ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद जेपी पर बुजुर्ग को लात मारने का आरोप, मंच पर दीपेंद्र हुड्डा से मिलने पहुंचा था व्यापारी, वीडियो वायरल - MP JP Kicked Old Man In Kaithal

Congress MP JP Kicked Old Man In Kaithal: हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो बुजुर्ग को लात मारते दिखाई दे रहे हैं.

Congress MP JP Kicked Old Man In Kaithal
Congress MP JP Kicked Old Man In Kaithal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2024, 11:28 AM IST

कैथल: हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कांग्रेस सांसद जेपी बुजुर्ग को लात मारते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो गुहला चीका रैली का बताया जा रहा है. दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र हंस के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आए थे. भाषण खत्म होने के बाद स्टेज पर दीपेंद्र से मिलने बुजुर्ग पहुंचा, तो दीपेंद्र के साथ खड़े जेपी से वो टकरा गया. जिसके बाद कांग्रेस सांसद ने बुजुर्ग को लात मार दी.

कांग्रेस सांसद ने बुजुर्ग को मारी लात: वीडियो में कांग्रेस सांसद जेपी बुजुर्ग को लात मारते साफ दिखाई दे रहे हैं. जयप्रकाश यहीं नहीं रुके लात मारने के बाद उन्होंने बुजुर्ग को धक्के मार कर स्टेज से नीचे उतार दिया. इससे पहले भी कांग्रेस सांसद जेपी महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणी कर फंस गए थे. अब उन्होंने नए विवाद को जन्म दे दिया है. अब उन पर दीपेंद्र हुड्डा की रैली में स्टेज पर चीका शहर के एक बुजुर्ग व्यापारी को लात मारने का आरोप है.

कांग्रेस सांसद जेपी ने बुजुर्ग को मारी लात, मंच पर दीपेंद्र हुड्डा से मिलने पहुंचा था व्यापारी, वीडियो वायरल (Etv Bharat)

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों ने जयप्रकाश के खिलाफ कड़ा ऐतराज जताया है. शहर के कुछ लोगों ने मांग की है कि सांसद जयप्रकाश को बुजुर्ग से माफी मांगनी चाहिए.

वायरल हुआ वीडियो: बता दें कि शुक्रवार को चीका की नई अनाज मंडी में कांग्रेस की तरफ से सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें सांसद दीपेंद्र हुड्डा गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के हक में वोट की अपील करने पहुंचे. इस रैली में सांसद जयप्रकाश भी आए हुए थे. दोनों मंच पर खड़े हुए थे. अचानक से बुजुर्ग स्टेज पर चढ़कर दीपेंद्र हुड्डा से मिलने आया. दीपेंद्र हुड्डा के पास जेपी खड़े थे. जैसे बुजुर्ग दीपेंद्र के पास आया तो वो कांग्रेस सांसद जेपी से टकरा गया. जिसके बाद जेपी ने उसे लात मारी.

स्थानीय लोगों में रोष: बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग को लात मारी गई है. वो शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल हैं. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शहर के लोगों ने जयप्रकाश के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है और उनके द्वारा बुजुर्ग से माफी मांगने की मांग की है. हालांकि जयप्रकाश की इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

महिलाओं पर दे चुके विवादित बयान: जयप्रकाश ने अपने बेटे विकास सहारनपुर का नॉमिनेशन भरने से पहले 11 सितंबर को कलायत में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं को लेकर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने बोला था कि "जे, लिपस्टिक-पाउडर लाकै लीडर बनै, तो मैं ही लगा ल्यू, फेर दाढ़ी क्यों रखूं हूं. जयप्रकाश के इस विवादित बयान को उनकी प्रतिद्वंद्वी अनीता बडसीकरी व श्वेता ढुल से जोडक़र जोड़ा गया था.

श्वेता ढुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कविता शेयर कर बिना जयप्रकाश का नाम लिए लिखा था कि "वोट दूंगी तुझको वादा करती हूँ..शर्त यह है कि दाढ़ी कटा, बिंदी, लिपस्टिक,पाउडर लगाकर तो आ !" इससे पहले किरण चौधरी और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा को लेकर भी वो विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने बंसीलाल की विरासत को लेकर कहा था कि "देश पुरुष से चलता हैं, इसलिए किरण चौधरी बंसीलाल के वारिस नहीं हो सकती."

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में ये 25 सीटें करेंगी सत्ता का फैसला, उड़ी है कांग्रेस-BJP की नींद! 2019 में हुई थी मामूली वोट से जीत-हार - Haryana Election Decisive Seats

कैथल: हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कांग्रेस सांसद जेपी बुजुर्ग को लात मारते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो गुहला चीका रैली का बताया जा रहा है. दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र हंस के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आए थे. भाषण खत्म होने के बाद स्टेज पर दीपेंद्र से मिलने बुजुर्ग पहुंचा, तो दीपेंद्र के साथ खड़े जेपी से वो टकरा गया. जिसके बाद कांग्रेस सांसद ने बुजुर्ग को लात मार दी.

कांग्रेस सांसद ने बुजुर्ग को मारी लात: वीडियो में कांग्रेस सांसद जेपी बुजुर्ग को लात मारते साफ दिखाई दे रहे हैं. जयप्रकाश यहीं नहीं रुके लात मारने के बाद उन्होंने बुजुर्ग को धक्के मार कर स्टेज से नीचे उतार दिया. इससे पहले भी कांग्रेस सांसद जेपी महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणी कर फंस गए थे. अब उन्होंने नए विवाद को जन्म दे दिया है. अब उन पर दीपेंद्र हुड्डा की रैली में स्टेज पर चीका शहर के एक बुजुर्ग व्यापारी को लात मारने का आरोप है.

कांग्रेस सांसद जेपी ने बुजुर्ग को मारी लात, मंच पर दीपेंद्र हुड्डा से मिलने पहुंचा था व्यापारी, वीडियो वायरल (Etv Bharat)

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों ने जयप्रकाश के खिलाफ कड़ा ऐतराज जताया है. शहर के कुछ लोगों ने मांग की है कि सांसद जयप्रकाश को बुजुर्ग से माफी मांगनी चाहिए.

वायरल हुआ वीडियो: बता दें कि शुक्रवार को चीका की नई अनाज मंडी में कांग्रेस की तरफ से सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें सांसद दीपेंद्र हुड्डा गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के हक में वोट की अपील करने पहुंचे. इस रैली में सांसद जयप्रकाश भी आए हुए थे. दोनों मंच पर खड़े हुए थे. अचानक से बुजुर्ग स्टेज पर चढ़कर दीपेंद्र हुड्डा से मिलने आया. दीपेंद्र हुड्डा के पास जेपी खड़े थे. जैसे बुजुर्ग दीपेंद्र के पास आया तो वो कांग्रेस सांसद जेपी से टकरा गया. जिसके बाद जेपी ने उसे लात मारी.

स्थानीय लोगों में रोष: बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग को लात मारी गई है. वो शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल हैं. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शहर के लोगों ने जयप्रकाश के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है और उनके द्वारा बुजुर्ग से माफी मांगने की मांग की है. हालांकि जयप्रकाश की इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

महिलाओं पर दे चुके विवादित बयान: जयप्रकाश ने अपने बेटे विकास सहारनपुर का नॉमिनेशन भरने से पहले 11 सितंबर को कलायत में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं को लेकर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने बोला था कि "जे, लिपस्टिक-पाउडर लाकै लीडर बनै, तो मैं ही लगा ल्यू, फेर दाढ़ी क्यों रखूं हूं. जयप्रकाश के इस विवादित बयान को उनकी प्रतिद्वंद्वी अनीता बडसीकरी व श्वेता ढुल से जोडक़र जोड़ा गया था.

श्वेता ढुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कविता शेयर कर बिना जयप्रकाश का नाम लिए लिखा था कि "वोट दूंगी तुझको वादा करती हूँ..शर्त यह है कि दाढ़ी कटा, बिंदी, लिपस्टिक,पाउडर लगाकर तो आ !" इससे पहले किरण चौधरी और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा को लेकर भी वो विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने बंसीलाल की विरासत को लेकर कहा था कि "देश पुरुष से चलता हैं, इसलिए किरण चौधरी बंसीलाल के वारिस नहीं हो सकती."

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में ये 25 सीटें करेंगी सत्ता का फैसला, उड़ी है कांग्रेस-BJP की नींद! 2019 में हुई थी मामूली वोट से जीत-हार - Haryana Election Decisive Seats

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.