ETV Bharat / state

जिम ट्रेनर मौत मामले ने पकड़ा तूल, हरीश रावत समेत बड़े नेताओं ने दिया धरना, CBI जांच की उठाई मांग - Congress protest in Haridwar - CONGRESS PROTEST IN HARIDWAR

gym trainer death case माधोपुर गांव में वसीम नाम के जिम ट्रेनर की तालाब में डूबने से हुई मौत मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना- प्रदर्शन किया है. साथ ही मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई.

gym trainer death case
जिम ट्रेनर मौत मामले में कांग्रेस ने दिया धरना (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 10:00 PM IST

जिम ट्रेनर मौत मामले ने पकड़ा तूल (video-ETV Bharat)

रुड़की: माधोपुर गांव में वसीम नामक जिम ट्रेनर की तालाब में डूबने से हुई मौत मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया. इसी दौरान उनके द्वारा मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की गई. साथ ही रविवार को हरिद्वार एसएसपी कार्यालय पर धरना देने की बात कही गई.

तालाब में डूबने से जिम ट्रेनर की हुई थी मौत: बता दें कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित एक तालाब में डूबने के कारण सोहलपुर गाड़ा गांव निवासी वसीम नाम के युवक की बीती 25 अगस्त को मौत हुई थी. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने वसीम को तालाब में डुबाकर मार डाला है. हालांकि पुलिस के अनुसार वह प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहा था और चेकिंग के दौरान रोकने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए वसीम तालाब में कूद गया, जिससे वसीम की डूबने से मौत हो गई.

कांग्रेस ने सीबीआई जांच की उठाई मांग: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए और सीबीआई से जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि रविवार को हरिद्वार एसएसपी कार्यालय के बाहर भी धरना दिया जाएगा. वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि एक युवक को पुलिस ने सरेआम मार दिया और भाजपा के नेता इस पर बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक भाजपा और मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि मामले में अंत तक लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-

जिम ट्रेनर मौत मामले ने पकड़ा तूल (video-ETV Bharat)

रुड़की: माधोपुर गांव में वसीम नामक जिम ट्रेनर की तालाब में डूबने से हुई मौत मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया. इसी दौरान उनके द्वारा मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की गई. साथ ही रविवार को हरिद्वार एसएसपी कार्यालय पर धरना देने की बात कही गई.

तालाब में डूबने से जिम ट्रेनर की हुई थी मौत: बता दें कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित एक तालाब में डूबने के कारण सोहलपुर गाड़ा गांव निवासी वसीम नाम के युवक की बीती 25 अगस्त को मौत हुई थी. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने वसीम को तालाब में डुबाकर मार डाला है. हालांकि पुलिस के अनुसार वह प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहा था और चेकिंग के दौरान रोकने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए वसीम तालाब में कूद गया, जिससे वसीम की डूबने से मौत हो गई.

कांग्रेस ने सीबीआई जांच की उठाई मांग: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए और सीबीआई से जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि रविवार को हरिद्वार एसएसपी कार्यालय के बाहर भी धरना दिया जाएगा. वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि एक युवक को पुलिस ने सरेआम मार दिया और भाजपा के नेता इस पर बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक भाजपा और मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि मामले में अंत तक लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.