कोंडागांव:जिले में लंबे समय से एनएच-30 के नवीनीकरण की मांग की जा रही थी. इस बीच रविवार को केशकाल घाट और शहर के मुख्य मार्गों पर नवीनीकरण का शुभारंभ किया गया. केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने पहले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद काम का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं सड़क की दुर्दशा और स्थानीय नागरिकों की परेशानियों को लेकर कांग्रेस ने 24 सितंबर को धरना प्रदर्शन की घोषणा की थी. हालांकि निर्माण काम शुरू होने की जानकारी के बाद कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन रद्द कर दिया.
कांग्रेस का आंदोलन रद्द: कांग्रेस ने इसे लेकर प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान पीसीसी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान और सगीर कुरैशी ने आंदोलन रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मरम्मत काम शुरू करवा दिए जाने पर आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी की इस पहल का स्वागत किया है.
लोगों को मिलेगी राहत: इस सड़क की खराब स्थिति के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. केशकाल घाट की सड़कें बरसात के मौसम में अधिक प्रभावित हो गई थीं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था. सड़क नवीनीकरण के तहत नए सिरे से सड़क निर्माण काम किया जाएगा. इससे यात्रियों को अब सुगम मार्ग का लाभ मिलेगा. नगरवासियों ने भी इस कदम का स्वागत किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द सड़क निर्माण से जनता को राहत मिलेगी. इस सड़क के नवीनीकरण से स्थानीय लोगों को कीचड़ और धूल की समस्या से राहत मिलेगी.