कोटा : पूर्व मंत्री अशोक चांदना का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों का तेल में निकाल देंगे. पूरे 5 साल का रिकॉर्ड हम रखेंगे और पूरा हिसाब-किताब इन लोगों के साथ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सत्ता में जब कांग्रेस आएगी तो इन लोगों को खून के आंसू रुलाया जाएगा.
अशोक चांदना बुधवार को निकाली गई किसान न्याय यात्रा में मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है, केवल सच बोलो. सच विचलित हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता है. एक सच्चे कांग्रेसी कार्यकर्ता को कभी भी नेस्तनाबूद नहीं कर सकते हैं."मैं इन अधिकारियों को भी कहना चाहता हूं, क्योंकि आजकल कोटा-बूंदी में व्यक्ति घूम रहे हैं. यह पुलिस तंत्र को अपने हाथ में रखते हैं. पुलिस प्रशासन को कहना चाहता हूं कि किसी गलतफहमी में मत रहना. 3 साल बाद यह पर्ची सरकार चली जाएगी. फिर आपके आका आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे. लोगों के इशारे पर किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता पर अगर कोई अत्याचार करेगा तो उसका तेल निकाल दिया जाएगा.
5 साल की रिकॉर्डिंग चालू : चांदना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे 5 साल की रिकॉर्डिंग चालू है. आप भी रिकॉर्ड रखना, जो कार्यकर्ता पर अत्याचार करता है, उसको अगर खून के आंसू नहीं रुलाया तो मेरा नाम अशोक चांदना नहीं. ये लोग अपनी नौकरी करें, जनता को न्याय दें, जबकि ऐसा नहीं कर रहे हैं. मंच पर इस दौरान पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल व कांग्रेस देहात अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.