ETV Bharat / state

बीजेपी पर भड़के कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, शिव भाटिया ने नरेंद्र सिंह तोमर को कहे अपशब्द - Shiv Bhatia controversial statement - SHIV BHATIA CONTROVERSIAL STATEMENT

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया ने मुरैना में बीजेपी और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया ने नरेंद्र सिंह तोमर को अपशब्द भी कहे.

SHIV BHATIA CONTROVERSIAL STATEMENT
बीजेपी पर भड़के कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, शिव भाटिया ने नरेंद्र सिंह तोमर को कहे अपशब्द
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 11:03 PM IST

बीजेपी पर भड़के कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव

मुरैना। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया सोमवार को मुरैना पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए शिव भाटिया ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि 'इस समय जो लड़ाई चल रही है. वह लोकतंत्र बचाने की है. कांग्रेस ने इसका वीणा उठाया है. पूरे देश में मक्कारों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. पिछले 10 सालों में जुमलों की सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व कर्ज के सिवाय देश को कुछ नहीं दिया है. इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस सत्ता में आयेगी और देश की रक्षा करेगी.'

कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाने की अपील की

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया मुरैना में पार्टी चुनाव कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, 'राहुल गांधी ने लोकतंत्र बचाने और जनता के कल्याण के लिए एक संदेश जारी किया है. इस संदेश में 5 गारंटी और 25 पॉइंट रखे हैं. राहुल गांधी के इस संदेश को कांग्रेस कार्यकर्ता डोर-टू-डोर मतदाताओं के घर तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि, यह झूठ और मक्कारों की सरकार है. कांग्रेस मक्कारों के खिलाफ पूरे देश में मुहिम चला रही है. जुमलों की सरकार ने पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व कर्ज के सिवाय देश को कुछ नहीं दिया है. हमें ऐसी सरकार से बचना है और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत के साथ जिताकर देश की रक्षा करनी है.'

यहां पढ़ें...

देश ही नहीं विदेशों से भी मिलेगी BJP को मदद, NRI युवा मतदाओं को बताएंगे सरकार की योजनाएं

BSP प्रत्याशी रमेश गर्ग ने बताई चुनावी रणनीति, बोले- लोकसभा क्षेत्र नहीं पूरे चंबल का करुंगा विकास

नरेंद्र सिंह तोमर को कहे अपशब्द

शिव भाटिया ने मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा सियासी आगे बढ़ ही नहीं सकती है। वह मोदी के नाम से शुरू होती है और इस पर ही आकर खत्म हो जाती है. अंत में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का नाम लिए बिना ही उनको चोर बोल दिया. भाटिया ने कहा कि, 10 हजार करोड़ का चोर अब जनता को बताएगा शासन कैसे होता है. वक्त आने दो, वह सड़क पर ही घूमेगा. वैसे तो सरकार छोटी-छोटी चोरियों पर घर तोड़ देती है. जब विधानसभा अध्यक्ष का लड़का फोन पर 500-500 करोड़ की डील कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. कोई उस पर संज्ञान नहीं ले रहा है.

बीजेपी पर भड़के कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव

मुरैना। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया सोमवार को मुरैना पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए शिव भाटिया ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि 'इस समय जो लड़ाई चल रही है. वह लोकतंत्र बचाने की है. कांग्रेस ने इसका वीणा उठाया है. पूरे देश में मक्कारों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. पिछले 10 सालों में जुमलों की सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व कर्ज के सिवाय देश को कुछ नहीं दिया है. इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस सत्ता में आयेगी और देश की रक्षा करेगी.'

कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाने की अपील की

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया मुरैना में पार्टी चुनाव कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, 'राहुल गांधी ने लोकतंत्र बचाने और जनता के कल्याण के लिए एक संदेश जारी किया है. इस संदेश में 5 गारंटी और 25 पॉइंट रखे हैं. राहुल गांधी के इस संदेश को कांग्रेस कार्यकर्ता डोर-टू-डोर मतदाताओं के घर तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि, यह झूठ और मक्कारों की सरकार है. कांग्रेस मक्कारों के खिलाफ पूरे देश में मुहिम चला रही है. जुमलों की सरकार ने पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व कर्ज के सिवाय देश को कुछ नहीं दिया है. हमें ऐसी सरकार से बचना है और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत के साथ जिताकर देश की रक्षा करनी है.'

यहां पढ़ें...

देश ही नहीं विदेशों से भी मिलेगी BJP को मदद, NRI युवा मतदाओं को बताएंगे सरकार की योजनाएं

BSP प्रत्याशी रमेश गर्ग ने बताई चुनावी रणनीति, बोले- लोकसभा क्षेत्र नहीं पूरे चंबल का करुंगा विकास

नरेंद्र सिंह तोमर को कहे अपशब्द

शिव भाटिया ने मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा सियासी आगे बढ़ ही नहीं सकती है। वह मोदी के नाम से शुरू होती है और इस पर ही आकर खत्म हो जाती है. अंत में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का नाम लिए बिना ही उनको चोर बोल दिया. भाटिया ने कहा कि, 10 हजार करोड़ का चोर अब जनता को बताएगा शासन कैसे होता है. वक्त आने दो, वह सड़क पर ही घूमेगा. वैसे तो सरकार छोटी-छोटी चोरियों पर घर तोड़ देती है. जब विधानसभा अध्यक्ष का लड़का फोन पर 500-500 करोड़ की डील कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. कोई उस पर संज्ञान नहीं ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.