ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, महिला अपराध समेत कई मुद्दों पर घेरा - Congress Protest in Rudrapur - CONGRESS PROTEST IN RUDRAPUR

Congress Protest in Rudrapur उधमसिंह नगर के रुद्रपुर कलक्ट्रेट में कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने मंच साझा करते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

Congress Protest in Rudrapur
धामी सरकार के खिलाफ रुद्रपुर में कांग्रेस का हल्लाबोल (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 5:25 PM IST

रुद्रपुरः उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए और प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय में रुद्रपुर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंच से कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए.

धामी सरकार के खिलाफ रुद्रपुर में कांग्रेस का हल्लाबोल (VIDEO- ETV Bharat)

सोमवार को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रुद्रपुर कलेक्ट्रेट के सामने जमा हुए और नारेबाजे करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षा के तहत भारी पुलिस फोर्स को तैनात रही. घेराव में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार हर मोर्चे में फेल है. जिसको लेकर आज जन आक्रोश कांग्रेस की रैली के रूप में दिखाई दे रहा है.

उत्तराखंड को लूटने का लगाया आरोप: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विपक्ष के नेताओ ने तमाम मुद्दे सदन में उठाए. लेकिन सरकार मुद्दों पर चुप्पी साधे रही. सरकार जवाब देने को तैयार नहीं. आज महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, विकास कार्य और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस संग आम जनमानस ने हल्ला बोला है. सरकार ने जल, जंगल, जमीन को बेचने का काम किया है. कांग्रेस की ओर से आज से सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान हो चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जेल भी जाने को तैयार हैं. लेकिन उत्तराखंड को लूटने नहीं दिया जाएगा.

इन मुद्दों पर भाजपा को घेरा: करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में हर बड़े अपराध के पीछे किसी न किसी भाजपा नेता का हाथ सामने आ रहा है. अंकिता भंडारी प्रकरण से शुरू हुआ सिलसिला नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष और हाकम सिंह की तरह सामने आ रहे हैं. हर प्रकरण में भाजपा के नेता, कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने भाजपा विधायक के भाई को कारतूस के साथ गिरफ्तार करने के मामले पर सरकार पर कमजोर एफआईआर बनाकर शख्स को छोड़ने का आरोप भी लगाया.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में बस मालिक की मौत के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

रुद्रपुरः उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए और प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय में रुद्रपुर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंच से कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए.

धामी सरकार के खिलाफ रुद्रपुर में कांग्रेस का हल्लाबोल (VIDEO- ETV Bharat)

सोमवार को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रुद्रपुर कलेक्ट्रेट के सामने जमा हुए और नारेबाजे करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षा के तहत भारी पुलिस फोर्स को तैनात रही. घेराव में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार हर मोर्चे में फेल है. जिसको लेकर आज जन आक्रोश कांग्रेस की रैली के रूप में दिखाई दे रहा है.

उत्तराखंड को लूटने का लगाया आरोप: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विपक्ष के नेताओ ने तमाम मुद्दे सदन में उठाए. लेकिन सरकार मुद्दों पर चुप्पी साधे रही. सरकार जवाब देने को तैयार नहीं. आज महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, विकास कार्य और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस संग आम जनमानस ने हल्ला बोला है. सरकार ने जल, जंगल, जमीन को बेचने का काम किया है. कांग्रेस की ओर से आज से सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान हो चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जेल भी जाने को तैयार हैं. लेकिन उत्तराखंड को लूटने नहीं दिया जाएगा.

इन मुद्दों पर भाजपा को घेरा: करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में हर बड़े अपराध के पीछे किसी न किसी भाजपा नेता का हाथ सामने आ रहा है. अंकिता भंडारी प्रकरण से शुरू हुआ सिलसिला नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष और हाकम सिंह की तरह सामने आ रहे हैं. हर प्रकरण में भाजपा के नेता, कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने भाजपा विधायक के भाई को कारतूस के साथ गिरफ्तार करने के मामले पर सरकार पर कमजोर एफआईआर बनाकर शख्स को छोड़ने का आरोप भी लगाया.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में बस मालिक की मौत के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

Last Updated : Sep 9, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.