जयपुर. NEET यूजी की परीक्षा में पेपर लीक और धांधली को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह कलेक्ट्रेट के बाहर इकठ्ठा हुए, जहां सभा हुई और कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और NEET की परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की.
प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि एनटीए ने NET परीक्षा में गड़बड़ी के चलते रद्द किया है. हमारी सरकार में भी REET में पेपर आउट के आरोप लगे, तो हमने दुबारा परीक्षा करवाई, लेकिन बड़े पैमाने पर पेपर आउट और धांधली का खुलासा होने के बाद भी एनटीए और केंद्र सरकार NEET परीक्षा को रद्द नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस NEET परीक्षा रद्द होने तक सड़क से सदन तक युवाओं की आवाज को बुलंद करेगी.
प्रदर्शन के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश के 24 लाख बच्चों ने डॉक्टर बनने का सपना देखा और उनके अभिभावकों ने पेट काटकर गाढ़ी कमाई बच्चों का भविष्य संवारने के किए लगाई. वो आज ठगा सा महसूस कर रहे हैं. NEET का पेपर लीक हो गया. इसमें धांधली-घोटाले हुए और जमकर रुपए बटोरे गए. परीक्षा निरस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हर राज्य से याचिका लग रही है और आंदोलन हो रहे हैं. बच्चों के साथ ही विपक्षी दल भी सड़क पर हैं. देश के शिक्षा मंत्री हर पल अपना बयान बदल रहे हैं. सभा को पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
जांच के नाम पर खानापूर्ति : NEET को लेकर बनाई गई जांच कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कमेटी यह जांच नहीं करेगी कि NEET का पेपर आउट हुआ, बल्कि आगे कैसे ठीक किया जाए, इसकी जांच करेगी. जब बिहार के उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पेपर आउट हुआ है और सरगना का उन्हें पता है. इसके बावजूद लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है. राजस्थान के भी 1.50 लाख से ज्यादा बच्चे इसका शिकार हुए हैं. जब NET के पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद इसे निरस्त किया गया, तो NEET को क्यों निरस्त नहीं किया जा रहा है ?. इसकी सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा सकते हो?.
भाजपा ने बच्चों का भविष्य बिगाड़ा : डोटासरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय आप चिल्ला-चिल्लाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहे. उस समय यह माहौल बनाया गया कि भारी गड़बड़ी हुई है. हमने पेपर लीक के आरोप लगने पर REET का पेपर दुबारा करवाया और ईमानदार व मेहनती बच्चों को नौकरी दी. अब आप NEET को निरस्त क्यों नहीं कर रहे हो ?. REET पर चिल्लाने वाले भाजपा नेता आज कहां गए ?.
राज्य सरकार पर भी साधा निशाना : प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि बिजली-पानी पर ये ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. यह पर्ची से बनी हुई सरकार जब तक पर्ची नहीं आती तब तक एक शब्द अपने मुंह से नहीं बोलती है. इनमें आतंरिक कलह बढ़ रही है. राजस्थान की विधानसभा के 3 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र में हम इनको नाकों चने चबवा देंगे और नकेल कस देंगे. डोटासरा बोले कि भाजपा ने झूठा माहौल बनाकर सत्ता तो हथिया ली, लेकिन सत्ता चलाना बहुत कठिन है.
मंत्री-विधायक बाबू नहीं लगवा सकते : डोटासरा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री और विधायक के कहने से एक बाबू नहीं लगाया जा सकता है. उन्हें चिट्ठियां लिखनी पड़ती हैं. भाजपा के मंत्री, विधायकों और पूर्व विधायकों ने सीएम को 190 चिट्ठियां लिख दी. लेकिन घोटालों की जांच नहीं हो रही है. डोटासरा ने दावा किया कि भाजपा के कुछ विधायकों-मंत्रियों ने सीएम को पत्र लिखा है कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बहुत शानदार हैं. लोगों को इनसे बहुत फायदा हो रहा है. इसलिए इन्हें बंद नहीं किया जाए, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को काम करने का तजुर्बा और हिम्मत नहीं है. इसलिए वो काम नहीं कर पा रहे हैं.
केंद्र सरकार डेढ़ साल से ज्यादा नहीं चलेगी : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार डेढ़ साल से ज्यादा नहीं चलेगी. वे बोले- डेढ़ साल भी उन्होंने ज्यादा बोल दिया है. हमारे 11 सांसद जीतकर आएं हैं. उन्हें लगता कि हम तो अभी-अभी सांसद बने हैं. अभी स्वागत ही ठीक से नहीं करवाया. उससे पहले ही दुबारा चुनाव की बात कैसे कर रहे हैं. जो स्थितियां एनडीए की हैं. उनमें किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है. प्रधानमंत्री को विदेश जाने की जल्दी है, लेकिन NEET का मुद्दा कैसे हल हो, बच्चों को कैसे राहत मिले, इसकी परवाह नहीं है.
दिलावर के सवाल पर दिया यह जवाब : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयानों के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि वे उन पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. डोटासरा बोले कि "मेरे दादाजी कहते थे कि मुर्ख व्यक्ति के सिर पर सींग नहीं होते. वह अपने व्यवहार और बातों से पहचाने जाते हैं कि यह मुर्ख व्यक्ति हैं." हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि वे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लिए यह बात नहीं कह रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह इस बार हीटवेव ने रिकॉर्ड तोड़े. उसी प्रकार छह महीने में प्रदेश सरकार ने घोटालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसका खुलासा वे जल्द करेंगे.