पटनाः बिहार में कांग्रेस अपने बागी विधायकों पर कार्रवाई की मुड में है. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने विधायकों पर कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा है. कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद ने भी ऐसे विधायकों पर स्पीकर से कार्रवाई की मांग की है. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि कांग्रेस के अंदर कोई असर पड़ेगा तो इसपर कहा कि जो विधायक हमारे गए हैं, उनकी कोई औकात नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
"चेयरमैन से अपील है कि ऐसे विधायकों की सदस्यता खत्म की जाए. हमारे विधायक को प्रलोभन दिया गया है. जाहिर सी बात है कि प्रलोभन मिलेगा तो कानून का ख्याल नहीं आएगा. ऐसे विधायकों का अपने इलाकों में हालत खराब होने वाली है. उनकी कोई औकात नहीं है. वे कांग्रेस के पैसे और प्रतीक पर विधायक बने हैं. इनका व्यक्तिगत तौर पर कोई औकात नहीं है." -शकील अहमद, कांग्रेस नेता
कांग्रेस से दो विधायकों ने बदला पालाः बता दें कि राजद के 4 विधायकों के साथ कांग्रेस को भी तीन विधायकों ने झटका दिया है. पूर्व मंत्री मुरारी गौतम और सिद्धार्थ कुमार ने पार्टी छोड़ दी है. मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के साथ जाकर बैठ गए. चर्चा है कि तीन विधायक और कांग्रेस छोड़ सकते हैं.
पार्टी कर रही कार्रवाईः विधायकों की टूट को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. डॉक्टर शकील अहमद ने कहा है कि जिस किसी ने पार्टी को धोखा दिया है उसे जनता माफ नहीं करेगी. बगावत करने वाले विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए हमने कार्यवाही शुरू कर दी है. जिस किसी ने पार्टी को धोखा दिया है उसकी सदस्यता जानी तय है.
'भाजपा बना रही माहौल': डॉ शकील अहमद ने कहा कि भाजपा के लोग पूरे देश में अस्थिरता का माहौल बनाना चाहते हैं. हम जनता के बीच जाएंगे और अपनी बात रखेंगे. बगावत करने वाले विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है. आगे भी जो बगावत करेंगे उनके साथ पार्टी सख्ती से पेश आएगी. बता दें कि मुरारी गौतम पिछली सरकार में मंत्री थी. सिद्धार्थ कुमार वही विधायक हैं, जिन्होंने हैदराबाद जाने से मना कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः
'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी
सरकारी शिक्षक की नौकरी छोड़ JDU उम्मीदवार को हराकर MLA बने मुरारी गौतम, बगावत कर NDA का थामा दामन