धनबाद: लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा धनबाद विधायक राज सिन्हा और पांच मंडल अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के बाद कोयलांचल में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. एक तरफ विधायक राज सिन्हा समेत पांचों मंडल अध्यक्षों में नाराजगी है. वहीं, कांग्रेस के नेता भी इस मामले पर चुटकी ले रहे हैं. बीजेपी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस का मानना है कि जब बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने अपने सांसद और विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. उस समय भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने ढुल्लू महतो को शो कॉज क्यों नहीं किया?
विधायक समेत जिन पांच मंडल अध्यक्षों को शो कॉज किया गया है, उनमें भूली मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह भी शामिल हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शो कॉज की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. हमने पार्टी को सींचा है. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को तथ्यों के साथ शोकॉज प्रस्तुत करना चाहिए.
इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि विधायक राज सिन्हा ने कोई विवादित बयान नहीं दिया है. विधायक ने साफ छवि वाले को वोट देने की बात कही है. विधायक ने पंडित दीनदयाल के विचारों को रखते हुए कहा था कि अगर पार्टी सही उम्मीदवार का चयन नहीं करती है तो जनता को वोट देने का अधिकार दिया गया है. जनता को मतदान के माध्यम से अपना सही-गलत का फैसला करना चाहिए.
संतोष सिंह ने कहा कि विधायक ने अपने बयान में कहीं भी यह नहीं कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को वोट देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब ढुल्लू महतो ने अपने सांसद, विधायक और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के पति पूर्व विधायक संजीव सिंह पर भी सवाल उठाया था, उस समय भी भाजपा प्रदेश नेतृत्व को ढुल्लू महतो को सांत्वना देनी चाहिए थी.
वहीं लोहरदगा से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि जनता का दर्द आम जनता ने नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के विधायक ने बयां किया है. जब एक विधायक आम जनता का दर्द बयां करता है तो समझ आता है कि स्थिति क्या है.
उन्होंने कहा कि गांधी के इस देश में हम सब अहिंसा में विश्वास करते हैं, लेकिन जो नाथू राम गोडसे के अनुयायी हैं वे हिंसा में विश्वास करते हैं. जिसके अंदर जैसी भावना रहेगी वह वैसे ही नजरों से लोगों को देखेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने खजाने भरने वाली प्रत्याशी की चिंता है.
यह भी पढ़ें: धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत पांच मंडल अध्यक्ष को बीजेपी ने किया शो-कॉज, विधायक ने कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
यह भी पढ़ें: हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के मतदान नहीं करने पर चर्चा का बाजार गर्म, कांग्रेस और भाजपा में सियासी बयानबाजी तेज!