ETV Bharat / state

करण सिंह उचियारड़ा की नामांकन सभा में एक मंच पर नजर आई पूरी कांग्रेस - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Karan Singh Uchiyarda Nomination, मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा की नामांकन सभा में कांग्रेस एकजुट नजर आई. एक ही मंच पर गहलोत-पायलट, डोटासरा और रंधावा सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 7:50 PM IST

करण सिंह उचियारड़ा की नामांकन सभा

जोधपुर. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के पक्ष में आयोजित नामांकन सभा में कांग्रेस की एकजुटता नजर आई. विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार एक ही मंच पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष टीमाराम जूली एक साथ नजर आए. सभी ने कहा कि हम सबने मिलकर करण सिंह को मैदान में उतारा है. पूरी कांग्रेस को एकजुट होकर इनका साथ देना है और चुनाव जीताकर दिल्ली भेजना है.

मेरे भाई को वापस शेखावाटी भेज दो : सभा में प्रत्याशी उचियारड़ा ने मारवाड़ी में भाषण दिया, जिसके सभी नेता मुरीद हो गए. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यहां तक कह दिया कि भाषण में तो फटकारे मैं देता हूं, लेकिन इस बार करण सिंह ने मुझे पीछे छोड़ दिया. डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत मेरे शेखावाटी के भाई हैं. उन्हें वापस शेखावाटी भेज हें, वहां बहुत सारे काम हैं. वो मेरे जिले के रहने वाले हैं. करण सिंह ने उनकी पोल खोल कर रख दी है, इसलिए मेरे भाई को वापस शेखावाटी भेज दो.

पढ़ें. सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- जनता सबक सिखाएगी

पुरानी बातें भूलकर कांग्रेस को चुनाव जीताना : डोटासरा ने कहा कि हारना तो बाड़मेर और बीकानेर वाले मंत्री को भी पड़ेगा. पूर्व सीएम सचिन पायलट ने कहा कि करण सिंह का चयन हम सबने मिलकर किया है. बहुत सोच समझकर उम्मीदवार का चयन किया गया है. यहां कार्यकर्ताओं में जो उर्जा है, इससे लग रहा है कि कांग्रेस जोधपुर में इतिहास रचने जा रही है. आज आचार संहिता के बीच कांग्रेस के खाते सीज कर दिए गए हैं. इस बार हवा बदल रही है, इसलिए सबको पुरानी बातें भूलकर कांग्रेस को चुनाव जीताना है.

गहलोत बोले- मेरे पहले चुनाव जैसी सभा : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज जो उत्साह यहां नजर आ रहा है, ऐसा ही उत्साह था जब उन्होंने पहला चुनाव लोकसभा का लड़ा था. आज वही दृश्य देखने को मिल रहा है. गहलोत ने कहा कि हम सबने मिलकर एक मजबूत उम्मीदवार आपको दिया है. इन्होंने जो भी कहा है दिल से कहा है. ऐसे आदमी का साथ देकर जीताना है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा वाले 400 पार की बात करते हैं, लेकिन हकीकत में ये 200 तक नहीं पहुंच पाएंगे. अगर 400 पार जाओगे तो क्यों कांग्रेस के खाते सीज कर रहे हो? जब मनमोहन सरकार थी तो पानी पर खर्च होने वाली राशि में 90 फीसदी केंद्र देता था, मोदी राज में सिर्फ 45 फीसदी दिया जा रहा है. जलशक्ति मंत्री जोधपुर से हैं फिर भी ये राशि नहीं बढ़ा पाए. चिरंजीवी योजना बंद कर दी गई, जल्द मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इनका लक्ष्य है कि 400 सीट का सपना पूरा हुआ तो संविधान बदल देंगे.

पढ़ें. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह ने पांचवीं बार किया नामांकन

भीड़ देख करण सिंह हुए उत्साहित : कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि "वो गांव-गाव जा रहे हैं. वहां लोगों से पूछ रहे हैं कि सांसद के मार्फत गांव में कोई काम हुआ? हां सुनने को बहुत कम मिल रहा है. गांवों में घोषणा कर सांसद भूल गए. उचियारड़ा ने कहा कि 10 साल तक शेखावत को मौका दिया है, एक बार मुझे भी मोका देकर देख लो. मेरी उम्र 55 साल की हो गई है, हार गया तो अगली बार टिकट नहीं मिलेगा. ऐसा हुआ तो राजनीति में बिना चुनाव जीते ही कुंवारा मरना पड़ेगा". सभा में कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व विधायक, मंत्री सहित अन्य नेता शामिल हुए.

करण सिंह उचियारड़ा की नामांकन सभा

जोधपुर. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के पक्ष में आयोजित नामांकन सभा में कांग्रेस की एकजुटता नजर आई. विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार एक ही मंच पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष टीमाराम जूली एक साथ नजर आए. सभी ने कहा कि हम सबने मिलकर करण सिंह को मैदान में उतारा है. पूरी कांग्रेस को एकजुट होकर इनका साथ देना है और चुनाव जीताकर दिल्ली भेजना है.

मेरे भाई को वापस शेखावाटी भेज दो : सभा में प्रत्याशी उचियारड़ा ने मारवाड़ी में भाषण दिया, जिसके सभी नेता मुरीद हो गए. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यहां तक कह दिया कि भाषण में तो फटकारे मैं देता हूं, लेकिन इस बार करण सिंह ने मुझे पीछे छोड़ दिया. डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत मेरे शेखावाटी के भाई हैं. उन्हें वापस शेखावाटी भेज हें, वहां बहुत सारे काम हैं. वो मेरे जिले के रहने वाले हैं. करण सिंह ने उनकी पोल खोल कर रख दी है, इसलिए मेरे भाई को वापस शेखावाटी भेज दो.

पढ़ें. सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- जनता सबक सिखाएगी

पुरानी बातें भूलकर कांग्रेस को चुनाव जीताना : डोटासरा ने कहा कि हारना तो बाड़मेर और बीकानेर वाले मंत्री को भी पड़ेगा. पूर्व सीएम सचिन पायलट ने कहा कि करण सिंह का चयन हम सबने मिलकर किया है. बहुत सोच समझकर उम्मीदवार का चयन किया गया है. यहां कार्यकर्ताओं में जो उर्जा है, इससे लग रहा है कि कांग्रेस जोधपुर में इतिहास रचने जा रही है. आज आचार संहिता के बीच कांग्रेस के खाते सीज कर दिए गए हैं. इस बार हवा बदल रही है, इसलिए सबको पुरानी बातें भूलकर कांग्रेस को चुनाव जीताना है.

गहलोत बोले- मेरे पहले चुनाव जैसी सभा : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज जो उत्साह यहां नजर आ रहा है, ऐसा ही उत्साह था जब उन्होंने पहला चुनाव लोकसभा का लड़ा था. आज वही दृश्य देखने को मिल रहा है. गहलोत ने कहा कि हम सबने मिलकर एक मजबूत उम्मीदवार आपको दिया है. इन्होंने जो भी कहा है दिल से कहा है. ऐसे आदमी का साथ देकर जीताना है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा वाले 400 पार की बात करते हैं, लेकिन हकीकत में ये 200 तक नहीं पहुंच पाएंगे. अगर 400 पार जाओगे तो क्यों कांग्रेस के खाते सीज कर रहे हो? जब मनमोहन सरकार थी तो पानी पर खर्च होने वाली राशि में 90 फीसदी केंद्र देता था, मोदी राज में सिर्फ 45 फीसदी दिया जा रहा है. जलशक्ति मंत्री जोधपुर से हैं फिर भी ये राशि नहीं बढ़ा पाए. चिरंजीवी योजना बंद कर दी गई, जल्द मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इनका लक्ष्य है कि 400 सीट का सपना पूरा हुआ तो संविधान बदल देंगे.

पढ़ें. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह ने पांचवीं बार किया नामांकन

भीड़ देख करण सिंह हुए उत्साहित : कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि "वो गांव-गाव जा रहे हैं. वहां लोगों से पूछ रहे हैं कि सांसद के मार्फत गांव में कोई काम हुआ? हां सुनने को बहुत कम मिल रहा है. गांवों में घोषणा कर सांसद भूल गए. उचियारड़ा ने कहा कि 10 साल तक शेखावत को मौका दिया है, एक बार मुझे भी मोका देकर देख लो. मेरी उम्र 55 साल की हो गई है, हार गया तो अगली बार टिकट नहीं मिलेगा. ऐसा हुआ तो राजनीति में बिना चुनाव जीते ही कुंवारा मरना पड़ेगा". सभा में कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व विधायक, मंत्री सहित अन्य नेता शामिल हुए.

Last Updated : Apr 2, 2024, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.