बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना को बंद करने पर कांग्रेस बिफर पड़ी है. कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. बेमेतरा में भी ये प्रदर्शन का दौर चलता रहा. सभी ब्लॉक के मुख्यालय में कांग्रेसियों ने गौ सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया. एसडीएम दफ्तर के मुख्य गेट पर मवेशियों को बांध कर कांग्रेसियों ने साय सरकार पर हल्ला बोला.
राज्यपाल के नाम कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन: कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. प्रदेश में गौधन न्याय योजना के तहत बने सभी गौठानों को बंद करने का आरोप कांग्रेस ने साय सरकार पर लगाया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गौठान बंद होने से मवेशी गौठान छोड़कर सड़कों का रुख करने लगी है. जिसकी वजह से अब लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. इसके अलावा मवेशी तस्करी की घटनाएं भी बढ़ रही है.
"गौ माता के नाम पर और धर्म के नाम पर वोट लेने वाले बीजेपी नेता कहां हैं. हमने नगर पालिका क्षेत्र के मवेशियों को SDM दफ्तर में लाकर बांधने का काम किया है. इसके माध्यम से हम सरकार को कहना चाहते हैं इसके लिए समुचित प्रबंधन किया जाए": बंशी पटेल, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी बेमेतरा
"बेमेतरा में कांग्रेस पार्टी के द्वारा मवेशियों की मौत और तस्करी की बात कही गई है. इसके अलावा सड़कों पर बैठने के कारण हो रहे सड़क हादसे के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है.": चांदनी देवांगन, तहसीलदार, बेमेतरा
बेमेतरा में कांग्रेस नेताओं के गौ सत्याग्रह के दौरान सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. तहसीलदार कार्यालय के आस पास वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई थी. प्रदर्श के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.