ETV Bharat / state

अहंकार में डूबे सीएम नायब सैनी, दलित समाज का कर रहे अपमान, सभ्य और शालीन होनी चाहिए भाषा- कुमारी सैलजा

Kumari Selja on Nayab Saini: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया की भाषा सभ्य और शालीन होनी चाहिए.

Nayab Saini Surjewala controversy
Nayab Saini Surjewala controversy (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

हिसार: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर जो टिप्पणी की है. वो पूरे दलित समाज का अपमान है. प्रदेश के मुखिया की भाषा सभ्य और शालीन होनी चाहिए. ऐसे शब्दों का प्रयोग अस्वीकार्य एवं अति निंदनीय है.

कुमारी सैलजा का सीएम नायब सैनी पर निशाना: कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री अहंकार में चूर होकर जानबूझकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं. जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने सुरजेवाला पर सीएम द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कहा है कि मुख्यमंत्री के पास विपक्ष की किसी भी बात का जवाब नहीं है. जिसके चलते वो उल-जलूल भाषा बोलकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं और अहंकारी टिप्पणी कर रहे हैं.

'सत्ता के नशे में चूर हैं सीएम सैनी': कुमारी सैलजा ने कहा कि दलित समाज के बगैर हरियाणा के संस्कार और संस्कृति नहीं चल सकती. सत्ता की मद में चूर मुख्यमंत्री दलित समाज का अपमान कर आखिर क्या साबित कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर नेता और हर कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा. अगर सरकार के पास कोई जवाब है, तो वह जनता के बीच खड़े होकर दें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीता है. उसकी जनता के प्रति जवाबदेही खत्म नहीं हुई है, हम भी और जनता भी जवाब मांगती रहेंगी.

'MSP के नाम पर किसानों से छल': कुमारी सैलजा ने कहा कि जब भी किसानों की बात आती है, तो भाजपा सरकार स्वयं को किसान हितैषी होने का दावा करती है. अगर सरकार वाकई किसान हितैषी है, तो खाद और बीज के लिए किसान सुबह से रात तक लाइनों में खड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ छल किया जा रहा है. लाइन में खड़े किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है.

'बीजेपी ने किसानों को धोखे में रखा': हाइब्रिड परमल के नाम पर धान की फसल की खरीद में काट लगा सरेआम लूट मचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सदा ही किसानों को धोखे में रखा है, धान का जो भाव कहा था उस पर धान खरीदा ही नहीं जा रहा है, फसल का एक एक दाना खरीदने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री को क्या अनाज मंडी में लगी धान की ढेरियां दिखाई नहीं दे रही.

उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है, प्रदेश और केंद्र सरकार को किसानों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, घोषणाएं करने से कुछ नहीं होगा, फसलों का एक एक दाना खरीदा जाए, खाद की उचित व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें- सुरजेवाला के बयान पर पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार का पलटवार, बोले- एक्सीडेंटल नहीं बल्कि परमानेंट सीएम हैं नायब सैनी

ये भी पढ़ें- MSP को खत्म करना चाहती है सरकार, पंजाब और हरियाणा के किसानों को साजिश के तहत किया जा रहा दंडित- सुरजेवाला

हिसार: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर जो टिप्पणी की है. वो पूरे दलित समाज का अपमान है. प्रदेश के मुखिया की भाषा सभ्य और शालीन होनी चाहिए. ऐसे शब्दों का प्रयोग अस्वीकार्य एवं अति निंदनीय है.

कुमारी सैलजा का सीएम नायब सैनी पर निशाना: कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री अहंकार में चूर होकर जानबूझकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं. जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने सुरजेवाला पर सीएम द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कहा है कि मुख्यमंत्री के पास विपक्ष की किसी भी बात का जवाब नहीं है. जिसके चलते वो उल-जलूल भाषा बोलकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं और अहंकारी टिप्पणी कर रहे हैं.

'सत्ता के नशे में चूर हैं सीएम सैनी': कुमारी सैलजा ने कहा कि दलित समाज के बगैर हरियाणा के संस्कार और संस्कृति नहीं चल सकती. सत्ता की मद में चूर मुख्यमंत्री दलित समाज का अपमान कर आखिर क्या साबित कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर नेता और हर कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा. अगर सरकार के पास कोई जवाब है, तो वह जनता के बीच खड़े होकर दें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीता है. उसकी जनता के प्रति जवाबदेही खत्म नहीं हुई है, हम भी और जनता भी जवाब मांगती रहेंगी.

'MSP के नाम पर किसानों से छल': कुमारी सैलजा ने कहा कि जब भी किसानों की बात आती है, तो भाजपा सरकार स्वयं को किसान हितैषी होने का दावा करती है. अगर सरकार वाकई किसान हितैषी है, तो खाद और बीज के लिए किसान सुबह से रात तक लाइनों में खड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ छल किया जा रहा है. लाइन में खड़े किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है.

'बीजेपी ने किसानों को धोखे में रखा': हाइब्रिड परमल के नाम पर धान की फसल की खरीद में काट लगा सरेआम लूट मचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सदा ही किसानों को धोखे में रखा है, धान का जो भाव कहा था उस पर धान खरीदा ही नहीं जा रहा है, फसल का एक एक दाना खरीदने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री को क्या अनाज मंडी में लगी धान की ढेरियां दिखाई नहीं दे रही.

उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है, प्रदेश और केंद्र सरकार को किसानों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, घोषणाएं करने से कुछ नहीं होगा, फसलों का एक एक दाना खरीदा जाए, खाद की उचित व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें- सुरजेवाला के बयान पर पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार का पलटवार, बोले- एक्सीडेंटल नहीं बल्कि परमानेंट सीएम हैं नायब सैनी

ये भी पढ़ें- MSP को खत्म करना चाहती है सरकार, पंजाब और हरियाणा के किसानों को साजिश के तहत किया जा रहा दंडित- सुरजेवाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.