ETV Bharat / state

"जनता की मांग पर CM सुक्खू की पत्नी को मिला है टिकट, वह हैं सशक्त उम्मीदवार" - Rajesh Dharmani attack on BJP

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 5:51 PM IST

Rajesh Dharmani attack on BJP: हमीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने तीनों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा जनता सत्ता पक्ष के साथ चलकर मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करेगी.

Rajesh Dharmani, Congress Minister
राजेश धर्माणी, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat)

राजेश धर्माणी, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat)

हमीरपुर: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश में हो रहे तीनों उपचुनावों में जीत का दावा किया है. धर्माणी ने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोग सत्ता पक्ष के उम्मीदवारों को चुनेंगे.

हमीरपुर की बुद्धिमान जनता भी सत्ता पक्ष के साथ चलकर मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करेगी. उन्होंने कहा आने वाले साढ़े तीन सालों में लोगों ने अपने क्षेत्र के लिए सरकार का लाभ उठाना है इसलिए लोग सत्ता पक्ष कांग्रेस सरकार के साथ चलेंगे. कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि टिकट के लिए हर कार्यकर्ता मांग करता है लेकिन टिकट केवल एक ही व्यक्ति को मिलता है.

राजेश धर्माणी ने कहा देहरा में डॉ. राजेश को भी हाईकमान ने पिछली दफा टिकट दिया था. उस समय डॉ. राजेश के साथ बाकी सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव को लेकर डट गए थे. उन्होंने कहा कांग्रेस ने इस बार लोगों की मांग पर सशक्त उम्मीदवार मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है.

मंत्री ने कहा हमीरपुर की जनता ने निर्दलीय विधायक को जीता कर विधानसभा में भेजा था लेकिन हमीरपुर में छह माह बाद विधायक गलत लोगों के हाथों में फंसकर गलत राजनीति करने लग पड़े और यहां की सीट खाली हो गई.

बीजेपी का षड्ंयत्र कांग्रेस सरकार को गिराने का था. यह लोट्स ऑपरेशन नहीं था बल्कि यह नड्डा ऑपरेशन था जिसमें सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी कमजोर करने करने का षड्ंयत्र रचा गया था. राजेश धर्माणी ने कहा यह बातें बीजेपी से ही निकल कर आ रही हैं.

वहीं, उन्होंने तीनों निर्दलीय विधायकों को लेकर कहा कि भाजपा के बिछाए जाल में यह तीन विधायक फंस चुके हैं. अब चुनावों में जनता इन्हें सबक सिखाएगी. कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि जेईई व नीट की परीक्षाओं में हो रही धांधली बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में हुई धांधली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, FIR दर्ज, आरोपी फरार

राजेश धर्माणी, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat)

हमीरपुर: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश में हो रहे तीनों उपचुनावों में जीत का दावा किया है. धर्माणी ने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोग सत्ता पक्ष के उम्मीदवारों को चुनेंगे.

हमीरपुर की बुद्धिमान जनता भी सत्ता पक्ष के साथ चलकर मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करेगी. उन्होंने कहा आने वाले साढ़े तीन सालों में लोगों ने अपने क्षेत्र के लिए सरकार का लाभ उठाना है इसलिए लोग सत्ता पक्ष कांग्रेस सरकार के साथ चलेंगे. कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि टिकट के लिए हर कार्यकर्ता मांग करता है लेकिन टिकट केवल एक ही व्यक्ति को मिलता है.

राजेश धर्माणी ने कहा देहरा में डॉ. राजेश को भी हाईकमान ने पिछली दफा टिकट दिया था. उस समय डॉ. राजेश के साथ बाकी सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव को लेकर डट गए थे. उन्होंने कहा कांग्रेस ने इस बार लोगों की मांग पर सशक्त उम्मीदवार मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है.

मंत्री ने कहा हमीरपुर की जनता ने निर्दलीय विधायक को जीता कर विधानसभा में भेजा था लेकिन हमीरपुर में छह माह बाद विधायक गलत लोगों के हाथों में फंसकर गलत राजनीति करने लग पड़े और यहां की सीट खाली हो गई.

बीजेपी का षड्ंयत्र कांग्रेस सरकार को गिराने का था. यह लोट्स ऑपरेशन नहीं था बल्कि यह नड्डा ऑपरेशन था जिसमें सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी कमजोर करने करने का षड्ंयत्र रचा गया था. राजेश धर्माणी ने कहा यह बातें बीजेपी से ही निकल कर आ रही हैं.

वहीं, उन्होंने तीनों निर्दलीय विधायकों को लेकर कहा कि भाजपा के बिछाए जाल में यह तीन विधायक फंस चुके हैं. अब चुनावों में जनता इन्हें सबक सिखाएगी. कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि जेईई व नीट की परीक्षाओं में हो रही धांधली बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में हुई धांधली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, FIR दर्ज, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.