ETV Bharat / state

कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठकः विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति, सीट शेयरिंग और घोषणा पत्र पर काम शुरू करने की कवायद - Congress meeting

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 10:55 PM IST

Congress Political Affairs Committee meeting. रांची में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. जिसमें झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ साथ सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की गयी है. इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों ने घोषणा पत्र को लेकर जल्द काम शुरू करने की सलाह भी दी.

Congress Political Affairs Committee meeting in Ranchi
कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक (Etv Bharat)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की शुक्रवार देर शाम बैठक हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और झारखंड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका (सांसद) और डॉ. श्रीबेला प्रसाद की उपस्थिति में हुई. इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों ने रखे अपने-अपने विचार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान PAC के सभी सदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बारी-बारी से अपने विचार रखे. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोबारा इंडिया गठबंधन दलों के सत्ता सत्ता में वापसी कर सकती है. इसके साथ ही कैसे कांग्रेस का प्रदर्शन 2019 से भी बेहतर हो सकता है.

झारखंड कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे पहले सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग जल्द से जल्द हो. पार्टी जल्द विधानसभा चुनाव के लिए जनकल्याणकारी घोषणा पत्र पर भी काम शुरू कर दे. इस तरह के कई विचार PAC की बैठक में आये. वहीं कई नेताओं ने कहा कि गठबंधन सरकार के द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजना का प्रचार-प्रसार और इसमें कांग्रेस की भूमिका की जानकारी भी जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम शुरू करने की बात कही.

झारखंड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका (सांसद) और डॉ. श्रीबेला प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि विधानसभा चुनाव होने में काफी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में आप सभी वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और सुझाव को हम लोगों ने सुना और संगठन के मजबूती के लिए हमलोगों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी की नीति, सिद्धांत और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष, और विधायक दल के नेता दोनों अनुभवी हैं और लंबे अरसे से पार्टी में संगठन में काम कर रहें हैं. इनका अनुभव का लाभ कांग्रेस पार्टी के संगठन को निश्चित रूप से चुनाव में मिलेगा.

झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पार्टी की हित के लिए जो जरूरी कदम होगें वो फैसले लिए जाएंगे. आप सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और आपके मान सम्मान कोई कमी नहीं होगी. पार्टी हित के लिए आपके सुझाव की कद्र होगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है और संगठन में संवाद से ही मुलभूत बातें सामने आती हैं. जिसका निदान हम सब को मिलकर करना है. आने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी करें.

ये नेता रहे बैठक में शामिल

झारखंड कांग्रेस पीएसी की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, डॉ अजय कुमार, सांसद सुखदेव भगत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, ब्रजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र साव, भीम कुमार, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजयलाल पासवान, अशोक चौधरी, सुल्तान अहमद, रमा खलखो, रोशन लाल भाटिया, प्रदीप तुल्सयान, अनादि ब्रह्म, गुलफाम मुजीबी, मंजूर अहमद अंसारी, डॉ जय प्रकाश गुप्ता, रविन्द्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव और चंद्रशेखर दुबे शामिल रहे.

इसे भी पढे़ं- सिमडेगा में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष और नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया पावर बूस्टर! - Congress meeting

इसे भी पढ़ें- झारखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी इशिता सेढ़ा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा- मंईयां योजना के असर से वाकिफ हैं शिवराज - Ishita Sedha

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के दोनों प्रदेश सह प्रभारी का झारखंड आगमन, सिमडेगा में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में लेंगे भाग - state co incharges of Congress

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की शुक्रवार देर शाम बैठक हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और झारखंड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका (सांसद) और डॉ. श्रीबेला प्रसाद की उपस्थिति में हुई. इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों ने रखे अपने-अपने विचार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान PAC के सभी सदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बारी-बारी से अपने विचार रखे. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोबारा इंडिया गठबंधन दलों के सत्ता सत्ता में वापसी कर सकती है. इसके साथ ही कैसे कांग्रेस का प्रदर्शन 2019 से भी बेहतर हो सकता है.

झारखंड कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे पहले सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग जल्द से जल्द हो. पार्टी जल्द विधानसभा चुनाव के लिए जनकल्याणकारी घोषणा पत्र पर भी काम शुरू कर दे. इस तरह के कई विचार PAC की बैठक में आये. वहीं कई नेताओं ने कहा कि गठबंधन सरकार के द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजना का प्रचार-प्रसार और इसमें कांग्रेस की भूमिका की जानकारी भी जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम शुरू करने की बात कही.

झारखंड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका (सांसद) और डॉ. श्रीबेला प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि विधानसभा चुनाव होने में काफी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में आप सभी वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और सुझाव को हम लोगों ने सुना और संगठन के मजबूती के लिए हमलोगों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी की नीति, सिद्धांत और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष, और विधायक दल के नेता दोनों अनुभवी हैं और लंबे अरसे से पार्टी में संगठन में काम कर रहें हैं. इनका अनुभव का लाभ कांग्रेस पार्टी के संगठन को निश्चित रूप से चुनाव में मिलेगा.

झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पार्टी की हित के लिए जो जरूरी कदम होगें वो फैसले लिए जाएंगे. आप सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और आपके मान सम्मान कोई कमी नहीं होगी. पार्टी हित के लिए आपके सुझाव की कद्र होगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है और संगठन में संवाद से ही मुलभूत बातें सामने आती हैं. जिसका निदान हम सब को मिलकर करना है. आने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी करें.

ये नेता रहे बैठक में शामिल

झारखंड कांग्रेस पीएसी की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, डॉ अजय कुमार, सांसद सुखदेव भगत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, ब्रजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र साव, भीम कुमार, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजयलाल पासवान, अशोक चौधरी, सुल्तान अहमद, रमा खलखो, रोशन लाल भाटिया, प्रदीप तुल्सयान, अनादि ब्रह्म, गुलफाम मुजीबी, मंजूर अहमद अंसारी, डॉ जय प्रकाश गुप्ता, रविन्द्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव और चंद्रशेखर दुबे शामिल रहे.

इसे भी पढे़ं- सिमडेगा में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष और नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया पावर बूस्टर! - Congress meeting

इसे भी पढ़ें- झारखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी इशिता सेढ़ा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा- मंईयां योजना के असर से वाकिफ हैं शिवराज - Ishita Sedha

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के दोनों प्रदेश सह प्रभारी का झारखंड आगमन, सिमडेगा में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में लेंगे भाग - state co incharges of Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.