ETV Bharat / state

2024 के चुनाव में विपक्षी दल दवाब में रहे, इसके लिये भाजपा ईडी का ले रही सहारा, सीएम हेमंत सोरेन मजबूती से लड़ रहे लड़ाई- प्रदीप यादव

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2024, 5:41 PM IST

MLA Pradeep Yadav targeted BJP. दुमका में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव में विपक्ष मुखर ना हो इसके लिए भाजपा ईडी का सहारा ले रही है.

Congress MLA Pradeep Yadav in Dumka targeted BJP and central government
दुमका में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना

दुमकाः कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी-सीबीआई की कार्रवाई देखने को मिलेगी, क्योंकि ईडी केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है. विपक्षी दलों के नेता चुनाव में अपनी बात बेहतर ढंग से नहीं रख सके, वे दबाव में रहें, मुखर न हो पाएं. इसके साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध न कर सकें, इसके लिए उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई की जा रही है. विधायक प्रदीप यादव मंगलवार को एक केस की तारीख पर दुमका आए थे और स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह तमाम बातें उन्होंने कही हैं.

मजबूती के साथ ईडी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनः गोड्डा जिले के पौड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी बड़ी मजबूती और ईमानदारी से के साथ ईडी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके लिए वे शाबाशी के पात्र हैं. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जड़े हिल गई हैं और अब वे ईडी के माध्यम से विपक्षी दलों के नेताओं को शिकंजे में लेने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वे इसी में उलझे रहें और आवाज ना उठाएं.

राम मंदिर उद्घाटन को भाजपा बना रही चुनावी मुद्दा- प्रदीप यादवः कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राम हमारे आराध्य हैं, वे पूजनीय हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसका देश-विदेश सभी जगह स्वागत हुआ. लेकिन भाजपा इसका राजनीतिकरण करना चाहती है, जो अनुचित है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इसी पर सवार होकर चुनावी वैतरणी को पार करना चाहते हैं पर जनता सभी बातों को समझती है और आने वाले चुनाव में वह इसका जवाब देगी. प्रदीप यादव ने कहा कि 2019 के चुनाव में पुलवामा की घटना मुद्दा बना था और इस बार भाजपा राम मंदिर को मुद्दा बनाएगी.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा से लोकसभा चुनाव में होगा फायदा- प्रदीप यादवः विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राहुल गांधी न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में भी उनका आगमन होना है. हमारा प्रयास रहेगा कि गांव गांव के लोगों से उनकी मुलाकात कराएंगे, जिन्हें मोदी सरकार में न्याय नहीं मिला. हमारे नेता उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वैसे तो यह राहुल गांधी की यह यात्रा राजनीति से प्रेरित नहीं है पर लोगों को अगर न्याय मिलेगा, जनता को मोदी सरकार की नीतियों की सच्चाई पता चलेगा तो निश्चित रूप से इसका लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A के दलों को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में फूंका गया असम के सीएम का पुतला, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का आरोप- असम के सीएम ने गुंडों से करवाया कांग्रेसियों पर हमला

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दलों की बैठक, प्रदीप यादव ने कहा- हेमंत सीएम हैं और वही रहेंगे

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना

दुमकाः कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी-सीबीआई की कार्रवाई देखने को मिलेगी, क्योंकि ईडी केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है. विपक्षी दलों के नेता चुनाव में अपनी बात बेहतर ढंग से नहीं रख सके, वे दबाव में रहें, मुखर न हो पाएं. इसके साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध न कर सकें, इसके लिए उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई की जा रही है. विधायक प्रदीप यादव मंगलवार को एक केस की तारीख पर दुमका आए थे और स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह तमाम बातें उन्होंने कही हैं.

मजबूती के साथ ईडी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनः गोड्डा जिले के पौड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी बड़ी मजबूती और ईमानदारी से के साथ ईडी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके लिए वे शाबाशी के पात्र हैं. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जड़े हिल गई हैं और अब वे ईडी के माध्यम से विपक्षी दलों के नेताओं को शिकंजे में लेने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वे इसी में उलझे रहें और आवाज ना उठाएं.

राम मंदिर उद्घाटन को भाजपा बना रही चुनावी मुद्दा- प्रदीप यादवः कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राम हमारे आराध्य हैं, वे पूजनीय हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसका देश-विदेश सभी जगह स्वागत हुआ. लेकिन भाजपा इसका राजनीतिकरण करना चाहती है, जो अनुचित है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इसी पर सवार होकर चुनावी वैतरणी को पार करना चाहते हैं पर जनता सभी बातों को समझती है और आने वाले चुनाव में वह इसका जवाब देगी. प्रदीप यादव ने कहा कि 2019 के चुनाव में पुलवामा की घटना मुद्दा बना था और इस बार भाजपा राम मंदिर को मुद्दा बनाएगी.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा से लोकसभा चुनाव में होगा फायदा- प्रदीप यादवः विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राहुल गांधी न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में भी उनका आगमन होना है. हमारा प्रयास रहेगा कि गांव गांव के लोगों से उनकी मुलाकात कराएंगे, जिन्हें मोदी सरकार में न्याय नहीं मिला. हमारे नेता उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वैसे तो यह राहुल गांधी की यह यात्रा राजनीति से प्रेरित नहीं है पर लोगों को अगर न्याय मिलेगा, जनता को मोदी सरकार की नीतियों की सच्चाई पता चलेगा तो निश्चित रूप से इसका लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A के दलों को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में फूंका गया असम के सीएम का पुतला, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का आरोप- असम के सीएम ने गुंडों से करवाया कांग्रेसियों पर हमला

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दलों की बैठक, प्रदीप यादव ने कहा- हेमंत सीएम हैं और वही रहेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.