डूंगरपुर. कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने जिले में पानी व बिजली संकट सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोला. विधायक घोघरा ने कलेक्ट्रेट पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता की समस्या नहीं दिख रही. यह गूंगी और बहरी सरकार है. विधायक ने एडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 8 दिन में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है. सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
विधायक घोघरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर विधायक ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिले में शहर से लेकर गांवों तक पानी का संकट है. आमजन को नहाना धोना तो दूर पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा, जो लोग सक्षम हैं, वो एक - एक हजार रुपए देकर टैंकर मंगवा रहे हैं, लेकिन गरीब लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. आमजन के साथ मवेशियों को भी चारा पानी उपलब्ध नहीं है.
बिजली आपूर्ति भी खस्ताहाल: विधायक ने कहा कि पानी के साथ साथ बिजली के भी हालात खराब हैं. शहर से लेकर गांवों तक बिजली काटी जा रही है. गांवों में तो दिन में बिजली नसीब ही नहीं है. रात को 9 बजे बाद बिजली आती है.
महात्मा गांधी स्कूल बंद करने की निंदा: विधायक घोघरा ने कांग्रेस सरकार के समय खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को वर्तमान सरकार पर बंद करवाने की तैयारी करने का आरोप लगाया और इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि जनता परेशान हैं, लेकिन प्रदेश की गूंगी, बहरी और पर्ची वाली सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. प्रदर्शन के बाद विधायक ने एडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 8 दिन में पानी और बिजली की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है. वहीं सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.