हरिद्वार: उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य शुक्रवार 28 जून को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने उस 13 साल की लड़की के परिजनों से मुलाकात की जिसकी गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई है. यशपाल आर्य ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ ही इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला.
यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. दलित और पिछड़ों का शोषण हो रहा है. नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप और हत्याकांड में बीजेपी नेता का नाम भी सामने आया है, जिससे बीजेपी का जाल और चरित्र उजागर करता है.
बीजेपी पर साधा निशाना: इसके अलावा यशपाल आर्य ने कहा कि अभी तक किसी भी बीजेपी नेता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात तक नहीं की है, जो बड़ा निंदनीय है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया है.
महिल कांग्रेस ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव: वहीं दूसरी ओर इसी मामले को लेकर कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया. ज्योति रौतेला के मुताबिक प्रदेश में एक साल 11 महीने के अंदर करीब 1500 रेप की वारदातें हो चुकी है. अन्य जिलों के मुकाबले हरिद्वार जिले में महिला के साथ हुई अपराधों की संख्या दोगुनी है.
ज्योति रौतेला का आरोप है कि इस तरह की वारदातों में ज्यादातर बीजेपी के नेताओं की संलिप्ता पाई जाती है. ऐसा लगता है कि जैसे प्रदेश सरकार इन लोगों को संरक्षण दे रही है. जिस वजह से ऐसे लोगों के अंदर कानून का कोई डर नहीं है.
फांसी की सजा की मांग: ज्योति रौतेला ने सरकार से मांग की है कि 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले और उसकी हत्या की करने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इसके अलावा ये केस भी फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए. इस संबंध में उन्होंने एसपी सिटी को भी ज्ञापन दिया है.
ज्योति रौतेला ने कहा कि ये घटना पूरे प्रदेश के लिए शर्मिदगी की बात है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी पूर्व बीजेपी नेता आदित्य राज सैनी समेत तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में 24 जून को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे के किनारे 13 साल की लड़की की लाश मिली थी. पुलिस से मामले की जांच की तो सामने आया है कि लड़की के चार दोस्तों ने पहले 23 को उसका गैंगरेप किया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गैंगरेप के बाद जब पीड़िता मदद मांगने के लिए अपने प्रेमी अमित सैनी के पास गई तो उसने पहले लड़की के साथ रेप किया और हाईवे पर गाड़ी के आगे धक्का देकर मार दिया. अमित सैनी के माता-पिता और रिश्तेदार आदित्या राज सैनी ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया. आदित्या राज सैनी बीजेपी की नेता था. इस कांड में नाम सामने आने के बाद बीजेपी ने आदित्या राज सैनी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. ओबीसी अयोग ने भी आदित्या राज सैनी को पद से हटा दिया था.
पुलिस ने गैंगरेप के चार आरोपियों के अलावा अमित सैनी और उसकी मां को गिरफ्तार किया है, जबकि आदित्या राज सैनी समेत तीन लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पढ़ें---