ETV Bharat / state

जरिता लैतफलांग सरगुजा दौरे पर, कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, सरकार को भी घेरा - Szarita Laitphlang In Sarguja - SZARITA LAITPHLANG IN SARGUJA

Szarita Laitphlang In Sarguja कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैतफलांग को हाल ही में एआइसीसी ने छत्तीसगढ़ में सहप्रभारी नियुक्त किया है. अब वह सरगुजा का दौरा कर रहीं हैं. उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा.

SZARITA LAITPHLANG IN SARGUJA
जरिता लैतफलांग का साय सरकार पर आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 1:32 PM IST

सरगुजा: राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैतफलांग 3 दिवसीय सरगुजा दौरे पर हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ चुनाव में हार और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. वह रायपुर के तेलीबांधा में हुई चाकूबाजी के मामले में मृतक परिवारों से मिलने उनके घर सरई टिकरा पहुंचीं. उन्होंने मृतक की पत्नी को योग्यता अनुसार नौकरी देने और मृतक के बच्चों को उचित शिक्षा देने की मांग की है.

परिजनों से मिलने सीतापुर पहुंचीं: जरिता लैतफलांग बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और 15 दिनों से ज्यादा समय से धरना प्रदर्शन पर बैठी मृतक की पत्नी और सर्व आदिवासी समाज से मिलने देर शाम सीतापुर पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजनों को दुख कि घड़ी में ढांढस बंधाया.

कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैतफलांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

राज्य सरकार को घेरा: जरिता लैतफलांग ने राज्य सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहां कि आदिवासी विरोधी सरकार को जवाब देना होगा. मृतक की पत्नी को कांग्रेस पार्टी इंसाफ दिला कर रहेगी. हम अपने हक के लिए लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे. हमने आश्वासन दिया है कि हक मिलने तक हम साथ देंगे. अगर जरुरत पड़ेगी तो हम भी सड़क पर आकर लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासी नेता और भाई बहन सलीमा बहन के साथ खड़े रहेंगे.

बलरामपुर रामानुजगंज के नए SP ड्यूटी के पहले ही दिन पहुंचे कन्हर चेकपोस्ट, कहा- क्रिमिनल्स इस रास्ते का ज्यादा करते हैं उपयोग - Balrampur Ramanujganj New SP
PWD के निर्माणाधीन सर्किट हाउस में वन विभाग की रेड, मिली बेशकीमती सागौन की लकड़ियां और फर्नीचर बनाने का सामान - GPM Forest Department Raid
तिरुपति लड्डू विवाद: नवरात्र से पहले डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद की जांच - Tirupati Laddu Row

सरगुजा: राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैतफलांग 3 दिवसीय सरगुजा दौरे पर हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ चुनाव में हार और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. वह रायपुर के तेलीबांधा में हुई चाकूबाजी के मामले में मृतक परिवारों से मिलने उनके घर सरई टिकरा पहुंचीं. उन्होंने मृतक की पत्नी को योग्यता अनुसार नौकरी देने और मृतक के बच्चों को उचित शिक्षा देने की मांग की है.

परिजनों से मिलने सीतापुर पहुंचीं: जरिता लैतफलांग बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और 15 दिनों से ज्यादा समय से धरना प्रदर्शन पर बैठी मृतक की पत्नी और सर्व आदिवासी समाज से मिलने देर शाम सीतापुर पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजनों को दुख कि घड़ी में ढांढस बंधाया.

कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैतफलांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

राज्य सरकार को घेरा: जरिता लैतफलांग ने राज्य सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहां कि आदिवासी विरोधी सरकार को जवाब देना होगा. मृतक की पत्नी को कांग्रेस पार्टी इंसाफ दिला कर रहेगी. हम अपने हक के लिए लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे. हमने आश्वासन दिया है कि हक मिलने तक हम साथ देंगे. अगर जरुरत पड़ेगी तो हम भी सड़क पर आकर लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासी नेता और भाई बहन सलीमा बहन के साथ खड़े रहेंगे.

बलरामपुर रामानुजगंज के नए SP ड्यूटी के पहले ही दिन पहुंचे कन्हर चेकपोस्ट, कहा- क्रिमिनल्स इस रास्ते का ज्यादा करते हैं उपयोग - Balrampur Ramanujganj New SP
PWD के निर्माणाधीन सर्किट हाउस में वन विभाग की रेड, मिली बेशकीमती सागौन की लकड़ियां और फर्नीचर बनाने का सामान - GPM Forest Department Raid
तिरुपति लड्डू विवाद: नवरात्र से पहले डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद की जांच - Tirupati Laddu Row
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.