ETV Bharat / state

5 दिन बाद भी लापता किशोरियों का नहीं लगा सुराग, एसएसपी से मिले कांग्रेस MLA, हिंदू संगठनों को लिया आड़े हाथ - Congress MLA Sumit Hridayesh

missing minor girls case Haldwani उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से लापता किशोरियों की अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. दोनों नाबालिग लड़कियां पांच दिनों से लापता है. नाबालिग लड़कियों के परिजनों ने विशेष समुदाय के युवक पर लड़कियों को भगाने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में आज कांग्रेस विधायक की बयान आया है. उन्होंने इस मुद्दे पर हिंदू संगठनों को आड़े हाथ लिया है. खबर में जाने कांग्रेस विधायक ने हिंदू संगठनों पर क्या आरोप लगाया.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 25, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 9:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
5 दिन बाद भी लापता किशोरियों का नहीं लगा सुराग (ईटीवी भारत,)

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियों का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे इलाके के लोगों का आंक्रोश बढ़ता जा रहा है. लड़कियों की बरामदी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वहीं मंगलवार 25 जून को हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने भी इस मामले में नैनीताल एसएसपी से मुलाकात की और लापता लड़कियों को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है.

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पांच दिन से दो किशोरी लापता है. दोनों लड़कियों के परिजन काफी चिंतित है. ऐसे में पुलिस जल्द से जल्द उन किशोरियों को सुरक्षित ढूंढ कर उनके परिवार वालों को सुपुर्द करें. इसके अलावा विधायक ने कहा कि तीन दिन पहले हिंदूवादी संगठन ने जिस तरह से कोतवाली में हंगामा खड़ा किया गया है, वह पूरी तरह से निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि इस घटना पर कुछ लोग शहर की शांति व्यवस्था को खराब करने में लगे हुए हैं, जबकि पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने एसएसपी से कहा कि जो भी लोग सोशल मीडिया या धरना प्रदर्शन के माध्यम से इस मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो. विधायक सुमित हृदयेश ने पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की है.

इसके साथ ही विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता कह रहे है कि देश की हिंदू खतरे में है, लेकिन वो उन प्रदर्शनकारियों के पूछना चाहते है कि जिस देश का राष्ट्रपति हिंदू और प्रधानमंत्री हिंदू या तक की राज्य का सीएम भी हिंदू हो अगर इसके बाद भी हिंदू खतरे में है तो पहला विषय यहीं है कि क्या ये सरकार सही काम कर रही है. लेकिन जब उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या हुई तो तब इन संगठनों ने एक भी आवाज नहीं उठाई. तब हिंदू खतरे में नहीं था.

विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया कि जब इस संगठनों को अपना राजनीतिक एजेडा पूरा करना होता है, तब ये इस तरह के मुद्दे उठाते है और समाज में दरार पैदा करने का काम करते है. वहीं इस पूरे मामले में एसपी ने कहा कि पुलिस की टीम लापता लड़कियों को ढूंढने के लिए लगी हुई है. जल्द ही लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि बनफूलपूरा थाना क्षेत्र से 13 और 15 साल की दो नाबालिग लड़कियों बीती 19 जून से लापता है. परिजनों ने घर से पास ही रहने वाले विशेष समुदाय के नाबालिग लड़के पर दोनों लड़कियों को भगाने के आरोप लगाया है. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन पुलिस को अभीतक कोई कामयाबी नहीं मिली है.

पढ़ें---

5 दिन बाद भी लापता किशोरियों का नहीं लगा सुराग (ईटीवी भारत,)

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियों का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे इलाके के लोगों का आंक्रोश बढ़ता जा रहा है. लड़कियों की बरामदी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वहीं मंगलवार 25 जून को हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने भी इस मामले में नैनीताल एसएसपी से मुलाकात की और लापता लड़कियों को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है.

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पांच दिन से दो किशोरी लापता है. दोनों लड़कियों के परिजन काफी चिंतित है. ऐसे में पुलिस जल्द से जल्द उन किशोरियों को सुरक्षित ढूंढ कर उनके परिवार वालों को सुपुर्द करें. इसके अलावा विधायक ने कहा कि तीन दिन पहले हिंदूवादी संगठन ने जिस तरह से कोतवाली में हंगामा खड़ा किया गया है, वह पूरी तरह से निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि इस घटना पर कुछ लोग शहर की शांति व्यवस्था को खराब करने में लगे हुए हैं, जबकि पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने एसएसपी से कहा कि जो भी लोग सोशल मीडिया या धरना प्रदर्शन के माध्यम से इस मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो. विधायक सुमित हृदयेश ने पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की है.

इसके साथ ही विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता कह रहे है कि देश की हिंदू खतरे में है, लेकिन वो उन प्रदर्शनकारियों के पूछना चाहते है कि जिस देश का राष्ट्रपति हिंदू और प्रधानमंत्री हिंदू या तक की राज्य का सीएम भी हिंदू हो अगर इसके बाद भी हिंदू खतरे में है तो पहला विषय यहीं है कि क्या ये सरकार सही काम कर रही है. लेकिन जब उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या हुई तो तब इन संगठनों ने एक भी आवाज नहीं उठाई. तब हिंदू खतरे में नहीं था.

विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया कि जब इस संगठनों को अपना राजनीतिक एजेडा पूरा करना होता है, तब ये इस तरह के मुद्दे उठाते है और समाज में दरार पैदा करने का काम करते है. वहीं इस पूरे मामले में एसपी ने कहा कि पुलिस की टीम लापता लड़कियों को ढूंढने के लिए लगी हुई है. जल्द ही लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि बनफूलपूरा थाना क्षेत्र से 13 और 15 साल की दो नाबालिग लड़कियों बीती 19 जून से लापता है. परिजनों ने घर से पास ही रहने वाले विशेष समुदाय के नाबालिग लड़के पर दोनों लड़कियों को भगाने के आरोप लगाया है. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन पुलिस को अभीतक कोई कामयाबी नहीं मिली है.

पढ़ें---

Last Updated : Jun 25, 2024, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.