ETV Bharat / state

बिजली फ्यूल सरचार्ज पर भड़के कांग्रेस विधायक, बोले- लोगों की जेब पर डाका डाल रही हरियाणा सरकार - CONGRESS MLA ASHOK ARORA

Congress MLA Ashok Arora: कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने बिजली फ्यूल सरचार्ज को लोगों की जेब पर डाका बताया.

Congress MLA Ashok Arora
Congress MLA Ashok Arora (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2025, 7:29 AM IST

कुरुक्षेत्र: थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने बिजली फ्यूल सरचार्ज को लोगों की जेब पर डाका बताया. दरअसल हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका देते हुए बिजली फ्यूल सरचार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है. इस मुद्दे पर अब राजनीति तेज हो गई है. थानेसर विधानसभा से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.

बिजली फ्यूल सरचार्ज पर अशोक अरोड़ा की प्रतिक्रिया: कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने बिजली फ्यूल सरचार्ज को लोगों की जेब पर डाका बताया और कहा कि सरकार अनाप शनाप टैक्स लगाकर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले भाजपा ने कलेक्टर रेट बढ़ाए. अब बिजली में FSA के नाम से 47 पैसे प्रति यूनिट उपभोक्ता के नाम पर बोझ डाल दिया है.

बिजली फ्यूल सरचार्ज पर भड़के कांग्रेस विधायक (Etv Bharat)

हरियाणा विधासनभा में उठाएंगे मुद्दा: अशोक अरोड़ा ने कहा कि फरवरी में होने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र में मुद्दों को लेकर जोर-जोर से उठाया जाएगा. जनता से जुड़ी हुई हर आवाज विधानसभा के मुद्दे में उठाई जाएगी.

भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट पर क्या बोले अशोक अरोड़ा? हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट पर विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि जब सरकार को ये पता है, तो सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उनको बर्खास्त करना चाहिए. इसे साबित हो गया है कि सरकार के भ्रष्टाचार के दावों की पोल खुल रही है.

'जल्द होगा नेता प्रतिपक्ष का ऐलान': जब उनसे पूछा गया कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने किस प्रकार की तैयारी की है और क्या बिना संगठन के चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा किया कि जल्दी पार्टी का संगठन भी बनेगा और नेता प्रतिपक्ष भी जल्द मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका, बढ़ेंगी बिजली दरें, 200 से अधिक यूनिट होने पर लगेगा FSA - HARYANA ELECTRICITY RATES INCREASE

कुरुक्षेत्र: थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने बिजली फ्यूल सरचार्ज को लोगों की जेब पर डाका बताया. दरअसल हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका देते हुए बिजली फ्यूल सरचार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है. इस मुद्दे पर अब राजनीति तेज हो गई है. थानेसर विधानसभा से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.

बिजली फ्यूल सरचार्ज पर अशोक अरोड़ा की प्रतिक्रिया: कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने बिजली फ्यूल सरचार्ज को लोगों की जेब पर डाका बताया और कहा कि सरकार अनाप शनाप टैक्स लगाकर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले भाजपा ने कलेक्टर रेट बढ़ाए. अब बिजली में FSA के नाम से 47 पैसे प्रति यूनिट उपभोक्ता के नाम पर बोझ डाल दिया है.

बिजली फ्यूल सरचार्ज पर भड़के कांग्रेस विधायक (Etv Bharat)

हरियाणा विधासनभा में उठाएंगे मुद्दा: अशोक अरोड़ा ने कहा कि फरवरी में होने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र में मुद्दों को लेकर जोर-जोर से उठाया जाएगा. जनता से जुड़ी हुई हर आवाज विधानसभा के मुद्दे में उठाई जाएगी.

भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट पर क्या बोले अशोक अरोड़ा? हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट पर विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि जब सरकार को ये पता है, तो सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उनको बर्खास्त करना चाहिए. इसे साबित हो गया है कि सरकार के भ्रष्टाचार के दावों की पोल खुल रही है.

'जल्द होगा नेता प्रतिपक्ष का ऐलान': जब उनसे पूछा गया कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने किस प्रकार की तैयारी की है और क्या बिना संगठन के चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा किया कि जल्दी पार्टी का संगठन भी बनेगा और नेता प्रतिपक्ष भी जल्द मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका, बढ़ेंगी बिजली दरें, 200 से अधिक यूनिट होने पर लगेगा FSA - HARYANA ELECTRICITY RATES INCREASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.