जयपुर : उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोपों के बावजूद केंद्र सरकार की चुप्पी और मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जाने को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को राजधानी जयपुर में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकत्र हुए. इसके बाद वे राजभवन की ओर पैदल मार्च करने के लिए रवाना हुए. पुलिस ने शहीद स्मारक पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
प्रदर्शन से पहले प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, गोविंद राम मेघवाल और उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लंबे समय बाद शहीद स्मारक पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ नजर आए.
इसे भी पढ़ें- शहीद स्मारक से राजभवन तक 18 को पैदल मार्च निकालेगी कांग्रेस, अडाणी-मणिपुर पर केंद्र की चुप्पी पर सवाल
अडाणी मुद्दे पर कांग्रेस का हमला : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अडाणी का गठबंधन अब सरकार के साथ है. एक उद्योगपति महज 10 साल में दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शामिल हो जाता है. अमेरिका में अडाणी पर आरोप लगे और वहां जांच हो रही है, लेकिन भारत में सरकार कोई कदम नहीं उठा रही. संसद में अडाणी पर बहस और जांच की मांग की गई, लेकिन केंद्र सरकार खामोश रही. उन्होंने कहा कि मणिपुर के हालात बदतर हैं. डेढ़ साल से वहां हिंसा जारी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक वहां जाने का समय नहीं मिला. जूली ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि यह दलित और पिछड़ों का अपमान है.
आज शहीद स्मारक, जयपुर पर PCC द्वारा अडानी घूसकांड एवं मणिपुर हिंसा के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। pic.twitter.com/UB5oxo5SXJ
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 18, 2024
सचिन पायलट का बयान : सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में संविधान और नैतिकता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को एक व्यक्ति के हाथों में सौंप दिया है. कांग्रेस उद्योग और उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है. कांग्रेस ने ही देश में उदारीकरण की नींव रखी थी, लेकिन देश की संपत्ति को चुन-चुनकर एक व्यक्ति विशेष को सौंपने के खिलाफ है. पायलट ने कहा कि अमेरिका में अडाणी पर मुकदमा दर्ज हो चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी उन्हें बगल में बैठाकर उन्हें दोषमुक्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. वहां गोलियां चल रही हैं और प्रधानमंत्री को वहां जाने का समय नहीं है.'
इसे भी पढ़ें- बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी, अशोक चांदना और सीएल प्रेमी सहित कई गिरफ्तार
अशोक गहलोत का तीखा वार : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश की आजादी और एकता के लिए कांग्रेस नेताओं ने शहादत दी है. पंडित नेहरू ने आजादी की लड़ाई में 10 साल जेल में बिताए, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के नेता उनके नाम तक का जिक्र करना पसंद नहीं करते. गहलोत ने मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए और कहा कि डेढ़ साल से वहां हिंसा जारी है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अब तक वहां जाने की जरूरत नहीं समझी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र में यकीन नहीं रखती और सरकारी संस्थाओं पर दबाव डाल रही है.
डोटासरा का भाजपा पर हमला : प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मणिपुर पिछले दो साल से जल रहा है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और देश में नफरत फैल रही है, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है. प्रधानमंत्री विदेश दौरे कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर जाने का समय नहीं है. डोटासरा ने अडाणी विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में मेहनत से देश की संपत्तियां बनाई थीं, जिन्हें अब सरकार उद्योगपति मित्रों को सौंप रही है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा को गांधी और अंबेडकर से नफरत है.
इसे भी पढ़ें- टीकाराम जूली बोले- ERCP को दिया जाए राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा, एमओयू को सार्वजनिक करें सीएम
ईआरसीपी पर सरकार ने किया नाटक : सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने राजस्थान में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा न देने पर भी केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट कांग्रेस की सरकार की देन है, लेकिन भाजपा ने इसका श्रेय लेने के लिए केवल दिखावा किया. डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार का दावा था कि वे मगरमच्छ पकड़ेंगे, लेकिन वे तो चुहिया भी नहीं पकड़ पा रहे. उन्होंने पेपर लीक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया, लेकिन भाजपा सिर्फ बातें करती है. उन्होंने किरोड़ीलाल मीना पर भी निशाना साधा और कहा, उनकी जुबान पीएम मोदी ले गए या दौसा की जनता ने बंद कर दी.