ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंत्री इरफान अंसारी की माता के निधन जताया शोक, कुनबे के साथ मधुपुर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन - Irfan Ansari mother passed away

Rahul Gandhi and CM condolences on demise of minister Irfan Ansari mother. झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी की माता के निधन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी शोक जताया है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई मंत्रियों के साथ देवघर के मधुपुर पहुंचे और इस दुख की घड़ी में मंत्री के साथ खड़े नजर आए.

Congress MP Rahul Gandhi and CM Hemant Soren condoled death of mother of minister Irfan Ansari
मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर सीएम समेत अन्य मंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 8:43 PM IST

देवघर: मंत्री इरफान अंसारी की माता मुस्तरी खातून के निधन के बाद क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है. मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर शोक जताने करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन मधुपुर पहुंचीं. सीएम के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री हफीसुल हसन, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री दीपिका पांडे सिंह सहित राज्य के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

मंत्री इरफान अंसारी की माता के निधन पर सीएम समेत कई मंत्रियों ने शोक जताया (ETV Bharat)

वहीं मंत्री इरफान अंसारी की माता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी के निधन की सूचना मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से पूरे परिवार को ढांढस बंधाया और मंत्री की माता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. मंत्री इरफान अंसारी की माता के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन की कार्यवाही के दौरान ही वे विशेष विमान से देवघर पहुंचे.

Congress MP Rahul Gandhi and CM Hemant Soren condoled death of mother of minister Irfan Ansari
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंत्री की माता के निधन पर शोक जताया (ETV Bharat)

वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहले दुमका गए जहां उन्होंने बड़ाबांध मोहल्ले स्थित स्टीफन मरांडी के आवास पहुंच कर उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी. स्टीफन मरांडी की पत्नी के निधन पर शोक जताया और स्टीफन मरांडी के परिजनों से मिला. इसके बाद सीएम और उनकी पत्नी मधुपुर पहुंचे और मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर पहुंचे. यहां मंत्री की माता के निधन पर शोक जताया. वहीं माता के निधन पर आंसूओं में डुबे मंत्री इरफान अंसारी को सीएम हेमंत ने ढांढस बंधाया.

रुआंसे और रूंधे गले से मंत्री ने अपना दुख साझा करते हुए कहा कि मंत्री बनने के बाद कुछ दिन पहले ही उनकी माता ने उनका स्वागत किया था. लेकिन आज यह देखकर वे सन्न हैं कि उनका माता उनके बीच नहीं हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वे अपनी माता के ही आशीर्वाद से आज इस जगह पर पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी माता को याद करते हुए कहा कि उनकी माता हमेशा ही कहती थी कि वह जहां भी रहे हमेशा शिखर पर रहे और उनके आशीर्वाद से ही आज वह मंत्री के पद पर पहुंचे हैं.

बता दें कि मंत्री इरफान अंसारी की माता मुस्तरी खातून का पार्थिव शरीर मधुपुर स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां पर सीएम के साथ साथ अन्य कई मंत्री मौजूद हैं. इसके अलावा क्षेत्र के आम लोग भी लगातार संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं. राज्य के और कई गणमान्यों के घर पर आने के बाद सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री बच्चा सिंह का निधन, कोयलांचल में शोक की लहर - Bachha Singh passed away

इसे भी पढ़ें- राजभवन ने सुझावों के साथ वित्त विधेयक 2022 लौटाया, स्पीकर ने सदन में पढ़ा संदेश, शोक प्रस्ताव के बाद कार्यवाही स्थगित - Jharkhand monsoon session

देवघर: मंत्री इरफान अंसारी की माता मुस्तरी खातून के निधन के बाद क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है. मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर शोक जताने करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन मधुपुर पहुंचीं. सीएम के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री हफीसुल हसन, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री दीपिका पांडे सिंह सहित राज्य के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

मंत्री इरफान अंसारी की माता के निधन पर सीएम समेत कई मंत्रियों ने शोक जताया (ETV Bharat)

वहीं मंत्री इरफान अंसारी की माता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी के निधन की सूचना मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से पूरे परिवार को ढांढस बंधाया और मंत्री की माता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. मंत्री इरफान अंसारी की माता के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन की कार्यवाही के दौरान ही वे विशेष विमान से देवघर पहुंचे.

Congress MP Rahul Gandhi and CM Hemant Soren condoled death of mother of minister Irfan Ansari
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंत्री की माता के निधन पर शोक जताया (ETV Bharat)

वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहले दुमका गए जहां उन्होंने बड़ाबांध मोहल्ले स्थित स्टीफन मरांडी के आवास पहुंच कर उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी. स्टीफन मरांडी की पत्नी के निधन पर शोक जताया और स्टीफन मरांडी के परिजनों से मिला. इसके बाद सीएम और उनकी पत्नी मधुपुर पहुंचे और मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर पहुंचे. यहां मंत्री की माता के निधन पर शोक जताया. वहीं माता के निधन पर आंसूओं में डुबे मंत्री इरफान अंसारी को सीएम हेमंत ने ढांढस बंधाया.

रुआंसे और रूंधे गले से मंत्री ने अपना दुख साझा करते हुए कहा कि मंत्री बनने के बाद कुछ दिन पहले ही उनकी माता ने उनका स्वागत किया था. लेकिन आज यह देखकर वे सन्न हैं कि उनका माता उनके बीच नहीं हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वे अपनी माता के ही आशीर्वाद से आज इस जगह पर पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी माता को याद करते हुए कहा कि उनकी माता हमेशा ही कहती थी कि वह जहां भी रहे हमेशा शिखर पर रहे और उनके आशीर्वाद से ही आज वह मंत्री के पद पर पहुंचे हैं.

बता दें कि मंत्री इरफान अंसारी की माता मुस्तरी खातून का पार्थिव शरीर मधुपुर स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां पर सीएम के साथ साथ अन्य कई मंत्री मौजूद हैं. इसके अलावा क्षेत्र के आम लोग भी लगातार संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं. राज्य के और कई गणमान्यों के घर पर आने के बाद सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री बच्चा सिंह का निधन, कोयलांचल में शोक की लहर - Bachha Singh passed away

इसे भी पढ़ें- राजभवन ने सुझावों के साथ वित्त विधेयक 2022 लौटाया, स्पीकर ने सदन में पढ़ा संदेश, शोक प्रस्ताव के बाद कार्यवाही स्थगित - Jharkhand monsoon session

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.