ETV Bharat / state

नेतृत्व संगम शिविर: मार्शल आर्ट की यूनिफॉर्म में नजर आए राहुल गांधी, स्कूली बच्चियों को सिखाए दांव-पेच - CONGRESS LEADERSHIP SANGAM CAMP

जयपुर के खेड़ापति बालाजी आश्रम में चल रहे नेतृत्व संगम शिविर में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए राहुल गांधी.

राहुल गांधी मार्शल आर्ट की ड्रेस में नजर आए
राहुल गांधी मार्शल आर्ट की ड्रेस में नजर आए (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 7:01 PM IST

जयपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को जयपुर जिले के सामोद स्थित खेड़ापति बालाजी आश्रम में चल रहे कांग्रेस के नेतृत्व संगम शिविर में पहुंचे. यहां पर राहुल गांधी मार्शल आर्ट की ड्रेस में नजर आए और इस खेल में दो-दो हाथ भी आजमाए. उन्होंने स्कूली बच्चियों को मार्शल आर्ट और कराटे के दांव-पेच सिखाए और बच्चियों से संवाद भी किया.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आधिकारिक X अकाउंट से राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें वे मार्शल आर्ट की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं. कुछ अन्य लोग भी इसी यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी आज सुबह जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे थे, जहां वे ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा और मुख्य सचेतक रफीक खान सहित अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से सामोद पहुंचे, जहां उन्होंने करीब छह घंटे तक नेतृत्व संगम शिविर के विभिन्न सत्रों में शिरकत की. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे राहुल गांधी सामोद से रवाना होकर जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेताओं ने उन्हें विदाई दी.

इसे भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का स्वागत, कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में होंगे शामिल

सामोद में चल रहा है नेतृत्व संगम शिविर : दरअसल, वर्धा सेवाग्राम आश्रम की ओर से नियमित रूप से नेतृत्व संगम कैंप का आयोजन किया जाता है. इसके बाद इस तरह के शिविर विभिन्न राज्यों में भी आयोजित किए जाते हैं, जिनमें नई पीढ़ी को महात्मा गांधी और आजादी की लड़ाई के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास की भी ट्रेनिंग दी जाती है. इससे पहले राजस्थान में माउंट आबू और तिजारा में भी इस तरह के शिविर लगाए गए थे. अब 1 से 10 दिसंबर तक सामोद स्थित खेड़ापति बालाजी आश्रम में शिविर लगाया जा रहा है.

फ्लाइट लेट, वीआईपी लाउंज में किया इंतजार : राहुल गांधी फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. आमतौर पर यह फ्लाइट 5:25 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होती है, लेकिन आज यह फ्लाइट कुछ देरी से करीब 6 बजे रवाना हुई. इस बीच राहुल गांधी ने वीआईपी लाउंज में बैठकर इंतजार किया.

जयपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को जयपुर जिले के सामोद स्थित खेड़ापति बालाजी आश्रम में चल रहे कांग्रेस के नेतृत्व संगम शिविर में पहुंचे. यहां पर राहुल गांधी मार्शल आर्ट की ड्रेस में नजर आए और इस खेल में दो-दो हाथ भी आजमाए. उन्होंने स्कूली बच्चियों को मार्शल आर्ट और कराटे के दांव-पेच सिखाए और बच्चियों से संवाद भी किया.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आधिकारिक X अकाउंट से राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें वे मार्शल आर्ट की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं. कुछ अन्य लोग भी इसी यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी आज सुबह जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे थे, जहां वे ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा और मुख्य सचेतक रफीक खान सहित अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से सामोद पहुंचे, जहां उन्होंने करीब छह घंटे तक नेतृत्व संगम शिविर के विभिन्न सत्रों में शिरकत की. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे राहुल गांधी सामोद से रवाना होकर जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेताओं ने उन्हें विदाई दी.

इसे भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का स्वागत, कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में होंगे शामिल

सामोद में चल रहा है नेतृत्व संगम शिविर : दरअसल, वर्धा सेवाग्राम आश्रम की ओर से नियमित रूप से नेतृत्व संगम कैंप का आयोजन किया जाता है. इसके बाद इस तरह के शिविर विभिन्न राज्यों में भी आयोजित किए जाते हैं, जिनमें नई पीढ़ी को महात्मा गांधी और आजादी की लड़ाई के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास की भी ट्रेनिंग दी जाती है. इससे पहले राजस्थान में माउंट आबू और तिजारा में भी इस तरह के शिविर लगाए गए थे. अब 1 से 10 दिसंबर तक सामोद स्थित खेड़ापति बालाजी आश्रम में शिविर लगाया जा रहा है.

फ्लाइट लेट, वीआईपी लाउंज में किया इंतजार : राहुल गांधी फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. आमतौर पर यह फ्लाइट 5:25 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होती है, लेकिन आज यह फ्लाइट कुछ देरी से करीब 6 बजे रवाना हुई. इस बीच राहुल गांधी ने वीआईपी लाउंज में बैठकर इंतजार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.