ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हरियाणा की हार का EVM पर ठीकरा फोड़ा, चुनाव आयोग पर सवाल उठाए - CONGRESS LEADER SALMAN KHURSHID

चुनाव आयोग को 99% बैटरी चार्ज होने की शिकायत, कहा, जिस तरह से नेताओं को जेल भेजा जा रहा, उससे लोकतंत्र को खतरा

सलमान खुर्शीद.
सलमान खुर्शीद. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 9:27 PM IST

फर्रुखाबादः कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. कायमगंज ब्लॉक स्थित पितौरा आवास पर पूर्व विदेश मंत्री गुरुवार को पहुंचे. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत करते हुए विरोधी पार्टियों पर तंज कसा.

सलमान खुर्शीद ने हमने चुनाव आयोग को 99% बैटरी चार्ज होने की शिकायत की है. चुनावी गणना के दौरान मशीनों की बैटरी का इतना चार्ज होना संदेह पैदा करता है. फिलहाल इसके लिए किसी को दोषी ठहरना उचित नहीं बताया. उन्होंने कहा कि सपा ने अब तक 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बाकी चार पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है.

उपचुनाव में भी लोकसभा चुनाव की तरह गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाना चाहिए. गठबंधन का नतीजा है कि जम्मू कश्मीर में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन इस मुद्दे पर नहीं हुआ है. हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार के 370 हटाने के तरीके पर असहताई और कहा कि जिस तरीके से इसे हटाया गया वह उचित नहीं था.

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद. (Video Credit; ETV Bharat)

सलमान खुर्शीद ने कहा कि जिस तरह से बड़े-बड़े नेताओं को जेल भेजा जा रहा है. वह इस बात की ओर इशारा करता है कि लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के अरविंद केजरीवाल का समान निकलवाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह न्याय संगत नहीं है.

इसे भी पढ़ें-सलमान खुर्शीद ने अयोध्या में भाजपा की हार का बताया कारण, बोले-भगवान के नाम पर की राजनीति, इसीलिए हार गए

फर्रुखाबादः कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. कायमगंज ब्लॉक स्थित पितौरा आवास पर पूर्व विदेश मंत्री गुरुवार को पहुंचे. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत करते हुए विरोधी पार्टियों पर तंज कसा.

सलमान खुर्शीद ने हमने चुनाव आयोग को 99% बैटरी चार्ज होने की शिकायत की है. चुनावी गणना के दौरान मशीनों की बैटरी का इतना चार्ज होना संदेह पैदा करता है. फिलहाल इसके लिए किसी को दोषी ठहरना उचित नहीं बताया. उन्होंने कहा कि सपा ने अब तक 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बाकी चार पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है.

उपचुनाव में भी लोकसभा चुनाव की तरह गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाना चाहिए. गठबंधन का नतीजा है कि जम्मू कश्मीर में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन इस मुद्दे पर नहीं हुआ है. हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार के 370 हटाने के तरीके पर असहताई और कहा कि जिस तरीके से इसे हटाया गया वह उचित नहीं था.

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद. (Video Credit; ETV Bharat)

सलमान खुर्शीद ने कहा कि जिस तरह से बड़े-बड़े नेताओं को जेल भेजा जा रहा है. वह इस बात की ओर इशारा करता है कि लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के अरविंद केजरीवाल का समान निकलवाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह न्याय संगत नहीं है.

इसे भी पढ़ें-सलमान खुर्शीद ने अयोध्या में भाजपा की हार का बताया कारण, बोले-भगवान के नाम पर की राजनीति, इसीलिए हार गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.