गौरेला पेंड्रा मरवाही: राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान के विरोध में गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव आग की चपेट में आकर झुलस गए. आनन फानन में उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष का इलाज जारी है. वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
पुतला फूंकने के दौरान आग की चपेट में आए नेता: गुरुवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने पेण्ड्रा के दुर्गा चौक पर रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंका. पुलिस प्रशासन की ओर से कांग्रेस नेताओं को पुतला फूंकने से रोकने की कोशिश की जा रही थी. इस दौरान पुतला दहन कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव भी आग की चपेट में आ गए. समय रहते पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुलस गए. आनन-फानन में उत्तम वासुदेव को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उत्तम के दोनों पैर आग से झुलस गए हैं.
इस कारण फूंका पुतला: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया था. इसी के विरोध में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पेंड्रा में विरोध के दौरान पुतला फूंक रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आग की चपेट में आ गए. फिलहाल कांग्रेस नेता खतरे से बाहर हैं. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.