ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की बैठक, कार्यकर्ताओं ने सौंपे आवेदन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 5:37 PM IST

सवाईमाधोपुर टोंक लोकसभा सीट प्रभारी महेश शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की. इस दौरान चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन और बायोडाटा सौंपे.

Congress meeting for LS election
लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक

सवाई माधोपुर. सिविल लाइन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनावों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें सवाई माधोपुर टोंक लोकसभा प्रभारी महेश शर्मा उपस्थित हुए. इसमें उम्मीदवारों ने अपने आवेदन और बायोडाटा सौंपे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच नोंकझोंक हुई.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय पर आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर एक मीटिंग आयोजित हुई. महेश शर्मा के कांग्रेस कार्यालय पहुंचने के बाद मीटिंग शुरू हुई जिसमें लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की कुछ देर नोंकझोक भी चली. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन पत्र और बायोडाटा सौंपे.

पढ़ें: चुनाव के मद्देनजर 25 जनवरी से कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन

मीटिंग के दौरान महेश शर्मा ने कहा कि आज यहां पर लोकसभा चुनाव को लेकर मीटिंग आयोजित की गई जिसमें चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने आवेदन और बायोडाटा सौंपे और मीटिंग में कई विचारों पर भी मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सबसे बड़ा चेहरा राहुल गांधी और खड़गे जी का है. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव में बंपर जीत नहीं हुई है.

पढ़ें: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए भारत जैसे देश में कोई जगह नहीं, इस विचार को छोड़ देना चाहिए : खरगे

उन्होंने कहा कि अगर आप वोटों का अंतर देखेंगे, तो उनसे ज्यादा जीत कांग्रेस पार्टी की हुई है. कांग्रेस पार्टी ने चारों राज्य में 10 लाख वोट ज्यादा हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में जो वादे किए थे, उनको वह पूरा नहीं कर पाई. कांग्रेस सरकार ने जो जनहित में काम किए हैं, उनको लोगों के बीच में लेकर जाएंगे. साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो जनहित में काम किए हैं अच्छा होता जो भाजपा की सरकार उनको आगे बढ़ाती. लेकिन भाजपा की सरकार ने उनको बंद करने का काम कर रही है. इसको पब्लिक के बीच में लेकर जाएंगे.

सवाई माधोपुर. सिविल लाइन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनावों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें सवाई माधोपुर टोंक लोकसभा प्रभारी महेश शर्मा उपस्थित हुए. इसमें उम्मीदवारों ने अपने आवेदन और बायोडाटा सौंपे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच नोंकझोंक हुई.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय पर आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर एक मीटिंग आयोजित हुई. महेश शर्मा के कांग्रेस कार्यालय पहुंचने के बाद मीटिंग शुरू हुई जिसमें लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की कुछ देर नोंकझोक भी चली. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन पत्र और बायोडाटा सौंपे.

पढ़ें: चुनाव के मद्देनजर 25 जनवरी से कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन

मीटिंग के दौरान महेश शर्मा ने कहा कि आज यहां पर लोकसभा चुनाव को लेकर मीटिंग आयोजित की गई जिसमें चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने आवेदन और बायोडाटा सौंपे और मीटिंग में कई विचारों पर भी मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सबसे बड़ा चेहरा राहुल गांधी और खड़गे जी का है. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव में बंपर जीत नहीं हुई है.

पढ़ें: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए भारत जैसे देश में कोई जगह नहीं, इस विचार को छोड़ देना चाहिए : खरगे

उन्होंने कहा कि अगर आप वोटों का अंतर देखेंगे, तो उनसे ज्यादा जीत कांग्रेस पार्टी की हुई है. कांग्रेस पार्टी ने चारों राज्य में 10 लाख वोट ज्यादा हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में जो वादे किए थे, उनको वह पूरा नहीं कर पाई. कांग्रेस सरकार ने जो जनहित में काम किए हैं, उनको लोगों के बीच में लेकर जाएंगे. साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो जनहित में काम किए हैं अच्छा होता जो भाजपा की सरकार उनको आगे बढ़ाती. लेकिन भाजपा की सरकार ने उनको बंद करने का काम कर रही है. इसको पब्लिक के बीच में लेकर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.