चंडीगढ़: मंगलवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र स्टार्ट हो रहा है. इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में विपक्ष अपनी तरफ से सरकार को घेरने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. अच्छे से रणनीति बनाई जा रही है ताकि सरकार को घेरा जा सके. इसी सिलसिले में सोमवार को हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकारी निवास पर हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सरकार को विधानसभा में घेरने की रणनीति बनाई गई.
"रण" की तैयारी : सोमवार को बिजनेस एडवाइज़री कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में अपने आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुला ली. बैठक के दौरान विधानसभा में बजट सत्र की तैयारी को लेकर चर्चा की गई और सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर मंथन किया गया. इसके अलावा ये भी तय किया गया कि विधायक सदन में क्या मुद्दे उठाएंगे. बैठक के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि विधायकों के साथ विधानसभा में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई है. 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 23 फरवरी को बजट आना है, ऐसे में उससे पहले 22 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. हरियाणा में बढ़ती बेरोज़गारी, कानून व्यवस्था को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाया जाएगा.
शांति से निकले समाधान : वहीं किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों के मुद्दे का शांति से कोई समाधान सरकार को निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही ऐलान कर रखा कि सत्ता में आने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी और किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : 20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र, सरकार सत्र के दौरान ला सकती है ये विधेयक