्रेस ने स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. जो पांचों लोकसभा सीट पर मैदान में उतरे प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार देंगे.
उत्तराखंड में रैली करेंगे कांग्रेस ये दिग्गज: आखिरकार कांग्रेस ने भी उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, जितेंद्र सिंह, सलमान खुर्शीद के अलावा गुरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, अलका लांबा, अमरिंदर सिंह उत्तराखंड में आकर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करेंगे.
उत्तराखंड के सीनियर नेता भी होंगे स्टार प्रचारक: इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, विधायक मयूख महर, विधायक तिलक राज बेहड़, मनोज तिवारी समेत 20 अन्य कांग्रेसी नेता भी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर उतारे गए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
बीजेपी पहले ही उतार चुकी स्टार प्रचारक: बता दें कि बीजेपी उत्तराखंड में पहले ही स्टार प्रचारकों को मैदान में उतर चुकी है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान से विजय शंखनाद रैली को संबोधित कर चुनावी बिगुल फूंका. इसके बाद 4 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ और विकासनगर में जनसभाएं की. आज यानी 5 अप्रैल को जेपी नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो किया. वहीं, आने वाले दिनों बीजेपी तमाम स्टार प्रचार उत्तराखंड आएंगे.
ये भी पढ़ें-
- कांग्रेस के 'सितारों' ने जमीन पर उतरने में कर दी देर! BJP के फायर ब्रांड नेताओं की तैनात है फौज, हरदा पुत्र मोह में फंसे
- 'कांग्रेस गाली देने वाले नहीं, विकास की बात करने वाले स्टार प्रचारकों को लाएगी', स्टार प्रचारकों पर पॉलिटिक्स तेज
- 'कांग्रेस नहीं बचाती संविधान तो चाय बेचते फिरते पीएम मोदी', लोकतंत्र क्राइसिस पर खड़गे का बयान, निशाने पर बीजेपी
- उत्तराखंड के दो सीटों को 'संजीवनी' दे गए पीएम मोदी, जनता बोली- ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा