अलवर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार सुबह राजीव गांधी पार्क पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक जुबेर खान की जुबान फिसल गई. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ओर से देश में कंप्यूटराइजेशन सूचना क्रांति, दल बदल पंचायत राज संस्थाओं को अधिकार दिलाने सहित अनेक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि इनका श्रेय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जाता है.
रामगढ़ विधायक खान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत में आज कंप्यूटराइजेशन, सूचना क्रांति, दल बदल विधेयक सहित कई ऐसे कार्य है, जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ओर से किए गए. इन कार्यों के चलते भारत की आज विश्व में पैठ बनी है. वह विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है.
पढ़ें: आतंकवाद विरोधी दिवस : इस दिन हुई थी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या
जुबेर की जुबान फिसली: रामगढ़ विधायक जुबेर खान ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज के भारत को उनके द्वारा किए गए कार्यों की देन बताया. उन्होंने अति उत्साह में कहा कि जितने भी विकास कार्य हुए हैं, वह राहुल गांधी की देन है. कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अलवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सूचना क्रांति का जनक बताया और कहा कि भारत जो तरक्की कर रहा है, उसकी नींव राजीव गांधी ने रखी थी. पंचायती राज संस्थाओं को उनके अधिकार दिलाने का कार्य भी प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था.
यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम राजीव गांधी हत्याकांड के तीन दोषी श्रीलंका लौटे, 2 साल पहले हुए थे रिहा
उन्होंने भाजपा सहित अन्य नेताओं को चेतावनी दी कि चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं उनके परिवार को कोसना बंद करें, क्योंकि आज भारत में जो भी समृद्धि दिखाई दे रही है, वह गांधी और नेहरू परिवार की देन है. गांधी नेहरू परिवार की वजह से आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है.