ETV Bharat / state

केशकाल में एनएच 30 के मरम्मत का काम शुरू, कांग्रेस ने कैंसिल किया आंदोलन - Kondagoan Keshkal NH 30 - KONDAGOAN KESHKAL NH 30

कोंडागांव के केशकाल में एनएच 30 के नवीनीकरण का काम रविवार से शुरू कर दिया गया है. जर्जर सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी के बाद कांग्रेस ने आंदोलन को रद्द कर दिया है.

Kondagoan Keshkal NH 30 renovation started
केशकाल में सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2024, 9:42 PM IST

कोंडागांव:जिले में लंबे समय से एनएच-30 के नवीनीकरण की मांग की जा रही थी. इस बीच रविवार को केशकाल घाट और शहर के मुख्य मार्गों पर नवीनीकरण का शुभारंभ किया गया. केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने पहले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद काम का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं सड़क की दुर्दशा और स्थानीय नागरिकों की परेशानियों को लेकर कांग्रेस ने 24 सितंबर को धरना प्रदर्शन की घोषणा की थी. हालांकि निर्माण काम शुरू होने की जानकारी के बाद कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन रद्द कर दिया.

कांग्रेस का आंदोलन रद्द: कांग्रेस ने इसे लेकर प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान पीसीसी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान और सगीर कुरैशी ने आंदोलन रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मरम्मत काम शुरू करवा दिए जाने पर आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी की इस पहल का स्वागत किया है.

केशकाल में एनएच 30 के नवीनीकरण का कार्य शुरू (ETV Bharat)

लोगों को मिलेगी राहत: इस सड़क की खराब स्थिति के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. केशकाल घाट की सड़कें बरसात के मौसम में अधिक प्रभावित हो गई थीं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था. सड़क नवीनीकरण के तहत नए सिरे से सड़क निर्माण काम किया जाएगा. इससे यात्रियों को अब सुगम मार्ग का लाभ मिलेगा. नगरवासियों ने भी इस कदम का स्वागत किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द सड़क निर्माण से जनता को राहत मिलेगी. इस सड़क के नवीनीकरण से स्थानीय लोगों को कीचड़ और धूल की समस्या से राहत मिलेगी.

कोंडागांव में भारी बारिश से जर्जर सड़क खेत में तब्दील, लोगों ने धान रोपाई कर किया विरोध प्रदर्शन - paddy planting Kondagaon Bad road
Bad Condition Of NH 343 : सावधान...आप NH 343 पर हैं, सावधानी हटी,तो समझिए दुर्घटना घटी !
Dilapidated Road In Kanker: कांकेर में जर्जर सड़क से परेशानी, सड़क पर उतरे ग्रामीण

कोंडागांव:जिले में लंबे समय से एनएच-30 के नवीनीकरण की मांग की जा रही थी. इस बीच रविवार को केशकाल घाट और शहर के मुख्य मार्गों पर नवीनीकरण का शुभारंभ किया गया. केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने पहले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद काम का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं सड़क की दुर्दशा और स्थानीय नागरिकों की परेशानियों को लेकर कांग्रेस ने 24 सितंबर को धरना प्रदर्शन की घोषणा की थी. हालांकि निर्माण काम शुरू होने की जानकारी के बाद कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन रद्द कर दिया.

कांग्रेस का आंदोलन रद्द: कांग्रेस ने इसे लेकर प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान पीसीसी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान और सगीर कुरैशी ने आंदोलन रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मरम्मत काम शुरू करवा दिए जाने पर आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी की इस पहल का स्वागत किया है.

केशकाल में एनएच 30 के नवीनीकरण का कार्य शुरू (ETV Bharat)

लोगों को मिलेगी राहत: इस सड़क की खराब स्थिति के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. केशकाल घाट की सड़कें बरसात के मौसम में अधिक प्रभावित हो गई थीं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था. सड़क नवीनीकरण के तहत नए सिरे से सड़क निर्माण काम किया जाएगा. इससे यात्रियों को अब सुगम मार्ग का लाभ मिलेगा. नगरवासियों ने भी इस कदम का स्वागत किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द सड़क निर्माण से जनता को राहत मिलेगी. इस सड़क के नवीनीकरण से स्थानीय लोगों को कीचड़ और धूल की समस्या से राहत मिलेगी.

कोंडागांव में भारी बारिश से जर्जर सड़क खेत में तब्दील, लोगों ने धान रोपाई कर किया विरोध प्रदर्शन - paddy planting Kondagaon Bad road
Bad Condition Of NH 343 : सावधान...आप NH 343 पर हैं, सावधानी हटी,तो समझिए दुर्घटना घटी !
Dilapidated Road In Kanker: कांकेर में जर्जर सड़क से परेशानी, सड़क पर उतरे ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.