नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राजधानी में कांग्रेस ने भले ही उमीदवारों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पार्टी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के उस्मानपुर इलाके से घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के साथ अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.
इस दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस, अपना गारंटी कार्ड बांटने के लिए आई है. हमारा संदेश है कि हम कांग्रेस की 5 गारंटी के तहत 25 गारंटी को पूरा करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर कार्ड बाटेंगे और लोगों से मिलकर ये बताएंगे कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम जनता के लिए क्या-क्या करेंगे. आने वाले हफ्तों में हमारे कार्यकर्ता देशभर में आठ करोड़ परिवारों ये गारंटी कार्ड वितरित करेंगे, जो 14 अलग-अलग भाषाओं में प्रिंट किए गए हैं.
- युवा न्याय
- पहली नौकरी पक्की- हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपये की अप्रेंटिसशिप का अधिकार
- भर्ती भरोसा- 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे
- पेपर लीक से मुक्ति- पेपर-लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां
- गिग-वर्कर सुरक्षा- गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा
- युवा रोशनी- युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपये का नया स्टार्टअप फंड
- नारी न्याय
- महालक्ष्मी- हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये
- आधी आबादी, पूरा हक- केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण
- शक्ति का सम्मान- आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी, दोगुने सरकारी योगदान से
- अधिकार मैत्री- महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में
- सावित्री बाई फुले हॉस्टल- कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल
- किसान न्याय
- सही दाम- एमएसपी की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली
- कर्ज मुक्ति- कर्ज माफी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग
- बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर- फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर खाते में पैसा ट्रांसफर
- उचित आयात-निर्यात नीति- किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी
- जीएसटी-मुक्त खेती- किसानी की जरूरी हर चीज से जीएसटी हटेगा
- श्रमिक न्याय
- श्रम का सम्मान- 400 रुपये (कम से कम) दैनिक मजदूरी, मनरेगा में भी
- सबको स्वास्थ्य अधिकार- 25 लाख रुपये का हेल्थ-कवर, मुफ्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी
- शहरी रोजगार गारंटी- शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना
- सामाजिक सुरक्षा- असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा
- सुरक्षित रोजगार- मुख्य सरकारी कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद
- हिस्सेदारी न्याय
- गिनती करो- सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती
- आरक्षण का हक- संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग को आरक्षण का पूरा हक
- एससी/एसटी सब प्लान की कानूनी गारंटी- जितनी एससी/एसटी जनसंख्या, उतना बजट; यानी ज्यादा हिस्सेदारी
- जल-जंगल-जमीन का कानूनी हक- वन-अधिकार कानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला
- अपनी धरती, अपना राज- जहां एसटी सबसे ज्यादा, वहां पेसा एक्ट लागू
यह भी पढ़ें-वायनाड से राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन, बोले- यहां के लोगों ने मुझे प्यार दिया
यह भी पढ़ें-बिना इजाजत दिल्ली नहीं छोड़ सकेंगे संजय सिंह, इन शर्तों के साथ मिली जमानत, थोड़ी देर में रिहाई