ETV Bharat / state

पानी-बिजली को लेकर कांग्रेस का जयपुर में प्रदर्शन, कांग्रेस नेता बोले- पर्ची वाले मुख्यमंत्री ने जलदाय मंत्री भी पर्ची से बना दिया - Congress protests at the Collectorate in jaipur - CONGRESS PROTESTS AT THE COLLECTORATE IN JAIPUR

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में लगातार भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और इस भीषण गर्मी में जयपुर की आम जनता पेयजल और बिजली कटौती को लेकर परेशान है. पिछले कुछ दिनों से जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने इस मामले को लेकर बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है और लगातार जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में धरना प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस की शहर इकाई ने सोमवार को भी कलक्ट्रेट पर पदर्शन किया.

Congress protests at the Collectorate in jaipur
पानी-बिजली को लेकर कांग्रेस का जयपुर में प्रदर्शन (photo etv bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 3:24 PM IST

पानी-बिजली को लेकर कांग्रेस का जयपुर में प्रदर्श (etv bharat jaipur)

जयपुर. राजधानी में पेयजल और बिजली कटौती की समस्या को लेकर सोमवार को जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवारी ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पर्ची वाले मुख्यमंत्री ने जलदाय मंत्री भी पर्ची से बना दिया. खुद भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर भी प्यासा है और जिलों के लिए क्या उम्मीद करना?.

बड़े नेता कार्यक्रम से रहे दूर: प्रदर्शन के दौरान जयपुर शहर के कई ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष, सांगानेर से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, मालवीय नगर से प्रत्याशी अर्चना शर्मा भी धरने में शामिल हुई. इस दौरान बड़े मुद्दे को लेकर कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. मीडिया से रूबरू होते हुए जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवारी ने कहा कि राजधानी जयपुर में पूरा मंत्रिमंडल, चीफ सेक्रेटरी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहते हैं. इसके बावजूद भी आम जनता पानी नहीं मिलने से त्रस्त है. जयपुर शहर में बहुत कम प्रेशर से पानी सप्लाई किया जा रहा है.

पढ़ें: अजमेर में कांग्रेस का प्रदर्शन, धर्मेंद्र राठौड़ बोले देश की जनता से काला धन छुपा रही है बीजेपी

मंत्री प्रचार में थे, जनता प्यासी मर रही थी: तिवारी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हमारे पर्ची वाले मुख्यमंत्री ने शायद जलदाय मंत्री भी पर्ची से बना दिया. जनता ने उनकी कभी परफॉर्मेंस नहीं देखी. उन्होंने कहा था कि मैं कोई बालाजी नहीं हूं जो फूंक मार कर पानी ला दूं, यह बड़ा शर्मनाक बयान है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री और उनके मंत्री प्रचार के लिए दूसरे राज्य में घूम रहे थे और यहां आम जनता पानी के लिए परेशान हो रही थी. तिवारी ने कहा कि सिविल लाइंस के बंगलों में ही पानी आ रहा है, बाकी इलाकों में पानी की किल्लत है. आईएएस अधिकारी भी पानी की समस्या को लेकर शिकायत कर रहे हैं. सचिवालय तक में पानी की समस्या है.उन्होंने कहा कि क्या सिविल लाइंस के बंगलों में रहने वाले मंत्री ही भगवान के घर से आए हैं. यह पहली बार है जब जयपुर शहर में पानी की समस्या को लेकर मटके फोड़े जा रहे है.

तिवारी ने कहा कि हमारे जयपुर शहर की आठ विधानसभा के 16 ब्लॉक अध्यक्षों के क्षेत्र में आम जनता को साथ लेकर पानी और बिजली को लेकर प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी थी कि पानी और बिजली की समस्या का समाधान नहीं होता है तो 10 जून को एक बड़ा धरना प्रदर्शन जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में किया जाएगा, इसीलिए सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा, श्रीनिवास बीवी गिरफ्तार

सीएम का क्षेत्र भी प्यासा: आर आर तिवारी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र सांगानेर भी प्यासा है. आप 7 करोड़ लोगों के मुख्यमंत्री हैं और पानी और बिजली की व्यवस्था आपको करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जयपुर के कई इलाकों में गठजोड़ से सरकारी पानी माफिया के द्वारा बेचने का खेल खेला जा रहा है, जहां पानी का प्रेशर कम है, वहां टैंकर माफिया अधिक दामों पर टैंकर का पानी बेच रहे हैं.

बिजली कटौती से भी परेशानी: उन्होंने कहा कि एक घंटे के नाम पर कई घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है. उन्होंने कहा यदि सरकार 25 जून तक पानी और बिजली की समस्या का समाधान नहीं करती है तो उसके बाद हम सिविल लाइंस फाटक पर अंदर घुस के प्रदर्शन करेंगे.

पानी-बिजली को लेकर कांग्रेस का जयपुर में प्रदर्श (etv bharat jaipur)

जयपुर. राजधानी में पेयजल और बिजली कटौती की समस्या को लेकर सोमवार को जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवारी ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पर्ची वाले मुख्यमंत्री ने जलदाय मंत्री भी पर्ची से बना दिया. खुद भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर भी प्यासा है और जिलों के लिए क्या उम्मीद करना?.

बड़े नेता कार्यक्रम से रहे दूर: प्रदर्शन के दौरान जयपुर शहर के कई ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष, सांगानेर से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, मालवीय नगर से प्रत्याशी अर्चना शर्मा भी धरने में शामिल हुई. इस दौरान बड़े मुद्दे को लेकर कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. मीडिया से रूबरू होते हुए जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवारी ने कहा कि राजधानी जयपुर में पूरा मंत्रिमंडल, चीफ सेक्रेटरी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहते हैं. इसके बावजूद भी आम जनता पानी नहीं मिलने से त्रस्त है. जयपुर शहर में बहुत कम प्रेशर से पानी सप्लाई किया जा रहा है.

पढ़ें: अजमेर में कांग्रेस का प्रदर्शन, धर्मेंद्र राठौड़ बोले देश की जनता से काला धन छुपा रही है बीजेपी

मंत्री प्रचार में थे, जनता प्यासी मर रही थी: तिवारी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हमारे पर्ची वाले मुख्यमंत्री ने शायद जलदाय मंत्री भी पर्ची से बना दिया. जनता ने उनकी कभी परफॉर्मेंस नहीं देखी. उन्होंने कहा था कि मैं कोई बालाजी नहीं हूं जो फूंक मार कर पानी ला दूं, यह बड़ा शर्मनाक बयान है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री और उनके मंत्री प्रचार के लिए दूसरे राज्य में घूम रहे थे और यहां आम जनता पानी के लिए परेशान हो रही थी. तिवारी ने कहा कि सिविल लाइंस के बंगलों में ही पानी आ रहा है, बाकी इलाकों में पानी की किल्लत है. आईएएस अधिकारी भी पानी की समस्या को लेकर शिकायत कर रहे हैं. सचिवालय तक में पानी की समस्या है.उन्होंने कहा कि क्या सिविल लाइंस के बंगलों में रहने वाले मंत्री ही भगवान के घर से आए हैं. यह पहली बार है जब जयपुर शहर में पानी की समस्या को लेकर मटके फोड़े जा रहे है.

तिवारी ने कहा कि हमारे जयपुर शहर की आठ विधानसभा के 16 ब्लॉक अध्यक्षों के क्षेत्र में आम जनता को साथ लेकर पानी और बिजली को लेकर प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी थी कि पानी और बिजली की समस्या का समाधान नहीं होता है तो 10 जून को एक बड़ा धरना प्रदर्शन जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में किया जाएगा, इसीलिए सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा, श्रीनिवास बीवी गिरफ्तार

सीएम का क्षेत्र भी प्यासा: आर आर तिवारी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र सांगानेर भी प्यासा है. आप 7 करोड़ लोगों के मुख्यमंत्री हैं और पानी और बिजली की व्यवस्था आपको करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जयपुर के कई इलाकों में गठजोड़ से सरकारी पानी माफिया के द्वारा बेचने का खेल खेला जा रहा है, जहां पानी का प्रेशर कम है, वहां टैंकर माफिया अधिक दामों पर टैंकर का पानी बेच रहे हैं.

बिजली कटौती से भी परेशानी: उन्होंने कहा कि एक घंटे के नाम पर कई घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है. उन्होंने कहा यदि सरकार 25 जून तक पानी और बिजली की समस्या का समाधान नहीं करती है तो उसके बाद हम सिविल लाइंस फाटक पर अंदर घुस के प्रदर्शन करेंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.