रायपुर/दुर्ग: भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत खराब होने के बाद उनको रायपुर में एडमिट कराय गया है. बलौदाबाजार आगजनी केस में जेल में बंद कांग्रेस विधायक की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है. विधायक देवेंद्र यादव को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव को हार्निया की समस्या है. डीकेएस अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उनकी सर्जरी करनी होगी. फिलहाल सारे रिपोर्ट की जांच की जा रही है.
विधायक देवेंद्र यादव की बिगड़ी तबीयत: डीकेएस अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक जेल में बंद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत खराब होने पर चार दिन पहले उन्हें डीकेएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. विधायक देवेंद्र यादव को हर्निया और हाइड्रोसील जैसी समस्या है. अस्पताल की ओर से कई तरह के टेस्ट भी किए गए हैं. डीकेएस प्रबंधन ऑपरेशन करने की तैयारी में है. मेकाहारा के मेडिसिन विभाग से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद उनका ऑपरेशन किया जाएगा.
4 दिन पहले जेल में बंद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. विधायक को हाइड्रोसील और हर्निया हो गया है. डीकेएस अस्पताल प्रबंधन ने सर्जरी के लिए जेल प्रबंधन से अनुमति ले ली गई है. - अमित शांडिल्य, सेंट्रल जेल अधीक्षक
मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली है. जल्द ही विधायक जी का ऑपरेशन होगा. डॉक्टर ने उनको सर्जरी की सलाह दी है. आज या कल डॉक्टर सर्जरी कर सकते हैं. जेल में रहने के चलते उनकी दिक्कत और बढ़ गई. - नीरज पाल, महापौर, भिलाई नगर निगम
17 अगस्त 2024 से जेल में हैं विधायक: बलौदा बाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त 2024 को भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ाई गई. वे रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है. जेल में बंद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव से इस दौरान मिलने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब सहित कई कांग्रेस के बड़े नेता जेल में मुलाकात करने पहुंचे थे.