जयपुर : प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बिजली-पानी के मुद्दे को लेकर गुरुवार को सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन भारी बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी कार्यकर्ताओं से जलभराव वाले इलाकों में आमजन की मदद करने की अपील की है.
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और पानी-बिजली की समस्या के खिलाफ आज जिला व ब्लॉक स्तर पर होने वाला धरना-प्रदर्शन भारी बारिश से प्रभावित जिलों में आज के लिए स्थगित किया गया है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) August 1, 2024
समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि #पर्ची_सरकार के कुप्रबंधन में जगह जगह जलभराव से बिगड़े हालात में…
दरअसल, कानून-व्यवस्था और बिजली-पानी के मुद्दों को लेकर गुरुवार को प्रदेशभर में जिला और तहसील मुख्यालयों पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित था, लेकिन भारी बारिश के चलते धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और पानी-बिजली की समस्या के खिलाफ जिला व ब्लॉक स्तर पर होने वाला धरना-प्रदर्शन भारी बारिश से प्रभावित जिलों में आज के लिए स्थगित किया गया है. समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि 'पर्ची सरकार' के कुप्रबंधन में जगह जगह जलभराव से बिगड़े हालात में आमजन की सहायता करें.'
जयपुर एवं प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश से जलभराव एवं सड़क धंसने जैसी सूचनाएं मिल रही हैं। मैं आमजन से अपील करता हूं कि सावधानी बरतें एवं उफान पर आते हुए नालों, नदी एवं सीवरेज से बचकर चलें। थोड़ी सी लापरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 1, 2024
पढ़ें. भारी बारिश के बीच यहां हुआ हादसा, 12 साल का बालक नाले में बहा - boy swept away in drain
पूर्व सीएम गहलोत ने आमजन से की यह अपील : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में आमजन को सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ' जयपुर एवं प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश से जलभराव एवं सड़क धंसने जैसी सूचनाएं मिल रही हैं. मैं आमजन से अपील करता हूं कि सावधानी बरतें एवं उफान पर आते हुए नालों, नदी एवं सीवरेज से बचकर चलें. थोड़ी सी लापरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है.'