देवघर: मंत्री इरफान अंसारी की माता मुस्तरी खातून के निधन के बाद क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है. मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर शोक जताने करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन मधुपुर पहुंचीं. सीएम के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री हफीसुल हसन, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री दीपिका पांडे सिंह सहित राज्य के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
वहीं मंत्री इरफान अंसारी की माता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी के निधन की सूचना मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से पूरे परिवार को ढांढस बंधाया और मंत्री की माता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. मंत्री इरफान अंसारी की माता के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन की कार्यवाही के दौरान ही वे विशेष विमान से देवघर पहुंचे.
वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहले दुमका गए जहां उन्होंने बड़ाबांध मोहल्ले स्थित स्टीफन मरांडी के आवास पहुंच कर उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी. स्टीफन मरांडी की पत्नी के निधन पर शोक जताया और स्टीफन मरांडी के परिजनों से मिला. इसके बाद सीएम और उनकी पत्नी मधुपुर पहुंचे और मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर पहुंचे. यहां मंत्री की माता के निधन पर शोक जताया. वहीं माता के निधन पर आंसूओं में डुबे मंत्री इरफान अंसारी को सीएम हेमंत ने ढांढस बंधाया.
रुआंसे और रूंधे गले से मंत्री ने अपना दुख साझा करते हुए कहा कि मंत्री बनने के बाद कुछ दिन पहले ही उनकी माता ने उनका स्वागत किया था. लेकिन आज यह देखकर वे सन्न हैं कि उनका माता उनके बीच नहीं हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वे अपनी माता के ही आशीर्वाद से आज इस जगह पर पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी माता को याद करते हुए कहा कि उनकी माता हमेशा ही कहती थी कि वह जहां भी रहे हमेशा शिखर पर रहे और उनके आशीर्वाद से ही आज वह मंत्री के पद पर पहुंचे हैं.
अलविदा मुस्तरी खातून जी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 1, 2024
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर आदरणीय फुरकान अंसारी जी और भाई @IrfanAnsariMLA समेत परिवार के सभी सदस्यों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/X1DMiLRqiV
बता दें कि मंत्री इरफान अंसारी की माता मुस्तरी खातून का पार्थिव शरीर मधुपुर स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां पर सीएम के साथ साथ अन्य कई मंत्री मौजूद हैं. इसके अलावा क्षेत्र के आम लोग भी लगातार संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं. राज्य के और कई गणमान्यों के घर पर आने के बाद सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री बच्चा सिंह का निधन, कोयलांचल में शोक की लहर - Bachha Singh passed away